हिंदू विवाहों में भरण-पोषण या गुजारा भत्ता

आखिरी अपडेट Sep 29, 2022

आप अपने जीवनसाथी से न्यायालय के आदेश के आधार पर एक विशिष्ट राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह तभी हो सकता है जब आपके पास अपने या अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए आय के पर्याप्त साधन न हों। इस राशि को रखरखाव या गुजारा भत्ता कहा जाता है।

रखरखाव पर हिंदू तलाक कानून लिंग-तटस्थ है। इसका मतलब यह है कि अस्थायी या स्थायी भरण-पोषण के लिए आवेदन पति या पत्नी द्वारा दायर किया जा सकता है।

अस्थायी रखरखाव 

तलाक की कार्यवाही के दौरान, यदि आपके पास अपने और/या अपने बच्चों का समर्थन करने के लिए या मामले की आवश्यक कानूनी लागतों का भुगतान करने के लिए आय नहीं है, तो आप अपने पति या पत्नी द्वारा आपको राशि का भुगतान करने के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं। न्यायालय मासिक रूप से भुगतान किए जाने योग्य एक उचित राशि का निर्धारण करेगा जिसे रखरखाव के रूप में पति या पत्नी की आय और भुगतान क्षमता पर विचार करने के बाद दूसरे के अस्थायी रखरखाव के रूप में प्रदान किया जाए।

स्थायी रखरखाव या गुजारा भत्ता 

अपने तलाक के मामले के साथ, आप अपने पति या पत्नी द्वारा मासिक, समय-समय पर या एकमुश्त भुगतान के लिए स्थायी भरण-पोषण के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं।

न्यायालय आपके वैवाहिक घर में जीवन-शैली का आनंद लेने और अपने पति या पत्नी की आय और भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुए रखरखाव के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि का आदेश दे सकता है।

इस राशि को बाद की तारीख में भी संशोधित किया जा सकता है यदि आपमें से किसी की परिस्थिति बदल गई हो। उदाहरण के लिए, बच्चों के लिए शैक्षिक खर्चों में वृद्धि, वेतन में वृद्धि या भुगतान करने वाले पति या पत्नी के जीवन स्तर में वृद्धि आदि के परिणामस्वरूप रखरखाव राशि में वृद्धि हो सकती है।

यदि आपको मासिक या समय-समय पर भरण-पोषण मिल रहा है, तो यह आपको पुनर्विवाह तक ही मिलेगा। यदि आप किसी अन्य आदमी (पत्नी के मामले में) या किसी अन्य महिला (पति के मामले में) के साथ यौन संबंध रखते हैं तो इसे रद्द भी किया जा सकता है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि हिंदू कानून के तहत तलाक, न्यायिक अलगाव आदि का अनुरोध करने वाली मुख्य याचिका खारिज या वापस ले ली गई है, तो आपको स्थायी गुजारा भत्ता नहीं दिया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

ग्राहक दायित्व

ग्राहक को किसी तीसरे पक्ष के साथ भुगतान क्रेडेंशियल प्रकट नहीं करना चाहिए। यदि कोई ग्राहक ऐसा करता है तो लापरवाह के कारण देनदारी बढ़ जाएगी।

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

उत्पाद दायित्व क्या होता है?

उत्पाद में सेवा में कमी पाये जाने पर ग्राहक को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उत्पाद निर्माता या विक्रेता की जिम्मेदारी को रेखांकित करती है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ क्रूर और अपमानजनक अत्याचार

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ किए गए निम्न में से किसी भी अपराध को कानून ने अत्याचार माना हैछ
citizen rights icon

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतें

खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल और अन्य उत्पादों से जुड़े अनुचित व्यापार व्‍यवहारों के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।