बिना हॉर्न वाला वाहन रखना

आखिरी अपडेट Oct 31, 2022

आपका वाहन अनिवार्य रूप से एक इलेक्ट्रिक हॉर्न उसमे लगा होना चाहिए, जो इस बात की पर्याप्त और श्रव्य चेतावनी देने में सक्षम हो कि वाहन वहां से गुजर रहा है। 1 अगर आपके पास एक मोटर वाहन है जिसमें हॉर्न नहीं है, तो पहले अपराध के लिए कम से कम 500 रुपये का जुर्माना और प्रत्येक बाद के अपराध के लिए 1,500 रुपये के जुर्माने से दंडित किया जाएगा। 2 लागू जुर्माना राशि राज्यों में भिन्न हो सकती है।

नीचे दो राज्यों के लिए जुर्माने की राशि दी गई है:

राज्य अपराध की निरंतरता  जुर्माना राशि (भारतीय रुपयों में)
दिल्ली पहला अपराध 500 
बाद का अपराध 1,500
कर्नाटक पहला अपराध 500
बाद का अपराध 1,000
  1. धारा 119, केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989[]
  2. धारा 177, मोटर वाहन अधिनियम, 1988[]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता कौन होता है?

उपभोक्ताओं को उनके द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली किसी भी सेवा या सामान के लिए शिकायत दर्ज करने का अधिकार है |

अत्याचार करने वाले व्यक्तियों का निर्वासन

यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसे क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अपराध या अत्याचार करने की संभावना है, तो विशेष अदालतें उन्हें वहां से हटा सकती हैं।
citizen rights icon

गति सीमा की अवहेलना

अधिकांश मार्ग और सड़कों पर संख्या के साथ एक चिन्ह होता है, जो उस मार्ग या सड़क के लिए अधिकतम गति सीमा को दर्शाता है

क्या चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है?

चुनाव प्रचार या चुनाव से संबंधित किसी भी यात्रा के लिए किसी भी प्रकार के सरकारी वाहनों के उपयोग की अनुमति नहीं होती है।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।