सार्वजनिक
- Legal Explainers (462)
- Resources (20)
मतदान और चुनाव
इस व्याख्या की मदद से आप भारत में मतदान कैसे कर सकते हैं और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी पा सकते हैं।
मतदान दिवस से 2 दिन पहले
मतदान के दिन से पहले 48 घंटे (2 दिन) के समय में, चुनाव से जुड़े सभी तरह के प्रचार बंद हो जाते हैं – इसे मौन काल भी कहा जाता है। यह कानून विधानसभा और लोकसभा दोनों तरह के चुनावों पर लागू होता है। कोई भी – चाहे वह आम आदमी, पत्रकार, उम्मीदवार, चुनाव एजेंट, […]
लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) क्या हैं?
लोकसभा चुनाव के माध्यम से आप संसद सदस्यों (सांसदों) का चुनाव करते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर आपके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। लोकसभा चुनावों में चुने हुए प्रतिनिधि संसद के निचले सदन (लोक सभा) में 5 साल के लिए चुने जाते है। लोकसभा चुनाव यह भी तय करते हैं कि हमारे देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। इन चुनावों में जीतने वाली पार्टी तय करती है कि वह किस व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त करेगी।
इस्लामी निकाह को समाप्त करना
कानून के तहत एक शादीशुदा मुस्लिम जोड़े को कुछ वैवाहिक दायित्वों को पूरा करना होता है जैसे कि साथ रहना और यौन संबंध बनाना।
मैनुअल स्कैवेंजर कौन होता है
खुले नाले या गड्ढे से असंक्रमित मानव अपशिष्ट को हटाने या साफ करने के लिए नियोजित किया जाता है, उसे मैनुअल स्कैवेंजर कहा जाता है।
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना
आप वैकल्पिक रूप से इसे एक निर्धारित समय अवधि के भीतर, उस अधिकारी/प्राधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं, जो अलग अलग राज्यों में भिन्न होता है।
ग्राहक का ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने का अधिकार
आपके खाते के माध्यम से होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन की एसएमएस अधिसूचना को पंजीकृत करने और प्राप्त करने का अधिकार।
बाल अपराधों का प्रारंभिक मूल्यांकन
यह एक प्रयास है जो यह जानने के लिए किया जाता है कि बच्चे अपने द्वारा किए गए अपराधों के परिणामों को सरलता से समझ सकते हैं या नहीं।
बाल अपराधों का प्रारंभिक मूल्यांकन
यह एक प्रयास है जो यह जानने के लिए किया जाता है कि बच्चे अपने द्वारा किए गए अपराधों के परिणामों को सरलता से समझ सकते हैं या नहीं।
यौन उत्पीड़न क्या है?
यौन उत्पीड़न कई तरह से हो सकता है। कानून के तहत, केवल पुरुष को ही यौन अपराध के लिए दंडित किया जा सकता है।
अदालत की अवमानना क्या है?
अदालत की अवमानना कोई भी कार्रवाई है, जो किसी अदालत के अधिकार को कम करने या अदालत की कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए की गई हो।
ईसाई कानून के तहत कौन विवाह कर सकता है?
कानून धर्म में व्यक्ति के आस्था की प्रामाणिकता को देखता है, यह निर्धारित करने के लिए कि वह ईसाई है या नहीं।
लोक सेवक
लोक सेवक तब माना जा सकता है यदि आप नगर पालिका या पंचायत जैसे स्थानीय प्राधिकरण के लिए काम कर रहे हैं और वह आपकी तनख्वा का भुगतान कर रहे हैं।
माहानिन के रूप क्या हैं?
कैरिकेचर या पुतलों के माध्यम से किसी की प्रतिष्ठा को जानबूझकर नुकसान पहुंचाना, उनके खिलाफ घृणा फैलाना या बदनाम करना कानून के खिलाफ है
स्वेच्छा से उपचार कराने आए नशा करने वाले व्यक्ति के लिए प्रतिरक्षा
कोई अन्य अपराध करने का आरोप लगाया जाता है, अगर वह नशामुक्ति के लिए चिकित्सा उपचार कराना चाहता है, तो उस पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा।
संवैधानिक उपचार का अधिकार क्या है?
नागरिकों को उसे लागू कराने का अधिकार होना चाहिए या उल्लंघन की स्थिति में अधिकारों को सुनिश्चित करने का प्रावधान भी होना चाहिए।
कानून किस पर लागू होता है?
यह संहिता सरकारी कार्यालयों सहित किसी भी उद्योग, या व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठानों में सभी कर्मचारियों और नियोक्ताओं पर लागू होती है।
उपभोक्ता कौन होता है?
उपभोक्ताओं को उनके द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली किसी भी सेवा या सामान के लिए शिकायत दर्ज करने का अधिकार है |
हिंदू विवाह कानून के तहत विवाह समाप्त करना
जब आप अपनी शादी समाप्त करते हैं, तो वैवाहिक संबंध समाप्त हो जाते हैं। लेकिन कुछ कानूनी बाध्यताएं फिर भी बनी रह सकती हैं।
आचार-संहिता (एमसीसी) कब लागू होती है?
लोकसभा चुनावों के लिए आम तौर पर आचार-संहिता तब लागू होता है जब भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव-कार्यक्रम की घोषणा की जाती है |
अशांत क्षेत्र में सेना नियंत्रण
क्षेत्र में खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है और उस क्षेत्र पर सशस्त्र बलों के नियंत्रण की आवश्यकता है, तो AFSPA के प्रावधान लागू किए जाते हैं।
चोरी क्या है?
जब कोई व्यक्ति बैमानी के इरादे से आपकी अनुमति के बिना आपकी संपत्ति ले लेता है तो उसे चोरी कहते हैं। चोरी भारत में एक अपराध है और ऐसा करने वाले व्यक्ति को 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। चोरी एक संज्ञेय (कोग्निजेबल) और गैर-जमानती अपराध है। निम्न […]
फिल्मों/चलचित्रों की सेंसरशिप
सरकार आधिकारिक तौर पर फिल्मों को सेंसर नहीं करती, केवल उन्हें प्रमाणित करती है। आम जनता के लिए फिल्में/मूवी देखने के लिए सेंसर बोर्ड को उन्हें प्रमाणित करना होता है।
आयकर क्या है?
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की आय पर लगाया जाने वाला कर है। आयकर को नियंत्रित करने वाले कानूनी प्रावधान आयकर अधिनियम, 1961 में शामिल है |
ध्वनि प्रदूषण क्या है?
जब यह एक निश्चित सीमा से ऊपर चला जाता है, तो इसे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ सार्वजनिक परेशानी के रूप में भी देखा जाता है।
न्यायालय द्वारा अकृतता की डिक्री
अमान्यता का एक निर्णय एक न्यायिक निर्णय है जो यह निर्धारित करता है कि विवाह कभी अस्तित्व में था ही नहीं।
शिकायत दर्ज करना
अगर आपकी कार्यस्थल पर ‘आंतरिक शिकायत समिति’ नहीं है तो आप उस ‘स्थानीय शिकायत समिति’ के पास जा सकते हैं जो आपके सबसे नजदीक हो।
अधिवक्ता कौन होता है?
एक अधिवक्ता वह व्यक्ति है, जो किसी न्यायिक अधिकारी के समक्ष किसी व्यक्ति के पक्ष को रखने के लिए बहस करता है।
नौकरियों के लिए आवेदन करते समय रिसर्च करें
आपके रोजगार अनुबंध की शर्तों में वे तथ्य, अधिकार, कर्तव्य, और जिम्मेदारियां शामिल होंगी जो आपसे और आपके नियोक्ता से संबंधित हैं।
14-18 के बीच किशोरों-किशोरियों को रोजगार देना
किशोरों-किशोरियों को उन स्थानों पर काम करने की अनुमति है जो जोखिम-रहित कार्य करते हैं।
वारंट के साथ गिरफ्तारी
एक गिरफ्तारी तब होती है जब किसी व्यक्ति को पुलिस द्वारा शारीरिक रूप से हिरासत में लिया जाता है।
मकान की तलाश
जब आप घर या फ्लैट की तलाश करने का निर्णय लेते हैं, तो आपको उस क्षेत्र के, जहां आप रहना चाहते हैं, किसी दलाल से संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है।
घरेलू संबंध
कानून के तहत घरेलू हिंसा से राहत पाने के लिए, आपको यह साबित करने की जरूरत है कि उत्पीड़क के साथ आपके घरेलू संबंध हैं।
राज-द्रोह का अर्थ
जब कोई भी सरकार के प्रति घृणा या असंतोष या विद्रोह करने का प्रयास करता है, तब उसने देशद्रोह का कार्य किया है।
सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन
आवेदन लिखित में होना चाहिए। इसे पोस्ट, ई-मेल या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, या व्यक्तिगत रूप से जमा किया जा सकता है।
शैक्षणिक संस्थानों में धूम्रपान
किसी भी शैक्षणिक संस्थान को ऐसे स्थान या केंद्र के रूप में परिभाषित किया जाता है जहां शिक्षा प्रदान की जाती है, और इसमें स्कूल, कॉलेज, उच्च शिक्षा के संस्थान आदि, शामिल हैं।
भारत में नागरिकता
किसी नागरिक की नागरिकता, एक विशेष देश द्वारा दी गई एक वैध कानूनी प्रस्थिति/स्टेटस है, जिसे वहां की सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस्लामी निकाह में पति द्वारा तलाक की मांग
इस्लामी निकाह में एक पुरुष होने के तहत , आप निकाह के अनुबंध को समाप्त करके अपनी पत्नी को आसानी से तलाक दे सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आपको अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े, क्योंकि, आपके पास इस्लाम के तहत निर्धारित विभिन्न तरीकों के माध्यम से निकाह के अनुबंध को समाप्त करने के […]
क्या अस्वच्छ शौचालय का निर्माण गैरकानूनी है?
स्थानीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण करना चाहिए और सभी चिन्हित शौचालयों की सूची प्रकाशित करनी चाहिए।
बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना
मोटर वाहनों को चलाने से पहले उनका पंजीकरण करना अनिवार्य है और अपने वाहन को पंजीकृत कराने के बाद, आपको एक पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।
बैंक में शिकायत दर्ज करना
शिकायत संख्या को नोट करना न भूलें और उसी नंबर का उपयोग करके आगे की कार्यवाही करें। बैंक को आपके ईमेल की स्वीकृति देनी चाहिए।
एफआईआर रजिस्ट्रेशन
यह जानने के लिए कि क्या एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता है या नहीं।छोटे अपराध में एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।
निजता पर आक्रमण कैसे एक यौन अपराध है?
कोई भी व्यक्ति तब तक किसी की निजी तस्वीरें या वीडियो को रिकॉर्ड या वितरित नहीं कर सकता, जब तक कि वे सहमति नहीं देते।
कानून क्या कहता है कि आप क्या कर सकते हैं/क्या नहीं कर सकते हैं?
ऐसा कुछ भी जो अदालतों के अधिकारियों का अपमान करता है उसे अवमानना माना जा सकता है, पर कानून में कुछ अपवाद दिए गए हैं।
ईसाई विवाह कौन करवा सकता है?
किसी फादर द्वारा किया गया कोई विवाह चर्च के उस विशेष संप्रदाय के नियमों, संस्कारों, समारोहों और रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा।
रिश्वत स्वीकार करने वाले लोक सेवक
लोक सेवकों के लिए अपने कर्तव्य को करने, किसी का पक्ष लेने या अपना कर्तव्य न करने के बदले में अपने वेतन से अधिक धन/उपहार स्वीकार करना अवैध है।
मानहानि की सजा क्या है?
लोगों के समूह या कंपनी की प्रतिष्ठा का अपमान करने के इरादे से कुछ कहते या लिखते हैं, तो अदालत आपको मानहानि के लिए दंडित कर सकती है।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को नियंत्रित करने के लिए सरकार के प्रयास
इस योजना के तहत नशा करने वालों के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्र चलाने और पात्र एजेंसियों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
संवैधानिक उपचार का अधिकार कितने प्रकार के होते हैं?
इस संदर्भ में, कोर्ट का आदेश होता है कि, रिट याचिका में जिस किसी व्यक्ति की चर्चा है उसको कोर्ट में पेश किया जाए।
मजदूरी क्या हैं?
वेतन किसी व्यक्ति को उनके काम या रोजगार के लिए दिये वेतन, भत्ते आदि सभी मौद्रिक भुगतानों को संदर्भित करता है जो एक नियोक्ता देता है |
उपभोक्ता अधिकार क्या होते हैं?
अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने हितों के मद्देनज़र आत्मविश्वास से अपने विकल्प चुन सकें।
हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक के लिए फाइलिंग
तलाक आपके जीवनसाथी से अलग होने का एक अंतिम और अपरिवर्तनीय कृत्य है। इसके बावजूद अलग होने के बाद भी कुछ चीज़ें हैं जो बनी रहती हैं।
सशस्त्र बलों के विशेष शक्तियां
सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां ) अधिनियम, 1958 (AFSPA) अशांत क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को कुछ 'विशेष शक्तियां' प्रदान करता है।
चोरी के प्रकार
चोरी के कई अन्य रूप हैं और कानून उन लोगों को दंडित करता है, जो स्थिति के आधार पर चोरी करते हैं, और साथ ही वे कौन हैं, इस पर निर्भर करते हैं।
सीबीएफसी कार्रवाई
अगर आप किसी थिएटर में आम लोगों को फिल्म/मूवी दिखाना चाहते हैं, तो आपको सर्टिफिकेट के लिए सीबीएफसी के पास आवेदन करना होगा।
कर लगाने योग्य आय की गणना
आपकी आय के आधार पर आयकर विभाग नीचे दी गई श्रेणियों के अनुसार कर लगाता है। इस तरह से की गणना की गई कुल आय को सकल कुल आय कहा जाता है।
ध्वनि प्रदूषण के लिए सजा
जनता को हानि पहुंचाता है, या उसके लिए खतरा या झुंझलाहट का कारण बनता है, तो इस प्रकार से शोर करना सार्वजनिक उपद्रव माना जाता है।
क्या इस्लामी निकाह एक संविदा (कॉन्ट्रेक्ट) है?
निकाह, इस्लामिक कानून के तहत एक संविदा (कॉन्ट्रेक्ट) होता है। निम्नलिखित शर्तों को पूरा करके यह संविदा दर्ज किया जा सकता है |
चेक काटने वाले का इरादा
यदि आपके द्वारा जारी किया गया चेक बाउंस हो गया है, तो चेक काटने वाले का इरादा मायने नहीं रखता।
न्यायालय के प्रति एक एडवोकेट का कर्तव्य
एक एडवोकेट को न्यायालयों में पेशेवर आचरण और शिष्टाचार के कुछ मानकों को बनाए रखना होता है।
14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम देना
किसी भी प्रकार के व्यवसाय में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नियुक्त करना या काम करने की अनुमति देना गैरकानूनी है।
जमानत को भलि भांति समझना
जब एक आरोपी व्यक्ति अदालत/पुलिस को आश्वासन देता है कि वह रिहा होने पर समाज से भागेगा नहीं और कोई नया अपराध नहीं करेगा, तब उसे जमानत दी जाती है ।
दोस्तों और परिवार को सूचित करना
जब आपको गिरफ्तार किया जा रहा है, तो इससे पहले कि आप हिरासत में ले लिये जाएं, आप एक व्यक्ति (दोस्त या परिवार के सदस्य) को चुन सकते हैं जिन्हें, आपकी गिरफ्तारी की खबर पुलिस को देनी होगी।
सौदेबाजी करने के कदम
आप मकान मालिक/लाइसेंसकर्ता से पहचान के प्रमाण की मांग कर सकते हैं ताकि आप संतुष्ट हो सकें कि वह मकान मालिक ही मकान का असली मालिक है, या उसके पास संपत्ति को किराए पर देने की अनुमति है।
सरकार के प्रति असंतोष
एक गतिविधि देशद्रोह तब है, जब आपकी गतिविधि के कारण लोगों के बीच सरकार के प्रति घृणा या अवमानना की अनुभूति होती है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क, केंद्र और राज्यों के लिए अलग अलग होता है। केंद्र सरकार के सार्वजनिक प्राधिकरणों के लिए यह 10 रुपये है।
पहचान प्रमाण प्राप्त करना (आईडी प्रूफ)
भारत में, अपने पहचान का प्रमाण प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, क्योंकि पहचान प्रमाण पत्र में आपका व्यक्तिगत विवरण रहता है |
चुनाव से 48 घंटे पहले शराब पर रोक
चुनाव से 48 घंटे पहले शराब पर रोक होती है। आप इसे ड्राई डे भी कह सकते हैं, क्योंकि इस समय पर शराब की बिक्री पर रोक होती है। ऐसा मतदाताओं को रिश्वत देने से रोकने के लिए किया जाता है। मतदान की तारीख से 48 घंटे पहले शराब की सभी दुकानें बंद होनी चाहिए। […]
अगर पत्नी तलाक चाहती है
निकाह के समय आपका पति निकाह के अनुबंध (कबी-नामा) के माध्यम से आपको तलाक का अधिकार सौंप सकता है तो आप उसे तलाक दे सकते हैं।
अस्वच्छ शौचालय को तोड़ना या पुननिर्माण/ संपरिवर्तित करना
जहां कहीं भी 'अस्वच्छ शौचालय' मौजूद है, तो उस जगह के अधिभोगी को ही उसे गिराना या उसका पुननिर्माण/ संपरिवर्तन करना होता है।
पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाना
70 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों को छोड़कर सभी मोटर वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
बैंकिंग लोकपाल के पास शिकायत दर्ज करना
प्रत्येक बैंक को अपने पते पर शाखा बैंकिंग लोकपाल का विवरण प्रदर्शित करना आवश्यक है जिसके अधिकार क्षेत्र में शाखा आती है।
बलपूर्वक यौन व्यवहार क्या है?
भारत में वैवाहिक बलात्कार कोई अपराध नहीं है और अगर पति ने पत्नी के साथ बलात्कार किया है तो वह पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा सकती है।
शिकायत कौन दर्ज कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है जिसने अपमानजनक टिप्पणी की है या अन्यथा न्यायपालिका के खिलाफ अवमानना की है।
अनियमित ईसाई विवाह क्या हैं?
आमतौर पर ऐसी शादियों को शुरू से ही अमान्य माना जाता है, हालांकि कानून कहता है कि अनियमितता की स्थिति में विवाह को अमान्य नहीं किया जाएगा |
लोक सेवकों को अपराध करने के लिए प्रभावित करना
आप कानून तोड़ रहे हैं अगर आप एक लोक सेवक के रूप में लोक सेवकों को प्रभावित करने के अपराध में किसी की मदद करते हैं।
आप मानहानि कैसे साबित कर सकते हैं?
आपको निम्नलिखित चीज़ें दिखानी होंगी कि जिस व्यक्ति ने आपके बारे में कुछ कहा या लिखा है, उसने एक मानहानिकारक संदेश दिया है
नशीली दवाओं/ नशीले पदार्थों के प्रयोग के लिए जमानत
ड्रग्स और पदार्थों के संबंध में किए गए अपराध प्रकृति में संज्ञेय हैं। इसके अनुसार पुलिस को गिरफ्तारी के लिए वारंट की जरूरत नहीं है।
संवैधानिक उपचार के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी पीड़ित व्यक्ति जिसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया हो, वह हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर के संवैधानिक उपचार पा कर सकता है।
न्यूनतम मजदूरी दर क्या है?
नियोक्ता को कम से कम प्रत्येक कर्मचारी को संबंधित सरकार द्वारा निर्धारित और अधिसूचित मजदूरी की न्यूनतम दर का भुगतान करना होगा |
उपभोक्ता कल्याण कोष
समग्र उद्देश्य उपभोक्ताओं के कल्याण को बढ़ावा देने और देश में उपभोक्ता आंदोलन को मज़बूत करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
यदि पति / पत्नी हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक चाहता / चाहती है
यदि इन परिस्थितियों में कानून के तहत क्रूरता, मानसिक बीमारी आदि आती है, तो आप अपनी सुनवाई के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं।
आचार-संहिता (एमसीसी) के तहत कौन-कौन आता है?
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पूर्ण या आंशिक रूप से वित्त पोषित आयोग। जैसे: विद्युत-नियामक आयोग, जल-बोर्ड, परिवहन-निगम, आदि।
सशस्त्र बलों द्वारा गोली मारने और बल का प्रयोग करने का अधिकार
यदि अधिकारियों को लगता है कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन अधिकारों का उपयोग आवश्यक है, तो वे ऐसा कर सकते हैं।
निजी सामान की चोरी
कभी-कभी,यह कानून के तहत एक अपराध है, और चोर को 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडित किया जा सकता है।
प्रमाणपत्र के बिना फिल्म दिखाना
अगर व्यक्ति नोटिस मिलने के बाद भी फिल्म दिखाता है तो उसे रोजाना ₹20,000 का जुर्माना देना होगा। अगर न्यायाधीश को लगता है तो वह इस सजा को कम कर सकता है।
इस्लामी निकाह के लिए प्रस्ताव और स्वीकृति की क्या जरूरत है?
किसी एक पक्ष द्वारा या उसकी ओर से निकाह का प्रस्ताव दिया जाना चाहिए और दूसरे पक्ष द्वारा यह प्रस्ताव स्वीकार किया जाना चाहिए ।
चेक पर हस्ताक्षर का महत्व
चेक पर हस्ताक्षर का मतलब है कि जिस व्यक्ति ने उस पर हस्ताक्षर किया है वह बैंक को अपने खाते से पैसे निकालने की अनुमति दे रहा है।
बातिल और फासीद शादियां
मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत यह कुछ शादियां है जिन्हे बातिल और फासीद माना जाता है।
वे कार्य/व्यवहार जिन्हें यौन उत्पीड़न की संज्ञा दी गई है
कानून के अनुसार यौन उत्पीड़न माना जाता है, स्पर्श करना या कोई अन्य तरीके का शारीरिक संपर्क, जो दूसरे व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता हो |
एक अधिवक्ता का अपने मुवक्किलों के प्रति कर्तव्य
ऐसे कई कर्तव्य हैं जो एक अधिवक्ता को अपने मुवक्किल के प्रति निभाने होते हैं।
बच्चे की आयु का निर्धारण
एक नियोक्ता के रूप में अगर आपको यकीन नहीं है कि बच्चे की उम्र 14 वर्ष से कम है या 14 वर्ष से अधिक है, तो बच्चे की आयु एक चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी।
जमानत देने से इनकार करना
गैर-जमानती अपराधों के लिए न्यायालय आपको जमानत देने से इनकार कर सकता है, जब आपके द्वारा किए गए अपराध का दण्ड निम्न श्रेणी में हो तो अदालत आपको जमानत देने से इन्कार कर सकता है:
किराए के एग्रीमेंट पर सौदेबाजी करना
सौदेबाजी करते समय आपको पहले उस व्यक्ति की पहचान स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए, जिसके साथ आप समझौता करने जा रहे हैं।
विल की विषय-वस्तु
आप अपनी ऐसी सभी संपत्ति काेेे किसी को भी दे सकते हैं, जिस पर आपका पूर्ण स्वामित्व हो।
साइबर सुरक्षा
उन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर सुरक्षित रहने और दुर्व्यवहार से बचने के लिए, हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में जिनका उपयोग करते हैं |
भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
भारत के संविधान के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के कारण निम्नलिखित कार्य राजद्रोह की श्रेणी में नहीं आते है |
आवेदन की प्रोसेसिंग
‘पीआईओ’ को, अावेदित सूचना प्रदान करने 30 दिन लग सकते हैं। ‘एपीआईओ’ को किया जाता है, तो सूचना 35 दिनों के अंदर जरूर प्रदान कर दी जानी चाहिए।
यदि अपना नाम बदलना हो
अपना नाम बदलने के लिए, या अपने नाम में कुछ जोड़ने या कुछ हटाने के लिए आपको नीचे दी गई चरणों का पालन करना होगा |
चुनाव से 48 घंटे पहले सभा और इंटरव्यू करना
चुनाव से 48 घंटे पहले सभा और इंटरव्यू करना मना है। मतदान से 48 घंटे पहले, उम्मीदवार और राजनीतिक दलों का प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू में चुनावी मामलों पर मीडिया को कुछ बताना मना है।
इस्लामी निकाह में तलाक के लिए पत्नी द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाना
जब आपका पति 7 साल या उससे अधिक समय के लिए जेल में हो। जब आपका पति 2 साल तक भरण-पोषण का भुगतान करने में विफल रहा हो।
मैनुअल स्कैवेंजर को नियुक्त करना
मैनुअल स्कैवेंजर को काम पर रखने के प्रथम उल्लंघन पर एक साल तक की जेल और साथ ही 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समूह की महिलाओं के खिलाफ अपराध
अनुसूचित जाति की महिला की सहमति के बिना उसका यौन स्पर्श करना अपराध है। अनुसूचित जनजाति की महिला का यौन उत्पीड़न करना भी अपराध है।
नाबालिग ड्राइविंग
किसी भी मोटर वाहन को चलाने के लिए (50 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल को छोड़कर): 18 वर्ष ((धारा 4(1), मोटर वाहन अधिनियम, 1988))
ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी
बैंकों को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से एसएमएस अलर्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए कहना चाहिए।
यौन टिप्पणी करना और धमकी देना क्या है?
अगर कोई किसी महिला को यौन या सेक्सुअल रूप से धमकी देने वाली कोई बात कहता है, तो यह कानून के तहत अपराध है।
कानून किस पर लागू होता है?
