हिंदू तलाक अगर आपके जीवनसाथी ने आपको छोड़ दिया है

आखिरी अपडेट Sep 29, 2022

अगर आपके जीवनसाथी ने आपको छोड़ दिया है तो आप तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं। इसे परित्याग के रूप में जाना जाता है।

परित्याग का तत्काल प्रभाव

परित्याग तब हो सकता है जब आपके पति या पत्नी ने आपकी सहमति के बिना आपके साथ रहने के लिए और कभी वापस नहीं आने के इरादे से आपको तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया हो।

यह केवल न्यायालयों द्वारा मामला दर मामला के आधार पर समझा जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आपके पति या पत्नी अस्थायी रूप से या क्षण भर की गर्मा-गर्मी में आपको छोड़ने का इरादा किए बिना आपको छोड़ कर चला गया हो, तो यह परित्याग की श्रेणी में नहीं कहा जाएगा।

उदाहरण के लिए, यदि आपका अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था और वह गुस्से में घर छोड़ कर बाहर चला जाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने आपको छोड़ दिया है।

परित्याग के कारण बनाना

हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि आपने ऐसी परिस्थिति नहीं बनाई है कि किसी भी उपयुक्त व्यक्ति को इसे सहन करना इतना मुश्किल हो जाए कि वह आपको छोड़ कर चला जाए। यदि आपने ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी हों, तो अदालतें आपके मामले को परित्याग के लिए नहीं मान सकती हैं।

परित्याग के अन्य तरीके 

आपको छोड़ने के एकल कार्य के अलावा, परित्याग एक निश्चित अवधि के दौरान अपने आचरण के माध्यम से या बार-बार व्यवहार पैटर्न के माध्यम से हो सकता है।

यदि आपका जीवनसाथी धीरे-धीरे आपसे और आपके सामाजिक दायरे से दूर हो गया है (उदाहरण के लिए : आपके और आपके परिवार के साथ सभी तरह की बातचीत बंद कर दी है, हालांकि वह आपके साथ रह सकता है) और किसी भी जीवनसाथी की तरह व्यवहार करना बंद कर दिया है (उदाहरण के लिए: एक परिवार के लिए आर्थिक रूप से योगदान करने से मना करना और घर के लिए किसी अन्य तरीके से योगदान करना) इसे परित्याग के रूप में समझा जा सकता है। ऐसे में जीवनसाथी को आपको शारीरिक रूप से छोड़ने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक मामले में परिस्थितियों के आधार पर, जब इस तरह के व्यवहार की शुरूआत होती हो तो न्यायालय परित्याग के ऊपर विचार कर सकता है।

तलाक देने पर निर्णय लेने के लिए न्यायालय प्रत्येक विशिष्ट मामले को समझने के लिए सभी तथ्यों, परिस्थितियों को देखेगा।

परित्याग के लिए समय अवधि 

तलाक के कारण के रूप में परित्याग का दावा करने के लिए:

• आपके जीवनसाथी ने दो साल से आपको छोड़ दिया हो या परित्याग दिया हो

• यह दो साल की अवधि निरंतर होनी चाहिए।

उदाहरण के लिए, करण ने जनवरी 2016 में अपनी पत्नी विज्जी को छोड़ दिया, लेकिन अपना मन बदल लिया और जुलाई, 2017 में अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए वापस आ गया। विज्जी इस कारण से तलाक के लिए अदालत नहीं जा सकती क्योंकि दो साल की अवधि निरंतर नहीं थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए दंड

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दंडित करने की शक्ति केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के पास होती है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।

बैंक में शिकायत दर्ज करना

शिकायत संख्या को नोट करना न भूलें और उसी नंबर का उपयोग करके आगे की कार्यवाही करें। बैंक को आपके ईमेल की स्वीकृति देनी चाहिए।

विवाद निपटान तंत्र के रूप में मध्यस्थता

मध्यस्थता एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौता है जहां पार्टियां कार्यवाही के तरीके को तय कर सकती हैं। यह विवादों के शीघ्र निपटारे में मदद करता है।