महिलाएँ
- Legal Explainers (62)
- Resources (3)
बलात्कार क्या है?
जब कोई पुरुष किसी महिला के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध या उसकी सहमति के बिना संभोग करता है, तब वह बलात्कार का अपराध होता है ।
एसिड अटैक क्या होता है?
किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे के साथ एसिड को लेकर कुछ भी करने का प्रयास किसी व्यक्ति को एसिड पिलाना - अपराध के अंतर्गत आता है।
एसिड अटैक क्या होता है?
किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे के साथ एसिड को लेकर कुछ भी करने का प्रयास किसी व्यक्ति को एसिड पिलाना - अपराध के अंतर्गत आता है।
नि:शुल्क कानूनी सहायता क्या है?
समाज के कुछ वर्गों जैसे भिखारी, नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी जाकर कानूनी सहायता मांग सकता है।
शिकायत दर्ज करना
अगर आपकी कार्यस्थल पर ‘आंतरिक शिकायत समिति’ नहीं है तो आप उस ‘स्थानीय शिकायत समिति’ के पास जा सकते हैं जो आपके सबसे नजदीक हो।
सहमति क्या है?
महिला को यह समझना चाहिए कि वह किस बात के लिए सहमत है और यदि वह यौन क्रिया के लिए सहमत होती है तो उसके परिणाम क्या होंगे।
कानून किस की सुरक्षा करता है?
कानून सभी व्यक्तियों को एसिड अटैक से सुरक्षा प्रदान करता है। सर्वाइवर की उम्र को लेकर कानून में कोई विशेष प्रावधान नहीं है।
कानूनी सेवाएं
किसी भी न्यायालय, प्राधिकरण या न्यायाधिकरण के समक्ष किसी मामले या अन्य कानूनी कार्यवाही के संबंध में, किसी भी सेवा को कानूनी सेवा कहा जाता है।
नाबालिग की सहमति
अठारह वर्ष से कम उम्र की लड़की (नाबालिग) के साथ सम्भोग को बलात्कार माना जाता है, भले ही लड़की सम्भोग के लिए सहमत हो।
इस कानून के तहत किसी व्यक्ति के क्या-क्या अधिकार हैं?
कोई भी अस्पताल या क्लिनिक विशेष सुविधाओं की कमी का बहाना देते हुए एसिड अटैक सर्वाइवर के इलाज से इनकार नहीं कर सकता।
कानूनी सहायता के लिए पात्रता
कानूनी सहायता प्राप्त करने के योग्य होने के लिए आपको इनमें से केवल एक मानदंड के लिए योग्यता प्राप्त करने की आवश्यकता है।
वे कार्य/व्यवहार जिन्हें यौन उत्पीड़न की संज्ञा दी गई है
कानून के अनुसार यौन उत्पीड़न माना जाता है, स्पर्श करना या कोई अन्य तरीके का शारीरिक संपर्क, जो दूसरे व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता हो |
इस कानून के तहत कौन-कौन से अपराध और दंड आते हैं?
एसिड अटैक से संबंधित अपराधों को भारतीय दंड संहिता, 1860 और आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के तहत निर्दिष्ट किया गया है।
कानूनी सहायता में लागत
यहां तक कि प्रक्रिया शुल्क, आलेखन शुल्क, टंकण ( टाइपिंग ) शुल्क, लिपिक आदि जैसे खर्च भी कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा वहन किए जाते हैं।
महिला से संबंधित अपराधों के लिए एफ़आईआर दर्ज करना
यदि आप निम्नलिखित में से किसी अपराध के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो ऐसी जानकारी किसी महिला पुलिस अधिकारी या किसी अन्य महिला अधिकारी को ही दर्ज करानी होती है:
सामूहिक बलात्कार क्या है?
बलात्कार के इरादे से जब कई लोगों का समूह किसी महिला के साथ बलात्कार करता है तो यह सामूहिक बलात्कार कहलाता है।
क्या अपराध जमानती या गैर-जमानती/संज्ञेय हैं?
संज्ञेय अपराध एक ऐसा अपराध होता है, जिसमें पुलिस अधिकारी बिना वारंट के अपराधी को गिरफ्तार कर सकता है।
आप कानूनी सहायता के लिए कहाँ जा सकते हैं
कानूनी सेवा प्राधिकरण-वे अपने विशेष राज्य में कानूनी सहायता सेवाएं प्रदान करने और उन्हें जिला और तालुक स्तर पर संचालित करने के प्रभारी हैं।
यौन उत्पीड़न के दोषी
अगर कोई कहता है कि आपने उनको यौन उत्पीड़ित किया है तो आप उसे गंभीरता से ले। यौन उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति महिला या पुरूष, कोई भी हो सकता है।
एक महिला को गिरफ्तार करना
गिरफ्तारी करते समय, पालन किये जाने वाले आवश्यक सभी नियमों के अलावा, एक महिला को गिरफ्तार करते समय पुलिस को कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना होगा।
अपराध दोहराने की सजा
बाद में उन्हें फिर से बलात्कार के लिए दोषी ठहराया जाता है, तो उसे (आजीवन कारावास पर्यन्त कारावास) या मृत्युदण्ड की सजा मिलती है।
आप चिकित्सा उपचार कैसे ले सकते हैं?