कानून जनता को सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालयों और कानून द्वारा स्थापित न्यायाधिकरणों के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने से रोकता है।
ईसाई कानून के तहत विवाह करने की विभिन्न प्रक्रियाएं क्या हैं?
विवाह करने वाले पक्षों में से एक नाबालिग है, तो उन्हें विवाह करने के लिए अपने पिता की सहमति की आवश्यकता होगी।
लोक सेवक द्वारा संपत्ति की चोरी या बिक्री
जब कोई लोक सेवक चोरी करता है या किसी को उनके आधिकारिक काम के हिस्से के रूप में दी गई संपत्ति को चोरी या बेचने के लिए ले जाता है
मानहानिकारक सामग्री के छपाई/बेचने के क्या दंड है?
अदालत आपको उत्कीर्ण मानहानिकारक सामग्री को बेचने या बेचने की कोशिश करने के लिए 2 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडित कर सकती है।
वाहन रोकना और उसकी तलाशी लेना
इसको रोकना कानून के दायरे में आता है, जिसमें यदि जरूरी हो तो वाहन या जानवर पर फायरिंग भी की जा सकती है।
संवैधानिक उपचारों की मांग करने के लिए नागरिक किन-किन संस्थाओं के समक्ष अपनी याचिका दायर कर सकता है?
अपने मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए भारत के सुप्रीम कोर्ट या अपने संबंधित राज्य के हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर सकता है |
क्या होगा यदि कोई कर्मचारी न्यूनतम घंटों से कम या अधिक काम करता है?
अगर वे काम करने के इच्छुक नहीं होने के कारण न्यूनतम घंटों तक काम करने में विफल रहे, तो वे इस अधिकार का दावा नहीं कर सकते।
उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार
उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |
हिंदू विवाह कानून के तहत आपसी सहमति से तलाक
यदि न तो आप और न ही आपका जीवनसाथी विवाह को जारी रखना चाहते हैं, तो आपके पास आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन करने का विकल्प है।
आचार-संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का क्या परिणाम है?
आचार-संहिता के लागू होते ही चुनाव आयोग सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और उसके उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करती है।
सेना को आश्रयों/भंडारण को नष्ट करने का अधिकार
सेना के पास जिन स्थानों को नष्ट करने के अधिकार हैं, वे इस प्रकार हैं: ऐसे स्थान जहां आमतौर पर सशस्त्र हमले किए जाते हैं |
किसी को चोरी करने में मदद करना
अगर कोई चोरी करने में किसी की मदद करता है, तो उसे उसी तरह के दंड से दंडित किया जाएगा जैसे उसने खुद ही यह कार्य किया है।
टीवी के विषयवस्तु की सेंसरशिप
सरकार निम्नलिखित चीजें कर सकती है चैनल को सेंसर करना या यहां तक कि पूरे केबल ऑपरेटर जैसे स्टार टीवी चैनल को सेंसर कर देना
आयकर किसे भरना होता है?
प्रत्येक व्यक्ति को आयकर का भुगतान करना पड़ता है। 'व्यक्ति 16' शब्द को आयकर कानून के तहत परिभाषित किया गया है जिसमें शामिल हैं |
ध्वनि प्रदूषण के स्रोत
ध्वनि प्रदूषण काफी हद तक औद्योगीकरण, शहरीकरण और आधुनिक सभ्यता की उपज है। ध्वनि प्रदूषण के दो स्रोत हैं-पहला: औद्योगिक और दूसरा: गैर-औद्योगिक। औद्योगिक स्रोत में विभिन्न उद्योगों से होने वाला शोर और बहुत तेज़ गति एवं तेज़ आवाज़ से काम करने वाली बड़ी मशीनें शामिल हैं। गैर-औद्योगिक स्रोत में परिवहन, विभिन्न प्रकार के वाहन, […]
इस्लामी निकाह के लिए योग्यता का मापदंड क्या हैं?
जब वह निम्नलिखित शर्तों को पूरा करेगा: तभी निकाह कर सकता है यदि वह दोनों युवावस्था (आमतौर पर 15 वर्ष) प्राप्त कर चुके हों।
एक अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करना
एक अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत, उस अधिवक्ता द्वारा पेशा संबंधित, या उसके किसी दुराचार यानी अनुचित व्यवहार से संबंधित हो सकता है।
नौकरी का प्रस्ताव
जब कोई नियोक्ता आपको काम पर रखना चाहता है और आपको नौकरी का प्रस्ताव देता है, तो उन्हें:
बाल कलाकारों की ओर नियोक्ता की जिम्मेदारी
जब बाल कलाकारों को काम के लिए नियुक्त किया जा रहा है, तो नियोक्ता पर यह दायित्व है कि वह बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 में दिए गए फॉर्म सी को भरें।
जमानत रद्द करना
ऐसे मामलों में जहां न्यायालय का मानना है कि कार्यवाही के किसी भी चरणों के दौरान, वह व्यक्ति:
पुलिस के कर्तव्य:
गिरफ्तारी के 12 घंटों के भीतर, पुलिस अधिकारी को इसके बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पुलिस कंट्रोल रूम) को सूचित करना होगा
बरती जाने वाली सावधानियां
मकान किराए पर देते समय एक एग्रीमेंट किया जाता है, लेकिन ऐसा करते वक्त अक्सर किराए संबंधी कानूनी प्रक्रियाओं का ठीक से पालन नहीं किया जाता है।
सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार करने वालों को ब्लॉक करना
जिन्हें आमतौर पर सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन कहा जाता है, इनमें दुर्व्यवहार करने वालों को ब्लॉक करने का विकल्प होता है।
वसीयत के लिये एक निष्पादक (Executor) की नियुक्ति
जिस व्यक्ति को आप अपनी मृत्यु के बाद, वसीयत में दिए गए अनुदेशों को निष्पादित करने अथार्त लागू करने का दायित्व सौंपते हैं, उसे आपकी विल का निष्पादक कहा जाता है।
राजद्रोह वाले लेख
एक नागरिक के रूप में, आपको सरकार या उसके कार्यों के बारे में, अखबार, पत्रिका आदि के माध्यम से, आलोचना या टिप्पणी, जो भी पसंद हो |
ठुकाराये गये आवेदन
जब ‘पीआईओ’ आपके सूचना के आवेदन को ठुकरा देता है, तो उन्हें आपको यह बताना होगा कि:-आवेदन को क्यों ठुकरा दिया गया है।
आवास प्रमाण पत्र
आपकी पहचान प्रमाण के लिये, जारी किये जाने वाले किसी भी सरकारी दस्तावेज़ के लिए, आपको अपना आवास प्रमाण पत्र देना होगा |
चुनाव से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर पर रोक
मौन काल यानी मतदान की तारीख से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकरों पर प्रचार करना मना है। लाउडस्पीकरों को किसी वाहन, मकान या बिल्डिंग पर नहीं लगा सकते हैं और अगर कोई ऐसा करता है तो यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है। 48 घंटे पूरे होने के बाद इन्हें फिर से इस्तेमाल करने के […]
इस्लामी निकाह में आपसी तलाक
अगर आपने अपनी पत्नी को इस तरीके से तलाक दे दिया है, तो आप उससे दोबारा निकाह नहीं कर सकते, जब तक कि कुछ शर्तों का पालन नहीं किया जाता है।
मैनुअल स्कैवेंजर्स का पुनर्वास कैसे किया जा सकता है?
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम द्वारा कई ऋण योजनाएं स्थापित की गई हैं जो राज्य चैनलिंग एजेंसियों के माध्यम से पेश की जाती हैं।
खतरनाक ड्राइविंग
तीन साल के भीतर बाद के प्रत्येक अपराध के लिए, आपको 2 साल तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना, या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है।
ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी के लिए शिकायत दर्ज करना
जब आप ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाते हैं, तो वे आपसे एफआईआर दर्ज करने के लिए कहेंगे।
अनुचित ढंग से यौन स्पर्श करना क्या है?
स्पर्श बलपूर्वक भी हो सकता है या नहीं भी हो सकता है, लेकिन अपराधी को उसके अपराधों के लिए दंडित किया जाएगा।
अदालत की अवमानना कहां हो सकती है?
कोर्ट की अवमानना कहीं भी हो सकती है-कोर्ट के अंदर, सोशल मीडिया पर, आदि। अवमानना की कार्यवाही या तो उच्च न्यायालय द्वारा की जा सकती है।
विवाह प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त व्यक्ति द्वारा विवाह की प्रक्रिया क्या है?
कानून के अनुसार, विवाह प्रमाण-पत्र देने के लिए लाइसेंस प्राप्त व्यक्ति केवल दो भारतीय ईसाइयों के बीच विवाह को प्रमाणित कर सकता है
एक लोक सेवक को अपराध करने में मदद करना
जब कोई लोक सेवक चोरी करता है या किसी को उनके आधिकारिक काम के हिस्से के रूप में दी गई संपत्ति को चोरी या बेचने के लिए ले जाता है,
क्या समीक्षाएं/आलोचनाओं को मानहानि से बाहर रखा गया है?
हां, यदि किसी सार्वजनिक सामग्री या प्रदर्शन की समीक्षा या आलोचना सद्भावपूर्वक की गई है, तो इसे मानहानि का कार्य नहीं माना जाता है।
पुलिस द्वारा अवैध प्रवेश, तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों और कुछ दूसरे अधिकारियों के पास इस कानून के तहत किए गए अपराधों के संबंध में लोगों की तलाशी लेने और गिरफ्तार करने का अधिकार है
संवैधानिक उपचार के अधिकार को प्राप्त करने की क्या सीमाएँ हैं?
हाई कोर्ट में एक रिट याचिका पहले दायर कर चुका है, तो अब उसी रिट के तहत राहत मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दूसरी याचिका दायर नहीं कर सकता है।
नियोक्ता को बोनस कब देना होता है?
नियोक्ता को बोनस का भुगतान लेखा वर्ष की समाप्ति के आठ महीने के भीतर इसे कर्मचारी के बैंक खाते में जमा करके करना चाहिए।
उपभोक्ता शिकायत मंच
उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।
आप हिंदू विवाह में तलाक की अर्जी कहां दाखिल कर सकते हैं?
आप और आपका जीवनसाथी दोनों फैमिली कोर्ट में केस फाइल कर सकते हैं। अलग-अलग अदालतें हैं जिन्हें फैमिली कोर्ट के रूप में जाना जाता है |
क्या मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ले जाना अपराध है?
क उम्मीदवार पर मतदाताओं को नहीं ला सकते हैं यानी मतदाताओं को मतदान केंद्र आने-जाने के लिए गाड़ी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं।
सेना का बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार
जब सेना का एक जवान इस कानून के तहत किसी नागरिक को गिरफ्तार करता है, तो कानून के अनुसार तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जाना चाहिए।
वाहनों की चोरी
उदाहरण के लिए, किसी और के वाहन (वाहनों), जैसे स्कूटी, कार, साइकिल आदि को उनकी सहमति के बिना ले जाना चोरी माना जाता है।
इंटरनेट पर सेंसरशिप
यह सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने वाले या लोगों को अपराध के लिए प्रोत्साहित करने वाले कंटेंट को भी रोक सकती है।
इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म (आई.टी.आर)
किसी व्यक्ति द्वारा एक वित्तीय वर्ष में अर्जित आय और ऐसी आय पर भुगतान किए गए टैक्स की जानकारी को आयकर विभाग में सूचित किया जाता है।
ध्वनि वर्जित क्षेत्र (साइलेंट जोन)
शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के 100 मीटर के भीतर का क्षेत्र, और अदालतों के प्रांगण साइलेंट जोन में आते हैं।
इस्लामी निकाह के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं?
वैध निकाह के लिए एक व्यक्ति द्वारा या उसकी ओर से एक प्रस्ताव रखा जाना चाहिए और इसे दूसरे द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए।
चेक क्लियरिंग
चेक क्लियरिंग का अर्थ है चेक पर उल्लिखित राशि को भुगतान पाने वाले के खाते में स्थानांतरित करके एक बैंक से दूसरे बैंक में चेक प्रोसेस करना।
यौन उत्पीड़न के दोषी
अगर कोई कहता है कि आपने उनको यौन उत्पीड़ित किया है तो आप उसे गंभीरता से ले। यौन उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति महिला या पुरूष, कोई भी हो सकता है।
एक फार्मासिस्ट / औषधज्ञ कौन होता है?
