चेक बाउंस होना दीवानी (सिविल) और फौजदारी (क्रिमिनल) दोनों तरह का अपराध है। आप अपने पैसे की वसूली के लिए दीवानी मुक़दमा दायर कर सकते हैं और साथ ही चेक बाउंस करने वाले व्यक्ति को दंडित करने के लिए आपराधिक शिकायत भी कर सकते हैं। दोनों के लिए कार्यवाही दो अलग-अलग मामलों में होगी। आप केवल एक मामला दर्ज करना चुन सकते हैं या आप इन मामलों को एक साथ दर्ज कर सकते हैं।
दीवानी मुक़दमे में आपके लिए उपलब्ध उपाय ब्याज के साथ चेक राशि का पुनर्भुगतान है। जबकि, एक आपराधिक शिकायत में, चेक के अपराधी/चेक काटने वाले को दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है, और/या चेक की राशि का दोगुना जुर्माना लगाया जा सकता है।