उपचार मुफ्त दिया जाना चाहिए। प्राथमिक उपचार दिया जाना चाहिए और सर्वाइवर को स्थिर करने की कोशिश की जानी चाहिए।
कानूनी सहायता के लिए आवेदन कैसे करें
पहचान का प्रमाण आधार कार्ड सबसे अधिक स्वीकार किया जाता है, लेकिन आप राज्य प्राधिकरण से अन्य प्रमाण स्वीकार करने का आग्रह कर सकते हैं।
साइबर स्टॉकिंग
यदि कोई व्यक्ति किसी महिला द्वारा उपयोग किए गए निम्नलिखित पर नज़र रखता है, तो इसे साइबर स्टॉकिंग माना जायेगा |
वैवाहिक बलात्कार
हालांकि कानून वैवाहिक बलात्कार को दंडित नहीं करता है, एक महिला को घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के तहत राहत मिल सकती है।
कौन शिकायत कर सकता है?
ट्रिगर वॉर्निंग: निम्नलिखित विषय में शारीरिक हिंसा पर जानकारियां दी गई है, जिससे कुछ पाठकों को असहज महसूस हो सकता है। निम्नलिखित व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकते हैं: • एसिड अटैक का सर्वाइवर • कोई रिश्तेदार, दोस्त या परिचित • कोई भी व्यक्ति जिसने अपराध होते देखा है • कोई भी व्यक्ति, जो यह जानता […]
यौन इशारे क्या हैं?
कोई व्यक्ति ऐसे यौन इशारे करता है जो अपमानजनक है, तो ऐसा करना एक अपराध है। कानून के तहत केवल पुरुष को ही अपराध के लिए दंडित किया जा सकता है
सहायता और समर्थन
शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
शिकायत दर्ज करने के बाद काम/कार्यस्थल का वातावरण
आप आपने काम के वातावरण को सुरक्षित/अनुकुल बनाने के लिए ‘शिकायत समिति’ को लिखकर निम्नलिखित उपायों की यह मांग कर सकते हैं |
पद या अधिकार का दुरुपयोग
इस तरह का सम्भोग को भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के तहत एक अलग अपराध के रूप में रखा गया है। इसे बलात्कार के रूप में उल्लेख नहीं किया गया है।
आप शिकायत कैसे दर्ज करते हैं?
उनके परिवार के सदस्यों, अपराध को देखने वाले किसी भी व्यक्ति या अपराध के बारे में जानने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दर्ज की जा सकती है
आप यौन अपराधों के खिलाफ कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं?
एफ.आई.आर. किसी भी पुलिस थाने में दर्ज करायी जा सकती है या जहां अपराध हुआ है, उसके नजदीकी थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है।
निवेदन
आप संबंधित कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष या अध्यक्ष से अपील कर सकते हैं। अपील के परिणामस्वरूप निर्णय अंतिम होगा।
सज़ा
जांच करने वाली समिति यह सिफारिश करेगी कि पीड़िता के नियोक्ता के पास यदि अपने कार्यस्थल का ‘सेवा नियमावली’ है, तो वे उसके मुताबिक काम करे।
बलात्कार की रिपोर्ट करना
दर्ज करके पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। अन्यथा, 1091 (महिला हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल करें और बलात्कार की रिपोर्ट करें।
इसके लिए शिकायत फोरम/हेल्पलाइन कौन-कौन सी है?
आप शिकायत करने के लिए पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 100 पर डायल करके पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
स्टाकिंग क्या है?
'स्टाकिंग' किसी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली कई गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है, जिसे करने पर पीड़िता का जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
कानूनी सहायता सेवाओं से इनकार/वापस लेना
आवेदन स्वीकार होने और कानूनी सहायता प्रदान किए जाने के बाद इसे बाद के चरण में वापस भी लिया जा सकता है।
शिकायत की जाँच के दौरान आपकी गोपनीयता रक्खी जाय
पीड़िता के नाते आपको यह अधिकार है कि आप अपने शिकायत और उसके बाद होने वाली कार्यवाही को व्यक्तिगत (निजी) रक्खें।
आप इस कानून के तहत मुआवजे का दावा कैसे कर सकते हैं?