फार्मासिस्ट एक ऐसा व्यक्ति है, जो दवाओं को तैयार करने, उन्हें मॉनिटर करने और उसे बेचने के लिए प्रशिक्षित होता है।
एक बच्चे का यौन प्रच्छेदन (सेक्सुअल पेनिट्रेशन)
जब किसी वस्तु या किसी भी शरीर के भाग को किसी बच्चे के शरीर के किसी भाग में घुंसाया या प्रच्छेदित किया जाता है, तो इसे एक अपराध माना जाता है |
गैर-जमानती अपराधों के लिए जमानत
गैर-जमानती अपराध के आरोप में भी, कुछ मामलों में आपको जमानत दी जा सकती है:
आरोप पत्र
एक बार जब आपने अपराध की सूचना एफआइआर दर्ज करके दे दी, तो इसके बाद प्रभारी अधिकारी को यह रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजनी होगी, जो बिना किसी अनावश्यक देरी के मामले पर ध्यान देंगे और जांच को आगे बढ़ाएंगे।
करार/ एग्रीमेंट की चेकलिस्ट
किरायेदारों/लाइसेंसधारी और मकान मालिकों/लाइसेंसकर्ता दोनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास एक लिखित करार है।
फ़ोन पर उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करना
कॉल को ब्लॉक करना,एंड्रॉइड पर कॉल को ब्लॉक करने के लिए, कॉल हिस्ट्री पर जाएँ और कुछ सेकंड के लिए कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें।
किसी विल के लिए प्रशासक या निष्पादक नियुक्त करना
न्यायालय को यह अधिकार है कि वह ऐसा प्रशासक या निष्पादक नियुक्त कर सकता है, जो उस स्थिति में आपकी विल काे निष्पादित करेगा
राजद्रोह संबंधित सामग्री की जब्ती
वैसे परिदृश्य में, जहाँ आप पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है, तब आपके पास की अखबार, किताब या दस्तावेज की हर कॉपी जिसमें राजद्रोही पाठ या सामग्री मौजूद है |
सूचना को रोके रखने के लिये या गलत सूचना देने के लिए जुर्माना लगाया जा सकता है
केंद्रीय या राज्य सूचना आयोग एक पीआईओ पर जिसने सूचना को रोके रक्खा था या गलत सूचना दी थी, उस पर 250 रूपये का दैनिक जुर्माना लगा सकता है।
सिगरेट और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करना
आपको सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको पैसे भी क्यों न दिए जाएं।
शिकायत/ सहायता और समर्थन
नीचे पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जिनका उपयोग आप शिकायत दर्ज करने, उनका निदान करने, पूछताछ करने, और समर्थन मांगने के लिए कर सकते हैं।
पति के लापता होने के कारण इस्लाम में तलाक
यदि आप 4 साल की अवधि तक यह नहीं जानती हैं कि आपका पति कहां है तो आप तलाक के लिए फाइल कर सकती हैं
सफाई कर्मचारियों के लिए शिकायत दर्ज करना
यह आयोग इन सभी शिकायतों की जांच करेगा और आगे की कार्रवाई की सिफारिशों के साथ नगर पालिकाओं और पंचायतों के अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा।
उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज करना
आप शिकायत उस स्थान पर दर्ज कर सकते हैं, जहां पैसे गवाए थे, या जहां विरोधी पक्ष (अर्थात, बैंक) अपना व्यवसाय करता है।
सेक्सुअल फ़ेव़र या डिमांड क्या है?
यदि कोई पुरूष किसी महिला से उनकी सहमति के बिना यौन संबंध बनाने की मांग करता है या सेक्सुअल डिमांड रखता है, तो ऐसा करना एक अपराध है।
आप किससे अवमानना सम्बन्धित शिकायत कर सकते हैं?
इस तरह की अर्जी को याचिका के रूप में या उच्च न्यायालय या केंद्र शासित प्रदेशों के मामलों में न्यायिक आयुक्त के न्यायालय में भेजा जा सकता है।
विवाह रजिस्ट्रार द्वारा विवाह की क्या प्रक्रिया है?
कोई जोड़ा विवाह रजिस्ट्रार द्वारा विवाह करवाना चाहता है, तो एक को उस जिले के रजिस्ट्रार को व्यक्तिगत रूप से नोटिस देना होगा।
बार-बार अपराध करना
अपराधों के लिए मृत्युदंड अनिवार्य रूप से लगाया जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है और न्यायाधीश के विवेक पर छोड़ दिया गया है।
नियोक्ता कर्मचारियों के वेतन से क्या काट सकते हैं?
किसी कर्मचारी से नियोक्ता या उनके एजेंट को देय भुगतान कटौती है। हालांकि, अगर किसी कर्मचारी को अच्छे कारणों से वेतन का नुकसान होता है |
ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतें
खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल और अन्य उत्पादों से जुड़े अनुचित व्यापार व्यवहारों के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।
क्रूर व्यवहार और हिंदू विवाह कानून
क्रूर व्यवहार करना हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक का कारण है। क्रूरता वह व्यवहार या आचरण है जो आपको परेशान करता है।
चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए धर्म का इस्तेमाल
ऐसे किसी भी तरह से प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता जिसके चलते विभिन्न जातियों और धार्मिक समुदायों के बीच तनाव या नफरत पैदा हो।
सेना द्वारा कहीं भी प्रवेश करने और तलाशी लेने का अधिकार
कानून में आमतौर पर यह आवश्यक होता है कि किसी स्थान की तलाशी के लिए किसी प्राधिकरण द्वारा तलाशी वारंट प्राप्त किया जाए।
कंप्यूटर से संबंधित डेटा की चोरी
पहचान की चोरी वह कार्य है जब कोई व्यक्ति आपकी किसी विशिष्ट पहचान सुविधा का उपयोग करता है, जैसे कि आपका पासवर्ड, इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर, आदि।
इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें?
मैन्युअल रूप से रिटर्न भरने के लिए, आपको आयकर विभाग के कार्यालय में जाना होगा। आप यहां अपने नजदीकी टैक्स ऑफिस का पता लगा सकते हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि की सीमा
प्रत्येक राज्य सरकारें, विभिन्न स्थानों को निम्नलिखित क्षेत्रों में वर्गीकृत करती है, जहां भिन्न-भिन्न ध्वनि सीमाओं का पालन किया जाना है |
इस्लामी कानून के तहत निषिद्ध संबंध कौन-कौन से हैं?
कानून के तहत कुछ रिश्ते प्रतिबंधित हैं। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति कुछ विशेष प्रकार के रिश्तेदारों से निकाह नहीं कर सकता है।
चेक ट्रंकेशन सिस्टम
चेक ट्रंकेशन चेक क्लियरिंग सिस्टम का एक रूप है। यह एक भौतिक पेपर चेक को एक स्थानापन्न इलेक्ट्रॉनिक रूप में डिजिटाइज़ करता है।
पंजीकृत फार्मासिस्टों का मरीजों के प्रति कर्तव्य
ग्राहकों की मदद करते समय, फार्मासिस्टों के कुछ कर्तव्य हैं:
अपने नौकरी के प्रस्ताव को लिखित में स्वीकार करना
सुनिश्चित करें कि आपने उस प्रस्ताव में किसी भी बदलाव के लिए अपनी सभी बातचीत पूरी कर ली है और उसके बाद ही नौकरी स्वीकार करें।
अग्रिम जमानत
कानून हर वैसे व्यक्ति को जमानत के लिए आवेदन करने की इजाजत देता है, जिसे भले ही अभी गिरफ्तार नहीं किया गया हो, लेकिन निकट भविष्य में उसे अपनी गिरफ्तारी का भय/संदेह है।
यदि कोई पुलिस अधिकारी आपका एफआईआर दर्ज करने से इन्कार करता है तो इसकी शिकायत कहां करें
यदि कोई पुलिस अधिकारी आपकी शिकायत स्वीकार नहीं करता है तो आप अपनी शिकायत लिखकर पुलिस अधीक्षक को भेज सकते हैं।
गिरफ्तारी करने का अधिकार
हांला कि कानून के विभिन्न अधिकारियों को गिरफ्तारी करने का अधिकार है, वे आम तौर पर पुलिस द्वारा ही किए जाते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बारे में अधिक समझने के लिए कृपया हमारे ‘व्याख्याता’ (‘एक्सप्लेनर’) को पढ़ें।
मकान/फ्लैट किराए पर लेना
एक मकान या फ्लैट को किराए पर लेने में कई प्रक्रियाएं और कार्यविधियां शामिल हैं।
घरेलू हिंसा कहां हो सकती है?
जरूरी नहीं है कि घरेलू हिंसा आपके घर तक ही सीमित हो, कहीं भी हो सकती है, जैसे आपके रोजगार या शिक्षा का स्थान, आपके बच्चे का स्कूल, आदि।
देशद्रोह की सजा
देशद्रोह की सजा तीन साल की जेल है जो जीवन पर्यंत जेल तक बढ़ायी जा सकती है, इसके साथ साथ जुर्माना भी लग सकता है।
बच्चों को सिगरेट बेचना
आप 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को, सिगरेट या तंबाकू उत्पाद बेच नहीं सकते है, ना ही बेचने की पेशकश कर सकते हैं।
आयु का प्रमाण
आपके पहचान प्रमाण के विभिन्न सरकारी दस्तावेज़ों के लिए, आपको अपने आयु के प्रमाण का एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
पति द्वारा भरण-पोषण का भुगतान न करने के कारण इस्लाम में तलाक
आपका पति आपको 2 साल की अवधि तक रखरखाव प्रदान करने में विफल रहा है, तो आप तलाक के लिए अदालत में जा सकती हैं
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना
आप किसी भी मोटर वाहन को चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि यह चालक और जनता के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
ग्राहक दायित्व
ग्राहक को किसी तीसरे पक्ष के साथ भुगतान क्रेडेंशियल प्रकट नहीं करना चाहिए। यदि कोई ग्राहक ऐसा करता है तो लापरवाह के कारण देनदारी बढ़ जाएगी।
कानून के तहत अधिकारी कौन हैं?
भारत का संविधान, 1950 सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को अवमानना के लिए दंडित करने की शक्ति प्रदान करता है।
किसी लाइसेंस प्राप्त धार्मिक पादरी द्वारा विवाह की प्रक्रिया क्या है?
यदि दो व्यक्ति एक लाइसेंस प्राप्त धार्मिक पादरी द्वारा विवाह करना चाहते हैं, तो उनमें से एक को विवाह करने का इरादा जताते हुए मंत्री को व्यक्तिगत रूप से एक सूचना देनी होगी।
एम्फ़ैटेमिन
कुछ गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है लेकिन ऐसा सरकार से अभिव्यक्त लाइसेंस या परमिट प्राप्त करने के बाद ही किया जा सकता है।
रिट याचिका ऑनलाइन कैसे दायर करें?
भारत के सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाएं। यहाँ, दिये गए होम मेन्यू के नीचे ई-फाइलिंग मेन्यू पर क्लिक करें।
नियोक्ताओं को मजदूरी का भुगतान कैसे करना चाहिए?
सरकार औद्योगिक या अन्य प्रतिष्ठानों को निर्दिष्ट कर सकती है जहां नियोक्ता को मजदूरी का भुगतान केवल चेक द्वारा मजदूरी जमा करके करना चाहिए।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।
जीवनसाथी द्वारा धोखा और हिंदू विवाह कानून
उस स्थिति में भी केस फाइल कर सकते हैं यदि आपके पति ने आपको धोखा दिया है, यानी जब उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति के साथ स्वैच्छिक संभोग किया हो।
क्या चुनाव प्रचार के लिए सरकारी विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
जनता को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और उनके हक़ के बारे में जानकारी देती हैं, ये सरकारी कार्यक्रमों, सेवाओं और अवसरों के बारे में बताती हैं।
भ्रूण हत्या और शिशु हत्या
यह एक अपराध है कि महिला को अपना गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया जाए और महिला की अनुमति के बिना डॉक्टर 20 सप्ताह से पहले गर्भपात कर दे।
बिजली की चोरी
बिजली की चोरी तब होती है जब कोई मीटर से छेड़छाड़ करता है, व बिजली के मीटर या उपकरण आदि को नुकसान पहुंचाता है। बिजली चोरी के लिए सजा • बिजली की चोरी के लिए सजा 3 साल तक की जेल और/या जुर्माना है। यदि चोरी की गई बिजली की मात्रा 10 किलोवाट से अधिक […]
टैक्स रिटर्न (आई.टी.आर) भरने की समय सीमा
पिछला वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए विलंबित और/या रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2020 है।
लाउडस्पीकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम
लाउडस्पीकर भारत में ध्वनि प्रदूषण का एक सामान्य स्रोत है, और इसका उपयोग स्थानीय अधिकारियों से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही किया जा सकता है।
इस्लामी निकाह के दौरान कौन से गवाहों की जरूरत होती है?
