पैन कार्ड में परिवर्तन करवाना

आखिरी अपडेट Jul 13, 2022

आप अपने मौजूदा पैन कार्ड के विवरण में परिवर्तन/ सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जब आप विवरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको नया पैन कार्ड जारी होगा, जिसमें सूचनाएं तो इच्छित परिवर्तन के साथ होगी, लेकिन पैन नंबर पहले वाला ही होगा।

पैन कार्ड के डेटा में परिवर्तन/ सुधार के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया लगभग वैसी ही है जैसी नए पैन नंबर आवंटन के आवेदन की प्रक्रिया।

चरण 1: जो आवेदक पहले से ही पैन नंबर प्राप्त कर चुके हैं और वो नया पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, या मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन/सुधार करवाना चाहते हैं, तो वो यहां से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। यह फॉर्म एनएसडीएल (NSDL) के किसी भी टिन-एफसी (TIN-FC) या पैन केंद्र पर भी उपलब्ध हैं। एक ही फॉर्म भारतीय नागरिकों के साथ-साथ गैर भारतीय-नागरिकों के लिए भी उपयुक्त है। विवरण का परिवर्तन करने के लिए, संबंधित क्षेत्र (यानी, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि) के सामने उपयुक्त चेक बॉक्स को चुनें।

चरण 2: आपको किसी भी ऐसे केंद्र पर फॉर्म और संबंधित प्रमाण पत्र, आवश्यक शुल्क के साथ, जमा करने होंगे। आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले प्रमाण पत्र निम्नलिखित हैं:

  • पहचान, पता और जन्म तिथि का प्रमाण
  • पैन नंबर का प्रमाण (मौजूदा पैन कार्ड या पैन आवंटन पत्र की प्रतिलिपि)
  • पैन कार्ड के डेटा में बदलाव का समर्थन करने वाले अनुरोध का प्रमाण
  • प्रमाण पत्रों की समेकित सूची और उसके देय शुल्कों के बारे में यहां से पता किया जा सकता है।

चरण 3: आवेदन के अनुरोध को डेटाबेस में परिवर्तन के लिए आयकर विभाग (ITD) को भेज दिया जाता है और पुष्टि के बाद, एक नए पैन कार्ड को मुद्रित (प्रिंट) किया जाता है, तथा आवेदक को भेज दिया जाता है।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें।

Comments

    DILSHAD

    January 19, 2024

    Nob Chang karna hai
    G mail change karna hain

    Alka Manral

    July 8, 2024

    Agar aapko PAN card ke liye naam aur email change karna hai, to aapko NSDL ya UTIITSL ki website par jaana hoga aur PAN correction form fill karna hoga. Yaha par detailed steps diye gaye hain:

    PAN Card par Naam Change Karne ke Liye:

    1. Visit NSDL/UTIITSL Website:
    – NSDL: [NSDL PAN Card Correction](https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html)
    – UTIITSL: [UTIITSL PAN Card Correction](https://www.pan.utiitsl.com/PAN/newA.do)

    2. Correction Form Select Karein:
    – “Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card” option choose karein.

    3. Form Fill Karein:
    – Apne current PAN details aur jo changes chahiye wo fill karein.
    – Apna naya naam aur baaki required details bhar dein.

    4. Documents Upload Karein:
    – Proof of identity (Aadhaar card, Passport, etc.), proof of name change (gazette notification, marriage certificate, etc.), aur proof of PAN upload karein.

    5. Fees Pay Karein:
    – Applicable fees online pay karein.

    6. Form Submit Karein:
    – Form ko online submit karein aur acknowledgement number note kar lein track karne ke liye.

    7. Documents Send Karein:
    – Acknowledgement receipt ka printout lein, necessary documents attach karein, aur NSDL/UTIITSL address par bhej dein jo website par mentioned hai.

    PAN Card par Email Change Karne ke Liye:

    1. NSDL/UTIITSL Website par Log in Karein:
    – Apne respective website par jaayein (NSDL/UTIITSL).

    2. Correction Form Select Karein:
    – “Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card” option choose karein.

    3. Form Fill Karein:
    – Apne current PAN details fill karein.
    – Apna naya email address relevant field mein enter karein.

    4. Form Submit Karein:
    – Form submission process ko complete karein jaise upar bataya gaya hai.
    – Email change ke liye physical documents bhejne ki zaroorat nahi, par online process complete karna zaroori hai.

    In dono steps ko follow karke aap PAN card ke liye naam aur email change kar sakte hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

पहचान प्रमाण प्राप्त करना (आईडी प्रूफ)

भारत में, अपने पहचान का प्रमाण प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, क्योंकि पहचान प्रमाण पत्र में आपका व्यक्तिगत विवरण रहता है |

आयु का प्रमाण

आपके पहचान प्रमाण के विभिन्न सरकारी दस्तावेज़ों के लिए, आपको अपने आयु के प्रमाण का एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

LGBTQ+ व्यक्तियों के लिए लिंग पहचान का प्रमाण पत्र

लिंग की पहचान एक व्यक्ति की आत्म-पहचान को पुरूष, महिला, तीसरा लिंग (ट्रांसजेंडर) या अन्य निर्धारित किए गए वर्ग के रूप में संदर्भित करता है, जैसे इंटरसेक्स यानि मध्यलिंगी।

आधार कार्ड

आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, जिसे ई-आधार कहा जाता है, जो पासवर्ड-सुरक्षित एक वैध और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।

एलजीबीटी व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड

राशन कार्ड तब सहायक होते हैं, जब आप सरकार द्वारा स्थापित दुकानों से कम रियायती मूल्य पर आवश्यक चीजें, जैसे चावल, अनाज आदि लेना चाहते हैं।

आवास प्रमाण पत्र

आपकी पहचान प्रमाण के लिये, जारी किये जाने वाले किसी भी सरकारी दस्तावेज़ के लिए, आपको अपना आवास प्रमाण पत्र देना होगा |