सर्वाइवर या उनकी ओर से किसी के द्वारा एफआईआर दर्ज करके अनिवार्य रूप से एसिड अटैक अपराध की रिपोर्ट दर्ज करनी होगी।
फिजिकल स्टाकिंग क्या है?
शारीरिक रूप से किसी व्यक्ति के द्वारा एक महिला का पीछा करना, और उसकी रूचि न होने के बावजूद भी उस महिला से संपर्क करने की कोशिश करना ।
आवेदन के बाद कानूनी सहायता प्राप्त करना
क्या किया जाना है यह निर्धारित करने के लिए संबंधित कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
नियोक्ता की जिम्मेदारी
कार्यस्थल कानून के तहत किसी नियोक्ता को महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य माहौल बनाने के लिए कुछ कदम उठाने होते हैं।
पीड़िता के पहचान की रक्षा करना
जांच के उद्देश्य से-इस मामले में, पहचान का खुलासा किसी थाने के प्रभारी अधिकारी या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा सकता है।
कानून के तहत अधिकारों के इस्तेमाल की लागत कितनी है?
उन्हें एक मुफ्त चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाना चाहिए, जिसका उपयोग अन्य अस्पतालों में आगे के इलाज के लिए किया जा सकता है।
फोन पर स्टाकिंग कैसे होती है?
यदि कोई व्यक्ति किसी महिला से बार-बार फोन, मैसेज या टेलीफोन के जरिए संपर्क करता है तो ऐसा करना कानून के तहत अपराध है।
आंतरिक शिकायत समिति का गठन
10 से अधिक कर्मचारियों वाले कार्यस्थलों पर एक ऐसी समिति गठित करना आवशयक है जो विशेष रूप से यौन उत्पीड़न के मामलों को संभालती है।
घरेलू हिंसा के लिए तत्काल सुरक्षा
यदि उत्पीड़क आदेश देने के बाद भी आपको परेशान कर रहा है, तो आप 6) अपने वकील को अदालत को सूचित करने को कह सकती हैं।
बलात्कार का मुकदमा
कोई एक पक्ष इसके लिए आवेदन करता है तो न्यायाधीश किसी व्यक्ति को अदालत के मुकदमे तक पहुँचने या उसका निरीक्षण करने की अनुमति दे सकता है
भारत में एसिड की बिक्री को कैसे नियंत्रित किया जाता है?
छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश सहित एसिड की बिक्री के लिए विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों ने नियम बनाए हैं।
साइबर स्टाकिंग क्या है?
ऑनलाइन स्टाकिंग के लिए जुर्माने के साथ तीन साल तक की जेल की सजा है। बार-बार अपराध करने वालों के लिए, यह सजा और अधिक है।
झूठी शिकायत
झूठी शिकायत यदि किसी खास मकसद से की गई है, या समिति को फर्जी दस्तावेजों दी गई तो कानून इसे बहुत गंभीरता से लेता है।
विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारियां
विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी उम्र की कोई भी महिला (छात्रा, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी) यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकती है।
घरेलू हिंसा के लिए परामर्श
अदालत या तो उत्पीड़क को या आपको, या तो अकेले या एक साथ, किसी सेवा प्रदाता नियुक्त काउंसलर से परामर्श करने का आदेश पारित कर सकती है।
हिंदू विवाहों में भरण-पोषण या गुजारा भत्ता
आप अपने जीवनसाथी से न्यायालय के आदेश के आधार पर एक विशिष्ट राशि प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि को रखरखाव या गुजारा भत्ता कहा जाता है।
घरेलू हिंसा के लिए आपराधिक शिकायत
केस दर्ज करने के अलावा, सुरक्षा या मौद्रिक राहत की मांग कर सकते हैं, तब भी उत्पीड़क के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज करा सकते हैं |
हिंदू विवाहों में अस्थायी अलगाव
यदि आप तलाक चाहते हैं तो बेहतर ढंग से समझने के लिए आप और आपका जीवनसाथी न्यायिक अलगाव के डिक्री का विकल्प भी चुन सकते हैं।
जिन कार्यस्थलों पर आंतरिक शिकायत समिति नहीं है
अगर आप असंगठित क्षेत्र या किसी छोटे प्रतिष्ठान में कार्य करते हैं तो आप शिकायत समिति से संपर्क कर सकते हैं।
हिंदू विवाह में तलाक के लिए कब फाइल कर सकते हैं
आप तलाक का मामला तभी दायर कर सकते हैं जब आपके पास हिंदू कानून में मान्यता प्राप्त कोई कारण हो।
मुआवज़ा
पीड़िता को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि,समिति यह तय कर सकती है कि मुआवजे का पैसा किस्तों में अदा किया जाए या सभी एक बार में दिया जाय।
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा
ये वीडियो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने वाले कानूनों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब देते हैं।