गवाहों को पेश करने की जरूरत होती है जबकि शिया संप्रदाय में निकाह के संबंध में किसी भी मामले में गवाह की उपस्थिति की जरूरत नहीं होती है।
पृष्ठांकित चेक
पृष्ठांकित चेक का मतलब है कि अगर आपके पास ऑर्डर चेक है तो आप उसे किसी और को एंडोर्स कर सकते हैं।
शिकायत दर्ज करने के बाद काम/कार्यस्थल का वातावरण
आप आपने काम के वातावरण को सुरक्षित/अनुकुल बनाने के लिए ‘शिकायत समिति’ को लिखकर निम्नलिखित उपायों की यह मांग कर सकते हैं |
फार्मासिस्टों द्वारा नैतिक आचरण
फार्मासिस्टों के लिए कुछ नैतिक आचरणों में निम्नलिखित चीजें शामिल होती हैं:
अज्ञात धमकियाँ और ब्लैकमेलिंग
यदि आपको ऑनलाइन अज्ञात धमकियाँ मिलती हैं या आपको ऑनलाइन ब्लैकमेल किया जाता है, तो आप साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
भावी नियोक्ता के लिए दस्तावेज़
आपकी नियुक्ति से पहले, यह जांचने के लिए कि आप नौकरी के लिए योग्य हैं या नहीं, नियोक्ता आपसे कुछ दस्तावेज़ जमा करने के लिए कह सकते हैं ।
अग्रिम जमानत के लिए शर्तें
अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर रहे व्यक्ति को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा, या उसका वादा करना होगा:
अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ मौलिक अधिकार
अगर आपको पता है कि किसी व्यक्ति को, पुलिस या किसी प्राधिकारी ने हवालात में रक्खा है, या गिरफ्तार किया है लेकिन कोई कारण नहीं बता रहा है, तो ऐसे मामलों में, गिरफ्तार व्यक्ति या उसका कोई रिश्तेदार, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय में या सुप्रीम कोर्ट के समक्ष, बंदी प्रत्यक्षीकरण (ह्बीस कॉर्पस) याचिका दायर कर सकता है।
एग्रीमेंट के प्रकार
जब आप मकान किराए पर ले रहे हों या किराए पर अपना घर दे रहे हैं, तो समझौता या अनुबंध करना उपयुक्त है ताकि
वसीयत बदलना
आप अपनी इच्छानुसार जितनी बार चाहें अपनी वसीयत को बदल सकते हैं। वसीयत के पंजीकृत होने के बाद भी, आप के द्वारा इसमें परिवर्तन करना संभव है।
कौन सी सूचनाओं को छूट दी गई हैं
यदि आपका आवेदन निम्नलिखित प्रकार की सूचना के लिए अनुरोध करता है, तो सार्वजनिक प्राधिकरण कानूनी रूप से आपको ऐसी सूचना देने से इंकार कर सकता है
सार्वजनिक धूम्रपान करने के खिलाफ, मालिकों की ज़िम्मेदारी
यदि आप किसी सार्वजनिक स्थान के कामकाज के मालिक, प्रबंधक, पर्यवेक्षक या प्रभारी हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि : वहां कोई व्यक्ति धूम्रपान न करे
आधार कार्ड
आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, जिसे ई-आधार कहा जाता है, जो पासवर्ड-सुरक्षित एक वैध और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।
पति की कैद के कारण इस्लाम में तलाक
अगर आपके पति को किसी अपराध का दोषी ठहराया गया है और 7 साल या उससे अधिक समय के लिए जेल भेजा गया है, तो आप तलाक के लिए कोर्ट में फाइल कर सकती हैं।
एक विवाहित बालिका के लिए सुरक्षा
जिला न्यायालय पति को, या अवयस्कों के मामलों में, माता-पिता को या संरक्षकों को निर्देश दे सकता है की वह लड़की को उसके भरण-पोषण के लिए कुछ पैसे दें।
वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना
दोपहिया मोटरसाइकिल चलाने वालों को हेलमेट या सुरक्षात्मक हेडगीयर पहनना होता है ((धारा 129, मोटर वाहन अधिनियम, 1988))।
एक अनधिकृत लेनदेन को उलटना
ग्राहक से अनधिकृत लेनदेन की सूचना प्राप्त करने के बाद, बैंक लेनदेन को उलट देगा और अधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में शामिल राशि को क्रेडिट कर देगा।
इस कानून के तहत अपराध और दंड क्या हैं?
जब किसी को अवमानना का दोषी ठहराया जाता है, तो उनके पास अदालत से माफी मांगने और किसी भी अन्य दंड से खुद को बचाने का विकल्प होता है।
क्या ईसाई विवाह की प्रक्रिया पूरे भारत में समान है?
भारतीय ईसाई विवाह कानून, जो ईसाई विवाह के कानून को नियंत्रित करता है, त्रावणकोर- कोचीन और मणिपुर राज्यों को छोड़कर, पूरे भारत में लागू है।
पुलिस द्वारा अवैध प्रवेश, तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी
ऐसी गलत जानकारियां देने पर लोगों को 2 साल तक की कैद और/या जुर्माने के साथ-साथ गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
रिट याचिका ऑफलाइन कैसे दायर करें?
अपने मौलिक अधिकार की रक्षा करने की मांग करने वाला व्यक्ति संबंधित अदालत अर्थात हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकता है।
नियोक्ताओं को मजदूरी का भुगतान कब करना चाहिए?
किसी कर्मचारी को हटा दिया जाता है, या बेरोजगार हो जाता है, तो नियोक्ता दो कार्य दिवसों के भीतर उनके वेतन का भुगतान करेगा।
शिकायत करने के लिए शुल्क
प्रत्येक शिकायत एक नाम मात्र शुल्क के साथ होनी चाहिए जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक के डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से देय है।
हिंदू तलाक अगर आपके जीवनसाथी ने आपको छोड़ दिया है
अगर आपके जीवनसाथी ने आपको छोड़ दिया है तो आप तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं। इसे परित्याग के रूप में जाना जाता है।
क्या कोई उम्मीदवार राजनीतिक विज्ञापनों के लिए सार्वजनिक संपत्ति का इस्तेमाल कर सकता है?
राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को चुनावी विज्ञापनों के लिए सार्वजनिक संपत्तियों या स्थानों का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
जम्मू कश्मीर में AFSPA
जम्मू और कश्मीर में लागू सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1990 (AFSPA) के अधिकांश प्रावधान सशस्त्र बल अधिनियम, 1958 के समान हैं |
प्रसव पूर्व निदान प्रक्रियाएं कहां की जा सकती हैं?
चिकित्सकीय पेशेवरों सहित कोई भी पंजीकृत केंद्रों के अलावा किसी भी स्थान पर प्रसव पूर्व निदान प्रक्रिया नहीं कर सकता है।
जानवरों की चोरी
किसी और के कब्जे से किसी भी जानवर को चोरी करना चोरी माना जाता है। इसमें कुत्ते, बिल्ली, घोड़े आदि शामिल हैं।
टैक्स रिटर्न भरना
टैक्स रिटर्न दाखिल करना एक विस्तृत और लंबी प्रक्रिया हो सकती है, जिसमें कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
टैक्स रिटर्न भरना
शुरुआत में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए आपको यह पता लगाना होगा कि आप किस कैटेगरी के करदाता हैं।
वाहनों का शोर
अगर आप अपने वाहन के हॉर्न का गलत इस्तेमाल करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है, निम्न परिस्थितियों में हॉर्न बजाना मना है |
बाहरी चेकों के लिए स्पीड क्लियरिंग
उसी शहर में या बाहर किसी बैंक शाखा में बैंक खाता रखने वाले व्यक्ति को चेक दिए जा सकते हैं। जब उसी शहर से बाहर के व्यक्ति को चेक दिया जाता है तो वह बाहरी चेक बन जाता है।
सज़ा
जांच करने वाली समिति यह सिफारिश करेगी कि पीड़िता के नियोक्ता के पास यदि अपने कार्यस्थल का ‘सेवा नियमावली’ है, तो वे उसके मुताबिक काम करे।
किसी फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करना
किसी फार्मासिस्ट के पेशेवर दुराचार के संबंध में किसी भी शिकायत को राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लाया जा सकता है।
अपमानजनक भाषा और फोटोशॉपिंग
यदि कोई आपके खिलाफ ऑनलाइन अपमानजनक भाषा का उपयोग करता है या आपकी तस्वीर में अपमानजनक या यौन रूप से फेरबदल करता है |
नियोजन की शर्तें
यह सुनिश्चित करने के लिए कि निजी क्षेत्र में एक कर्मचारी के रूप में आपके अधिकार सुरक्षित हैं, आपको अपने नियोजन के अनुबंध की शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ना और समझना चाहिए।
बिना जमानत के, कारावास का अधिकतम सीमा
जो लोग जेल में हैं, और उनके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं तो उन्हें अंडर-ट्रायल कैदी कहा जाता है।
मजिस्ट्रेट के सामने पेशी
कोई भी व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की हिरासत में रक्खा गया है, गिरफ्तारी के चौबीस घंटे की अवधि के अंदर उसे निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।
लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट
कुछ शहरों में, किराए के समझौते के बजाय, लीव एंड लाइसेंस समझौते का उपयोग किया जाता है।
प्रोबेट की प्रक्रिया
कुछ मामलों में आपको, एक वसीयत के लाभार्थी के रूप में अपना अधिकार स्थापित करने के लिए, उस वसीयत के ‘प्रोबेट’ को प्राप्त करना आवश्यक है।
आवेदन के संबंध में शिकायत करना
पीआईओ ने आपके आरटीआई आवेदन को जिस तरीके से हैन्डल किया है, उसके शिकायत करनी है, तो अधिनियम के तहत स्थापित उच्च अधिकारीगण-केंद्रीय सूचना आयोग
धूम्रपान क्षेत्र
आप निर्दिष्ट धूम्रपान क्षेत्रों में धूम्रपान कर सकते हैं, जैसे 30 से अधिक कमरों वाले होटलों, हवाई अड्डों, या 30 से अधिक लोगों के लिए बैठ कर खाने की व्यवस्था रखने वाले रेस्तराओं में, जहां धूम्रपान करने वालों के लिए एक अलग से क्षेत्र बनाया जाता है।
नया आधार कार्ड
किसी व्यक्ति को, एक नया आधार कार्ड पाने की प्रक्रिया के लिए, आधार नामांकन केंद्र जाने की जरूरत होगी, और इसे ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है।
वैध निकाह किसे कहते है?
विवाह की वैधता को निकाहनामा के माध्यम से जांचा जा सकता है, जिसे धार्मिक रूप से मान्य इस्लामी विवाह का अभिन्न अंग माना जाता है।
इस्लामिक कानून के तहत तलाक अगर पति वैवाहिक दायित्वों को पूरा नहीं करता है
इस्लामिक कानून के तहत, अगर आपका पति वैवाहिक दायित्वों का पालन नहीं करता है तो आप तलाक दे सकती हैं।
खराब/असुरक्षित मोटर वाहन चलाना
आप न तो खुद ऐसा मोटर वाहन चला सकते हैं, और न ही किसी को चलाने की अनुमति दे सकते हैं, जिसमें कोई दोष है, जिसके बारे में आप (मालिक) जानते हैं
अनधिकृत लेनदेन को सूचित करने के लिए ग्राहक की जिम्मेदारी
ग्राहकों को सूचित किया जाना चाहिए कि वे किसी भी अनधिकृत लेनदेन के बारे में अपने बैंक को जल्द से जल्द या यथाशीघ्र संभव अवसर पर सूचित करें।
इस कानून के तहत अधिकारों का प्रयोग करने में क्या लागतें शामिल हैं?
अवमानना की कार्यवाही के लिए न्यायालय शुल्क संबंधित उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के नियमों द्वारा निर्धारित किया जाता है।
ईसाई कानून के तहत नाबालिग विवाह किस प्रकार कर सकते हैं?
ईसाई कानून के तहत, एक नाबालिग को 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है, और वह विधवा या विधुर नहीं हो।
कैनबिस (गांजा)
भांग के पौधे से केवल फूल वाले हिस्से, उर्फ गांजा/वीड, और राल, उर्फ हशीश, हैश या चरस से संबंधित गतिविधियां अवैध हैं।
कानून के तहत अधिकारी कौन हैं?
कोई व्यक्ति प्राधिकारी के निर्णय से संतुष्ट नहीं है, तो वे नब्बे दिनों के भीतर अपीली प्राधिकारी के पास अपील कर सकते हैं |
उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन के लिए दंड
उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दंडित करने की शक्ति केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के पास होती है।
हिंदू विवाह और मानसिक बीमारी
यदि आप हिंदू विवाह में हैं, तो आपके जीवनसाथी की मानसिक बीमारी तलाक का कारण बन सकती है। आप तलाक के लिए फाइल कर सकते हैं यदि |
क्या आचार-संहिता (एमसीसी) सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर भी लागू होता है?
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन करते समय कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है, वे हैं |
सेना को क्या और क्या नहीं करना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार, कुछ ऐसे कार्य हैं जो सेना को करने चाहिए, और कुछ ऐसे कार्य है, जो निषिद्ध हैं।
आप कानून के उल्लंघन के बारे में किससे शिकायत कर सकते हैं?
दिल्ली और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों ने कानून के उल्लंघन पर सूचना देने वालों के लिए पुरस्कार योजना की पेशकश की है।
यात्रा के दौरान चोरी
उदाहरण के लिए, राम एक ऑटो रिक्शा में है, और शाम एक बाइक पर है, और श्याम राम का बैग छीन लेता है-इसे चोरी माना जाएगा।
ई-फाइलिंग प्रक्रिया (ऑफलाइन फाइलिंग)
ऑफलाइन ई-फाइलिंग मोड, यह केवल आईटीआर फॉर्म 1 और 4 के अलावा अन्य फॉर्म के लिए लागू होता है, इसे ऑफलाइन भरें और फिर इसे वेबसाइट पर जमा करें।
ध्वनि-प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराना
अगर कोई शोर हो रहा है जिससे आपको झुंझलाहट होती है, या बेचैनी या कोई चोट लगती है, तो आप नीचे दिए गए अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
वैध चेक
एक वैध चेक वह होता है जिसे चेक काटने वाले के खाते से धन प्राप्त करने के लिए बैंक में जमा किया जा सकता है।
शिकायत की जाँच के दौरान आपकी गोपनीयता रक्खी जाय
पीड़िता के नाते आपको यह अधिकार है कि आप अपने शिकायत और उसके बाद होने वाली कार्यवाही को व्यक्तिगत (निजी) रक्खें।
फार्मासिस्टों द्वारा दुराचार
एक पंजीकृत फार्मासिस्ट के कार्य, जो दुराचार की श्रेणी में आएंगे और जिन कार्यों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है, उनमें शामिल हैं:
शारीरिक कष्ट पहुँचाने की धमकियाँ
आपको शारीरिक कष्ट या उत्पीड़न की धमकियों से ऑनलाइन डराया जा सकता है, और इसे अपराध माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें
लीज़ एग्रीमेंट
एक लीज डीड/एग्रीमेंट दिल्ली, बैंगलोर, आदि जैसे कई शहरों में उपयोग किए जाने वाले समझौते का सबसे सामान्य रूप है। इसे आमतौर पर ‘रेंट एग्रीमेंट’ भी कहा जाता है।
वे संगठन जिन्हें इस अधिनियम के बाहर रक्खा गया है
सरकारी अधिसूचनाओं में उल्लिखित राज्य सरकारों के सुरक्षा के अलावे, अनुसूची में उन संगठनों की सूची है, जिन्हें भी सूचना न देने की छूट दी गई है।
खोया या भूलाया हुआ आधार
आप अपना आधार कार्ड खो सकते हैं, इस परिस्थिति में आपको एक नया कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता है।
इस्लामिक कानून के तहत पति के नपुंसक होने पर तलाक़
समस्या को चिकित्सकीय रूप से ठीक करने के लिए उसे एक वर्ष का समय देने के लिए अदालत में एक आवेदन दायर करें।
कानून के तहत शिकायत के मामले में आप किससे शिकायत कर सकते हैं?
मुंबई और चेन्नई शहरों में रहने वाले अपने संबंधित न्यायालयों से संपर्क कर सकते हैं, वहां नहीं रहने लोग जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
बिना हॉर्न वाला वाहन रखना
आपका वाहन अनिवार्य रूप से एक इलेक्ट्रिक हॉर्न उसमे लगा होना चाहिए, जो इस बात की पर्याप्त और श्रव्य चेतावनी देने में सक्षम हो कि वाहन वहां से गुजर रहा है।
अधिकतम ग्राहक दायित्व और बैंक नीति
अन्य सभी चालू/ओवरड्राफ्ट खातों और 5 लाख रुपये से अधिक की सीमा वाले क्रेडिट कार्ड के लिए, वे 25,000 रुपये तक के लिए उत्तरदायी हो सकते हैं।
आप अवमानना की शिकायत कैसे दर्ज करते हैं?
अवमानना याचिका दायर करने की प्रक्रिया संबंधित उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालयों के नियमों पर निर्भर करती है।
ईसाई विवाह कब और कहां किया जा सकता है?
इंग्लैंड के चर्च, रोम के चर्च के पुजारी इन घंटों से परे विवाह कर सकते हैं, जब तक कि यह उनके चर्च के रीति-रिवाजों और नियमों के अनुसार है।
अफीम और अफीम पॉपी
अफीम, अफीम पॉपी का ठोस रस है, जो पौधे का आधार होता है जिससे अफीम निकाली जाती है। इसमें मॉर्फीन का 0.2 % से कम कोई भी प्रिपेरेशन शामिल नहीं है।
कानून के तहत अपराध और दंड क्या हैं?
इस कानून के तहत, अदालतें केवल निम्नलिखित द्वारा की गई शिकायतों पर विचार करेंगी: सरकार, कर्मचारी, पंजीकृत ट्रेड यूनियन, निरीक्षक-सह-प्रशिक्षक
विवाद निपटान तंत्र के रूप में मध्यस्थता
मध्यस्थता एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौता है जहां पार्टियां कार्यवाही के तरीके को तय कर सकती हैं। यह विवादों के शीघ्र निपटारे में मदद करता है।
हिंदू धर्म से धर्म परिवर्तन
आप तलाक के लिए केस फाइल कर सकते हैं यदि आपके पति या पत्नी ने दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन कर लिया हो और हिंदू नहीं रह गया हो।
क्या दूरदर्शन / टेलीविजन पर चुनाव प्रचार के लिए कोई कानून है?
किसी क्रिकेट मैच के सीधे प्रसारण के दौरान, राजनेताओं की फोटो दिखाने वाले विज्ञापनों को बीच में नहीं चलाया जा सकता है।
सहायता प्रदान करते समय सेना को क्या और क्या नहीं करना चाहिए।
उच्चतम न्यायालय ने सिविल प्राधिकरण को सहायता प्रदान करते हुए सशस्त्र बलों के लिए दिशानिर्देश सूचीबद्ध किए हैं।
हाउस ब्रेक-इन (घर में घुसना)
जब कोई घर में घुसकर चोरी करता है तो उसे ज्यादा सजा दी जाती है। अगर कोई निम्न के द्वारा चोरी करता है तो यह अपराध है |
आयकर अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस
आपको आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना पड़ सकता है। ये कुछ प्रमुख उदाहरण हैं कि कब करदाता को नोटिस जारी किया जा सकता है |
नियोक्ता की जिम्मेदारी
कार्यस्थल कानून के तहत किसी नियोक्ता को महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य माहौल बनाने के लिए कुछ कदम उठाने होते हैं।
नैदानिक मनोवैज्ञानिक कौन होता है?
नैदानिक मनोवैज्ञानिक (साइकोलॉजिस्ट) मानसिक, व्यवहारिक और भावनात्मक बीमारियों के निदान और मनोवैज्ञानिक उपचार में प्रशिक्षित एक मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर है।
बाल श्रम के अपराध का निपटारा
यदि आप अधिनियम या बाल श्रम कानून के नियमों का पालन करने में विफल रहे हैं तो कानून आपराधिक मुकदमा चलाने के विकल्प प्रदान करता है।
पहचान की चोरी
किसी के द्वारा बेईमानी से आपका पासवर्ड, इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर या अन्य विशिष्ट पहचान फीचर की चोरी करना और उपयोग करना है।
पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना (नोटिस)
ऐसे मामलों में जहां पुलिस किसी वारंट के बिना गिरफ्तारी कर सकती है लेकिन उसकी राय यह है कि इसमें गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को पुलिस अपने समक्ष, या किसी निर्दिष्ट स्थान पर पेश होने के लिए अधिसूचना जारी कर सकती हैं।
लिखित समझौते पर हस्ताक्षर करना
यदि आप घर लेने का फैसला करते हैं या किराए पर अपना घर देते हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायी गईं हैं जिन्हें आपको लिखित समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले करनी चाहिए:
घरेलू हिंसा के खिलाफ सहायता और समर्थन प्राप्त करने में
शिकायत दर्ज करते समय, अतिरिक्त सहायता हो सकती है, जिसे आप नीचे सूचीबद्ध किए गए अधिकारियों से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस
आपका ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में मान्य होगा, यानी आप भारत के किसी भी राज्य में ड्राइव करने के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।
क्रूर व्यवहार और इस्लामी विवाह कानून
इस्लामिक निकाह कानून के तहत क्रूर व्यवहार पर प्रावधान हैं। क्रूरता कोई भी आचरण या वह व्यवहार है जो जीवनसाथी के मन में उत्पीड़न का कारण बनता है। इस्लामिक कानून के तहत, क्रूरता को विशेष रूप से तब समझा जाता है जब आपके पति: • आदतन आप पर हमला करता है या आपको शारीरिक रूप […]
यातायात (ट्रैफिक) सिग्नल और संकेतों का पालन नहीं करना
कानून के तहत, ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक सिग्नल या स्टॉप लाइट सड़कों पर तैनात एक सिग्नलिंग डिवाइस है, जो बताता है कि आपको कब ड्राइव करना है।
क्या अदालत के अवमानना के फैसले के खिलाफ कोई अपील करने का अधिकार है?
हां, अदालत की अवमानना के अपराध के लिए दंडित किए गए व्यक्ति को निम्नलिखित तरीकों से अपील करने का अधिकार है |
कोकेन
इनमें से किसी भी गतिविधि को करने की सजा गतिविधि के प्रकार की बजाय शामिल कोकेन की मात्रा के समानुपाती है।
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण
सभी उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरणों के विवरण और कामकाज नीचे दिये गये हैं- केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) का उद्देश्य सामूहिक रूप से उपभोक्ताओं के अधिकारों को बढ़ावा देना, उनकी रक्षा करना और उन्हें क्रियान्वित करना है। सीसीपीए को यह अधिकार है- • उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की जांच करना और प्राप्त […]
हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक का सबूत
इस बात का सबूत कि आपका तलाक हो गया है, अदालत का अंतिम आदेश है जिसे 'तलाक की डिक्री' के रूप में जाना जाता है।
चुनाव प्रचार के दौरान रेडियो विज्ञापनों को कैसे नियंत्रित किया जाता है?
विज्ञापन का माध्यम 'रेडियो' भी है और एम.सी.एम.सी सभी जिलों और राज्य में हरेक रेडियो पर प्रसारित गतिविधियों की निगरानी करती है।
पिक-पॉकेटिंग और स्नैचिंग (जेब काटना और छीनना)
जब कोई आपकी जेब, बैग आदि से सामान चोरी करता है, जैसे कि आपका वॉलेट, फोन आदि, तो इसे पिक-पॉकेटिंग (जेब काटना) कहते हैं |
ई-फाइलिंग प्रक्रिया (ITR-1 और ITR-4 के लिए ऑनलाइन फाइलिंग)
ऑनलाइन ई-फाइलिंग मोड, यह केवल आईटीआर फॉर्म 1 और 4 के लिए लागू होता है जिसे आप सीधे ऑनलाइन भर सकते हैं।
अनक्रॉस चेक या ओपन चेक
एक अनक्रॉस चेक या ओपन चेक एक ऐसा चेक है जिसे ऊपरी बाएं कोने पर दो समानांतर रेखाओं से क्रॉस नहीं किया गया है।
आंतरिक शिकायत समिति का गठन
10 से अधिक कर्मचारियों वाले कार्यस्थलों पर एक ऐसी समिति गठित करना आवशयक है जो विशेष रूप से यौन उत्पीड़न के मामलों को संभालती है।
बाल श्रम पुनर्वास-सह-कल्याण कोष
बाल श्रम पुनर्वास-सह-कल्याण कोष एक ऐसा कोष है जो हर एक या दो जिलों के लिए स्थापित किया जाता है।
प्रतिरूपण
प्रतिरूपण का मतलब है किसी कंप्यूटर या संचार उपकरण के उपयोग के माध्यम से किसी व्यक्ति को धोखा देने के इरादे से एक नकली पहचान बनाना।
‘विशेष विवाह’ या अंतर-धार्मिक विवाह क्या है
नागरिक विवाह, जिन्हें आमतौर पर ‘विशेष विवाह’ या ‘अंतर-धार्मिक विवाह’ भी कहा जाता है, दम्पति के धर्म पर निर्भर नहीं करते हैं।
समझौते का नोटरीकरण या पंजीकरण
यदि आपका लीज एग्रीमेंट एक साल या उससे अधिक के लिए है, तो जिस शहर में आप रह रहे हैं, उसके सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में इसे पंजीकृत करना अनिवार्य है।
धूम्रपान उल्लंघन अपराध के खिलाफ अपील
आप अदालत द्वारा किए गए किसी भी फैसले, जैसे सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त करने, या उसके के संबंध में लागत भरने, के खिलाफ हमेशा अपील कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस का अद्यतन/अपडेट
कभी-कभी, आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पर कुछ विवरण अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है, जिसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा |
इस्लामिक कानून के तहत तलाक के बाद इद्दत
आपका पति हमेशा इद्दत की अवधि के दौरान अपना मन बदल सकता है और अपना तलाक वापस ले सकता है, जिसके बाद, आप फिर से एक शादीशुदा हो जाएंगे।
गति सीमा की अवहेलना
अधिकांश मार्ग और सड़कों पर संख्या के साथ एक चिन्ह होता है, जो उस मार्ग या सड़क के लिए अधिकतम गति सीमा को दर्शाता है
नशीली दवाओं / पदार्थों का सेवन
प्रतिबंधित दवाओं और पदार्थों का सेवन भारत में अवैध है और इसकी सज़ा में जेल और/या जुर्माना शामिल है।
उत्पाद दायित्व क्या होता है?
उत्पाद में सेवा में कमी पाये जाने पर ग्राहक को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उत्पाद निर्माता या विक्रेता की जिम्मेदारी को रेखांकित करती है।
हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक की कार्यवाही के दौरान सुलह
सभी पारिवारिक कानूनी मामलों में, न्यायालय पति-पत्नी के बीच सुलह के प्रयास को प्रोत्साहित करते हैं।
प्रचार के दौरान प्रिंट मीडिया को कैसे नियंत्रित किया जाता है?
उदाहरण के लिए, यदि कोई राजनीतिक दल किसी दूसरे दल या उम्मीदवार का मजाक उड़ा रहा है, तो एम.सी.एम.सी. उसे हटाने या वापस लेने का आदेश देगी।
दुकानों से सामान चोरी करना (शॉपलिफ्टिंग)
उदाहरण के लिए, राम और श्याम चॉकलेट चोरी करने के लिए एक किराने की दुकान पर जाते हैं और बिना भुगतान किए भाग जाते हैं।
असेसमेंट/आई.टी.आर वेरिफिकेशन
अगर आप रिटर्न फाइल करने के 120 दिनों के भीतर अपना आईटीआर सत्यापित नहीं करते हैं, तो यह माना जाएगा कि आपने आईटीआर दाखिल नहीं किया है।
बेयरर चेक
यदि आपके पास वाहक (बेयरर) चेक है तो आप उसे बैंक में जमा कर उस पर नकद राशि लिखवा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति चेक दे सकता है और उस पर लिखी राशि को प्राप्त कर सकता है।
झूठी शिकायत
झूठी शिकायत यदि किसी खास मकसद से की गई है, या समिति को फर्जी दस्तावेजों दी गई तो कानून इसे बहुत गंभीरता से लेता है।
अवैध रूप से बच्चों का पुनर्वास
कोई भी किशोर / बच्चा जो अवैध रूप से नियोजित किया गया है, उसका पुनर्वास किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अनुसार किया जाएगा।
अश्लील सामग्री और यौन उत्पीड़न
यदि अश्लील सामग्री साझा की जाती है या आप ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का सामना करते हैं तो कानून अलग-अलग तरह के अपराध के लिए सज़ा देता है |
किराया के समझौते को कैसे पंजीकृत करायें
अपना किराया/करार पंजीकृत कराने के लिए, कृपया नीचे दिए गए कदमों का पालन करें। ज्यादातर मामलों में, आपका दलाल (ब्रोकर) इसमें आपकी मदद करेगा।
नया ड्राइविंग लाइसेंस
आप, या तो वहां रहते हैं, या वहां कोई व्यवसाय कर रहे हैं, या वहां आपका ड्राइविंग स्कूल स्थित है, जहाँ से आपने अपना प्रशिक्षण लिया है।
इस्लामिक निकाह में मेहर / दहेज
एक इस्लामिक निकाह समारोह के दौरान, आपके पति द्वारा आपको मेहर या दहेज के रूप में जाना जाने वाला धन या संपत्ति का भुगतान करने का निर्णय लिया जाएगा।
पॉपी स्ट्रॉ
इनमें से किसी भी गतिविधि की सजा उसके प्राकार की बजाय इसमें शामिल पॉपी स्ट्रॉ की मात्रा के समानुपाती होती है।
सेवाएं क्या हैं?
सेवा का अर्थ है लोगों को उपलब्ध कराई गई कोई भी गतिविधि, और इसमें बैंकिंग, वित्तपोषण, सूचना के प्रसारण संबंधी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।
हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक के बाद पुनर्विवाह
आपको न्यायालय के अंतिम आदेश की तारीख से 90 दिनों तक प्रतीक्षा करनी होगी, ताकि न्यायालय के निर्णय के खिलाफ 'अपील' करने का समय हो।
चुनाव प्रचार के दौरान बिलबोर्ड्स और होर्डिंग्स
चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों की उपलब्धियों, राजनेताओं के फोटो और पार्टी के प्रतीकों को नहीं दिखा सकते हैं।
चोरी के दौरान हिंसा का सामना
कानून के तहत इसे डकैती कहा जाता है। डकैती के लिए 10 साल तक जेल की सजा और जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।
कर में कटौती
कटौती एक व्यय है जिसे किसी व्यक्ति की सकल कुल आय से घटाया जाता है ताकि उस धनराशि को कम किया जा सके जिस पर कर लगाया जा रहा है। यह कटौती आय की राशि से कम, अधिक या उसके बराबर हो सकती है। यदि कटौती योग्य राशि आय की राशि से अधिक है तो […]
ऑर्डर चेक
ऑर्डर चेक एक ऐसा चेक होता है जिसमें केवल वह व्यक्ति या पार्टी जिसके नाम से चेक निकाला गया है, नकद निकाल सकता है।
विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारियां
विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी उम्र की कोई भी महिला (छात्रा, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी) यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकती है।
किसी डॉक्टर के सामान्य कर्तव्य
ऊपर दिए गए कर्तव्यों के अलावा एक डॉक्टर के कुछ सामान्य कर्तव्य भी होते हैं, जिनमें शामिल हैं:
नैदानिक मनोवैज्ञानिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करना
आप नैदानिक मनोवैज्ञानिकों के ‘दुराचार’ के संबंध में कई मंचों पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
आपके व्यक्तिगत फ़ोटो/वीडियो
यदि कोई आपकी अनुमति के बिना आपके व्यक्तिगत फ़ोटो या वीडियो को प्रकाशित या वितरित करता है, तो इसे अपराध माना जाता है।
पारिवारिक बिजनेस में काम करने वाले बच्चे
बच्चों (14 वर्ष से कम उम्र) और किशोरों को पारिवारिक व्यवसाय में काम करने की अनुमति है।
अधिनियम के तहत अंतर-धार्मिक विवाह के पंजीकरण की प्रक्रिया
विशेष विवाह के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस प्रकार है:
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक सीमित समय अवधि के लिए ही वैध होता है, इसके बाद आपको इसे नवीनीकृत कराने की जरूरत पड़ती है।
इस्लामिक निकाह कानून के तहत महिला के लिए भरण पोषण
इस्लामिक निकाह कानून के तहत, तलाक होने के बाद महिला को आपके पति द्वारा आपको और आपके बच्चों को भरण-पोषण का भुगतान किया जाता है।
मेथैम्फेटामिन
मेथमफेटामाइन एक साइकोट्रोपिक पदार्थ है, भारत में इसका निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है।
सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं क्या हैं
सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं हैं, जो नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं होती हैं।
हिंदू विवाहों में भरण-पोषण या गुजारा भत्ता
आप अपने जीवनसाथी से न्यायालय के आदेश के आधार पर एक विशिष्ट राशि प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि को रखरखाव या गुजारा भत्ता कहा जाता है।
राजनीतिक विज्ञापन क्या होता है?
ऐसा विज्ञापन जो राजनीतिक प्रोपगेंडा या राजनीतिक एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए किया गया हो, वह राजनीतिक विज्ञापन कहलाता है।
चोरी की शिकायत
निजी सामान की चोरी या सफर के दौरान चोरी, तो आप निकटतम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। पुलिस आवश्यक जांच करेगी।
सूचना का अधिकार- कर
उदाहरण के लिए, यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके टैक्स रिटर्न में देरी क्यों हो रही है, तो इसके लिए आप एक आरटीआई आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
हिंदू दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया
हिंदू कानून के तहत गोद लेने पर, बच्चे को गोद लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया नहीं है। किसी भी दिशा-निर्देश का पालन करने की आवश्यकता नहीं है |
कामकाजी बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा
यह ज़रूरी है कि कामकाजी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
अपमानित करना
कोई जानबूझकर भावना से कुछ कहता या लिखता है जिससे आपके धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान होता है, तो इसे कानून के तहत अपराध माना जाता है।
अंतर-धार्मिक विवाह की घोषणा करना
विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी के लिए कोई विशिष्ट रूप या आवश्यक समारोह निर्धारित नहीं है, लेकिन दो संभावनाएं हैं:
स्टॉम्प शुल्क
मकान मालिक, या आप, या आप दोनों को स्टाम्प ड्यूटी” का भुगतान करना होगा। “स्टॉम्प ड्यूटी” उस समझौते पर लगाया गया एक टैक्स है जिसे आप घर या फ्लैट किराए पर लेते समय करते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान आपको अपनी स्टॉम्प ड्यूटी देनी होगी।
नया लर्नर्स लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस के पहले आपको एक लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत होती है,मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र हो।
इस्लामिक निकाह कानून के तहत महिला के लिए भरण पोषण
ऐसी स्थिति में जहां आपका पति आपको तलाक देकर फिर से आपसे निकाह करना चाहता है, तो उसे निम्नलिखित होने तक इंतजार करना होगा:
मॉर्फीन
इनमें से किसी भी गतिविधि को करने की सजा शामिल मॉर्फिन की मात्रा के लिए आनुपातिक है न कि गतिविधि के प्रकार के लिए।
वस्तुएँ/ माल क्या है?
माल में पैसे के अलावा कुछ भी शामिल है, जो लोगों के द्वारा उपभोग के लिए निर्मित या उत्पादित किया जाता है।
हिंदू विवाहों में अस्थायी अलगाव
यदि आप तलाक चाहते हैं तो बेहतर ढंग से समझने के लिए आप और आपका जीवनसाथी न्यायिक अलगाव के डिक्री का विकल्प भी चुन सकते हैं।
क्या प्रचार के लिए सैन्य बलों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को अपने प्रचार-प्रसार के दौरान किसी भी रक्षा बल या सेना के कर्मचारियों की तस्वीरों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
बच्चे द्वारा चोरी
अगर कोई बच्चा चोरी करता है, तो उसके लिए सजा एक बालिग व्यक्ति की सजा से हल्की होती है। जब कोई बच्चा चोरी करता है तो आमतौर पर ऐसा होता है |
कर में छूट
कर छूट वह आय है जो कर से मुक्त होती है। दूसरे शब्दों में कह सकते है कि, ऐसी आय कर के उद्देश्यों के लिए गणना की गई कुल आय का हिस्सा नहीं होती है।
बैंकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां
चेक की प्रक्रिया के दौरान बैंकों द्वारा बरती जाने वाली कुछ सावधानियां हैं।
जिन कार्यस्थलों पर आंतरिक शिकायत समिति नहीं है
अगर आप असंगठित क्षेत्र या किसी छोटे प्रतिष्ठान में कार्य करते हैं तो आप शिकायत समिति से संपर्क कर सकते हैं।
बाल-अनुकूल न्यायालय प्रक्रिया
इस तरह की मुद्दे की संवेदनशीलता के कारण बाल यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए ‘विशिष्ट न्यायालय’ (स्पेशल कोर्ट्स) स्थापित किए गए हैं।
अकाउंट पर कब्ज़ा या अनधिकृत एक्सेस करना
यदि कोई आपकी अनुमति के बिना आपके ऑनलाइन अकाउंट पर कब्जा कर लेता है, आपके डेटा या हार्डवेयर/सॉफ़्टवेयर को आपके कंप्यूटर पर एक्सेस करता है |
आपको नौकरी से निकाला जाना
यदि आपका नियोक्ता आपको नौकरी से निकाल देता है, तो यह या तो नोटिस अवधि या आपके अनुबंध में दी गई किसी अन्य शर्तों के अनुसार हो सकता है।
विवाह अधिकारी कौन होता है?
विवाह अधिकारी वह व्यक्ति होता है, जिसे राज्य सरकार द्वारा सरकारी राजपत्र में अधिसूचना देने के बाद नियुक्त किया जाता है।
नकल (डुप्लिकेट)/खोये ड्राइविंग लाइसेंस
यदि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है या क्षतिग्रस्त कर दिया है, तो आप एक नकल (डुप्लिकेट) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन शिकायत कर सकता है?
जो लोग भुगतान के एवज़ में अपने लिए या अपने काम के लिए सामान खरीदते हैं या सेवाओं का उपयोग करते हैं।
हिंदू विवाह में तलाक के लिए कब फाइल कर सकते हैं
आप तलाक का मामला तभी दायर कर सकते हैं जब आपके पास हिंदू कानून में मान्यता प्राप्त कोई कारण हो।
उम्मीदवारों द्वारा अनुचित चुनाव व्यवहार
ऐसी कई प्रथाएँ हैं जो उम्मीदवारों को नहीं करनी चाहिए, जो उम्मीदवारों द्वारा अनुचित चुनाव प्रथाओं के रूप में गिना जाता है |
हाउस हेल्प (घरेलू सहायक) /नौकर द्वारा चोरी
नौकर या घरेलू सहायिका द्वारा चोरी के लिए सामान्य सजा की तुलना में ज्यदा गंभीरता से लिया जाता है और सजा भी ज्यदा होती है।
वित्तीय वर्ष और निर्धारण वर्ष/फाइनेंसियल ईयर & असेसमेंट ईयर
एक व्यक्ति की वार्षिक आय पर आयकर लगाया जाता है और उस कर की गणना एक कैलेंडर वर्ष में 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त होने तक की अवधि से की जाती है।
ग्राहकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां
चेक प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों द्वारा बरती जाने वाली कुछ सावधानियां हैं।
मुआवज़ा
पीड़िता को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि,समिति यह तय कर सकती है कि मुआवजे का पैसा किस्तों में अदा किया जाए या सभी एक बार में दिया जाय।
एक डॉक्टर / चिकित्सा पेशेवर द्वारा दुराचार
कानून के अनुसार, किसी भी डॉक्टर द्वारा अपने कर्तव्यों का उल्लंघन ‘दुराचार’ के रूप में माना जाता है, और इसके परिणामस्वरूप डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जा सकती है।
किशोरों को नियुक्त करते समय नियोक्ता के कर्तव्य
अपनी संस्था में काम करने वाले किशोरों को नियोजित करने वाले नियोक्ता को कुछ कर्तव्यों का पालन करना पड़ता है:
पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन)
अपनी संपत्ति किराए पर देते समय, मकान मालिकों/लाइसेंसकर्ताओं को कानूनन अपने किरायेदारों/लाइसेंसधारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।
लर्नर्स लाइसेंस
आपको कानूनी रूप से भारतीय सड़कों पर, एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले वयस्क के साथ, ड्राइविंग का अभ्यास करने की अनुमति देता है।
डायजेपाम
डायजेपाम एक साइकोट्रोपिक पदार्थ है, भारत में इसका निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है।
समुदाय या समाज के लिए उम्मीदवारों की कानूनी कर्तव्य क्या हैं?
पार्टी को धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा आदि के नाम पर दुश्मनी या नफरत की भावना को बढ़ावा देने या बढ़ावा देने का प्रयास नहीं करना चाहिए |
रिवाइज्ड रिटर्न भरने की प्रक्रिया
ऑफलाइन मोड के लिए, आपको आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से उचित आईटीआर फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
न्यायालयों की भूमिका
गोद लेने की प्रक्रिया के दौरान कोर्ट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोर्ट द्वारा निभाई गई कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं नीचे दी गई हैं |
चेक प्रोसेसिंग समस्याएं
ऐसे कई कारण हैं जो चेक प्रोसेसिंग में समस्या पैदा कर सकते हैं और चेक बाउंस होने का कारण बन सकते हैं।
चिकित्सा पेशेवर (मेडिकल प्रोफेशनल) के खिलाफ शिकायत दर्ज करना
आप पेशेवर दुराचार के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए स्टेट मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
बच्चों से काम कराने वाले माता-पिता
माता-पिता और अभिभावकों पर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को पारिवारिक व्यवसाय के अलावा किसी भी रूप में रोजगार में लगाने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा।
निष्कासन (बेदखली)
लीज एग्रीमेंट / रेंट एग्रीमेंट यदि आपके पास एक लीज एग्रीमेंट है, तो केवल आप या किसी को भी जिसे आप रहने का अधिकार देते हैं, को उस किराए की संपत्ति में रहने का अधिकार है। हालांकि, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां मकान मालिक आपको घर से निकाल सकता है। ऐसा करने के लिए […]
लर्नर्स लाइसेंस का नवीनीकरण
चूंकि लर्नर्स लाइसेंस केवल 6 महीने के लिए वैध होता है, इसलिए इस अवधि के बीत जाने के बाद आपको इसका पुनः नवीनीकरण करवाने |
थेबेइन
थेबेइन, अफीम से बनाई गई दवा है। भारत में इसका निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है।
क्या सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल राजनीतिक बैठक और चुनाव प्रचार के लिए किया जा सकता है?
सार्वजनिक सभाओं के आयोजन के लिए राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थानों जैसे मैदान, हेलीपैड आदि का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
आधार/पैन को लिंक करना
सभी आयकर करदाताओं या उन व्यक्तियों के लिए जिन्हें आय रिटर्न दाखिल करना है, उन सभी के पास एक स्थायी खाता संख्या (पैन) होना अनिवार्य है।
फोर्जिंग चेक
जब आप या तो खाताधारक के प्राधिकरण के बिना चेक भरते हैं या उस राशि से अधिक भरते हैं जिसे भरने के लिए आपको अधिकृत किया गया था तो आपने अपराध किया है।
वास्तुकार (आर्किटेक्ट) कौन होता है?
वास्तुकार वह व्यक्ति है, जो इमारतों को डिजाइन करता है और उनके निर्माण कार्य में अपना परामर्श देता है।
पुलिस से शिकायत
यदि आप अपने मकान मालिक / लाइसेंसकर्ता/ किरायेदार/ लाइसेंसधारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको पुलिस स्टेशन जाना होगा और प्राथमिकी दर्ज करनी होगी।
डुप्लिकेट/खोये लर्नर्स लाइसेंस
यदि आपका लर्नर्स लाइसेंस खो या क्षतिग्रस्त हो गया है, तो आप अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि देकर, उसका एक और प्रिंट ले सकते हैं।
कोडीन
कोडीन, अफीम से बनाई गई दवा है। भारत में कोडीन का निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है।
चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार का आचरण
सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए जो मतदाताओं और अन्य उम्मीदवारों को प्रभावित करती हैं |
रिफंड
किसी निर्धारण वर्ष के लिए आपके द्वारा भुगतान की गई टैक्स की राशि उस राशि से अधिक है जिसके साथ वास्तव में शुल्क लिया जाना चाहिए |
चेक बाउंसिंग
एक तरीका है जिसमें एक चेक को 'बाउंस' या 'अस्वीकृत' कहा जाता है, जब इसे जमा किया जाता है या भुगतान के लिए प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन चेक धारक द्वारा इसे भुनाया नहीं जा सकता है।
किसी वास्तुकार के विरुद्घ शिकायत दर्ज करना
एक व्यक्ति वास्तुकार के आचरण के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकता है यदि वास्तुकार सौंपे किए गए काम में निष्पक्षता और न्यायसंगत तरीके से नहीं करता है, या उसे कमीशन लेते हुए या इस तरह के किसी अन्य पेशेवर दुराचार (प्रफेशनल मिस्कन्डक्ट) के व्यवहार में संलिप्त पाया गया हो।
बाल श्रम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना
आप निम्न तरीके से बाल श्रम के किसी भी कृत्य के बारे में शिकायत कर सकते हैं:
पासपोर्ट को नया बनवाना, पुनः जारी (री-इशु) करवाना. या अपडेट करवाना
एक जैसी नहीं है। पासपोर्ट के संबंध में, री-इशु कराने का अर्थ है, पासपोर्ट का नवीनीकरण। ऐसा ऑनलाइन से, या व्यक्तिगत रूप से, किया जा सकता है।
एक्गोनिन
एक्गोनिन कोका पौधे से बनाई गई दवा है। एक्गोनिन का निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है।
क्या चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
चुनाव प्रचार या चुनाव से संबंधित किसी भी यात्रा के लिए किसी भी प्रकार के सरकारी वाहनों के उपयोग की अनुमति नहीं होती है।
रिवाइज्ड रिटर्न
अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते समय, यह सुनिश्चित करें कि आप इसे भरने के लिए सही आईटीआर फॉर्म का उपयोग कर रहे हों।
पासपोर्ट
पासपोर्ट सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने की अनुमति देता है।
टैक्स रिटर्न न भरने पर जुर्माना
यदि आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं या आप दाखिल करने में देरी करते हैं, तो आपको आयकर विभाग द्वारा अर्थदंड का सामना करना पड़ेगा।
चेक बाउंस होने का मामला कौन दर्ज कर सकता है?
यदि निम्नलिखित शर्तें पूरी होती हैं, तो आप कानून के तहत दीवानी या आपराधिक शिकायत के रूप में चेक बाउंस होने का मामला दर्ज कर सकते हैं:
तत्काल पासपोर्ट
तत्काल पासपोर्ट, उन नागरिकों के लिए एक ऐसी सुविधा उपलब्ध है जिन्हें पासपोर्ट की तत्काल आवश्यकता होती है ।
शिकायत करना
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से संबंधित विशिष्ट मुद्दों के लिए, आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
बैंक लापरवाही से/गलत ढंग से चेक बाउंस कर रहे हैं
बैंकों द्वारा लापरवाही/गलत ढंग से चेक बाउंस करने के मामले भी हो सकते हैं।
नये पैन नंबर पाने के लिए प्रक्रिया
आप पैन नंबर के लिए ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं।पैन नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रियाप्रक्रिया इस प्रकार है |
आयकर कानून के तहत प्राधिकरण
वित्त मंत्रालय ने प्रत्यक्ष करों के प्रबंधन कार्य जैसे इनकम टैक्स, संपत्ति कर (वेल्थ टैक्स) आदि को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को सौंप दिया है।
पैन कार्ड
स्थायी खाता संख्या, पैन आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक अभिज्ञापक (आइडेन्टीफायर/identifier) है।
चेक बाउंस होने पर कंपनी पर केस दर्ज
जब किसी कंपनी के खिलाफ चेक के बाउंस होने का मामला दर्ज किया जाता है तो कंपनी के कारोबार के संचालन के प्रभारी प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ कंपनी को भी अपराध का दोषी माना जाएगा।
नया पैन कार्ड
अगर आपके पास पहले से ही एक पैन नंबर है तो भी आप एक नये पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चेक बाउंस होने से बचने के लिए ग्राहकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां
एक ग्राहक के रूप में चेक बाउंस होने से बचने के लिए चेक जारी करने वाले को निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए:
पैन कार्ड में परिवर्तन करवाना
मौजूदा पैन कार्ड के विवरण में परिवर्तन/ सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको नया पैन कार्ड जारी होगा |
चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज करने की समयावधि
चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज करने के लिए एक निश्चित समय अवधि होती है।
राशन कार्ड
राशन कार्ड, परिवारों को जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसके द्वारा वे आवश्यक वस्तुएं, जैसे-खाद्यान्न आदि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से, रियायती मूल्यों पर खरीद पाते हैं। इसका उपयोग पहचान प्रमाणपत्र के रूप में भी किया जा सकता है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) […]
चेक बाउंस होने पर अदालत के बाहर समझौता
चेक बाउंस होने के मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज किए जाने पर अदालत के बाहर समझौता हो सकता है।
राशन कार्ड में बदलाव / परिवर्तन का अनुरोध
जब आप अपने राशन कार्ड में परिवर्तन का अनुरोध करते हैं, तो आपके द्वारा बताए गए विवरणों को बदल कर, आपको एक नया कार्ड दिया जाता है।
चेक बाउंस होने के मामलों में सजा
चेक बाउंस होना दीवानी (सिविल) और फौजदारी (क्रिमिनल) दोनों तरह का अपराध है।
नया राशन कार्ड
आपको राशन कार्ड की आवश्यकता, पहचान प्रमाण (आईडी प्रूफ) प्राप्त करने के लिये, रियायती मूल्य पर अनाज खरीदने आदि के लिए, हो सकती है।
चेक बाउंस होने पर गिरफ्तारी
चेक बाउंस होना एक अपराध है और आपको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।
खोये या फटे राशन कार्ड के लिये, राशन कार्ड की प्रतिलिपि (डुप्लिकेट) बनवाना
राशन कार्ड खो या फट (क्षतिग्रस्त हो) गया है, तो आप सर्किल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, और राशन कार्ड की प्रतिलिपि के लिए कह सकते हैं।
मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
मतदाता पहचान पत्र, एक फोटो पहचान पत्र है, जो भारत के चुनाव आयोग द्वारा सभी व्यक्तियों को जारी किया जाता है |
अदालत के बाहर समझौता
चेक बाउंस होने के मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज किए जाने पर अदालत के बाहर समझौता हो सकता है।
भारत में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों पर गाइड
गाइड में किन कानूनों पर बात होगी? इस गाइड में, भारत के संविधान में शामिल ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 और ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 के प्रावधानों पर बात होगी। ऐसे कानून क्यों बनाए गए? सामाजिक स्वीकृति की कमी के कारण ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज का हिस्सा नहीं माना जाता […]
मतदान पर न्याया की गाइड
यह गाइड आपकी कैसे सहायता कर सकती है? यह वोटिंग गाइड सरल भाषा और समझने में आसान चित्रों का उपयोग करके भारत में मतदान के बारे में आपको जो कुछ जानने की ज़रूरत है उसे समझाती है। यह गाइड आपको अपना मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने, अपना वोट डालने, विभिन्न प्रकार के चुनावों को समझने, नोटा […]