ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

आखिरी अपडेट Jul 13, 2022

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक सीमित समय अवधि के लिए ही वैध होता है, इसके बाद आपको इसे नवीनीकृत कराने की जरूरत पड़ती है। ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की वैधता, इसके जारी होने, या नवीनीकरण की समय सीमा की जानकारियां, नीचे प्रदान की गई है:

  • यदि आप 30 साल के नहीं हुए हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस उस समय तक प्रभावी रहेगा जब तक कि आप 40 साल के नहीं हो जाते हैं।
  • यदि आपकी आयु 30 से 50 वर्ष के बीच हैं, तो यह और 10 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।
  • यदि आपकी आयु 50 से 55 वर्ष के बीच हैं, तो यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक आप 60 वर्ष के नहीं हो जाते हैं।
  • यदि आपकी उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक है, तो यह और 5 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।

हालाँकि, यह समय सीमा विभिन्न राज्यों में भिन्न भिन्न हो होती है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में, एक ड्राइविंग लाइसेंस अगले 20 साल के लिये, या आपके 50 साल की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, उस समय तक के लिये वैध होता है।

यदि आप ड्राइव करते रहना चाहते हैं तो आपको इसकी समय अवधि के बीतने से एक महीने पहले, अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करा लेना जरूरी है। आप किसी भी राज्य में, किसी भी उपयुक्त प्राधिकारी के माध्यम से ऐसा करा सकते हैं। दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में, इसकी वैधता की समाप्ति के 1 वर्ष के भीतर अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होता है, अन्यथा आपको ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ सकता है। यदि आवेदन करने में, लाइसेंस के समाप्ति की तारीख से पांच से अधिक वर्षों का, विलंब हो गया है तो, आवेदक को उन सभी औपचारिकताओं से गुजरना पड़ेगा जिनसे एक नया लाइसेंस प्राप्त करने के लिए गुजरना पड़ता है।

आप किसी भी राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ:

  • आप रहते हैं, या व्यवसाय करते हैं, या
  • जहाँ आपका ड्राइविंग स्कूल है, जिससे आपने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया हो स्थित है।

अपने ड्राइविंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1– अपने राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।

चरण 2 – निम्नलिखित चीजें जमा करायें,

  • 3 हाल ही का, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • आपके आयु का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • आपके निवास का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • शारीरिक फिटनेस का घोषणा पत्र, जो आपके राज्य की वेबसाइट या आपके राज्य के आरटीओ कार्यालय से प्राप्त हो जायेगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए, आप फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आपको एक चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, यदि आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक है, जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,।
  • निर्धारित शुल्क। यह राज्यों के अनुसार भिन्न भिन्न होता है।
  • अन्य कोई भी दस्तावेज, जो उस राज्य के अनुसार आवश्यक हो जहाँ आप रहते हैं।

चरण 3-फिर आप अपने नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भी भेज देता है, लेकिन इस चरण के बारे में आप आरटीओ से जरूर पूछ लें।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है , तो कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

Comments

    Ganesh Chandra Sharma

    May 1, 2024

    My Ganesh Chandra Sharma
    My application no1553043224 on line for
    Renewal.
    I want to know status on my application.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

पहचान प्रमाण प्राप्त करना (आईडी प्रूफ)

भारत में, अपने पहचान का प्रमाण प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, क्योंकि पहचान प्रमाण पत्र में आपका व्यक्तिगत विवरण रहता है |

आयु का प्रमाण

आपके पहचान प्रमाण के विभिन्न सरकारी दस्तावेज़ों के लिए, आपको अपने आयु के प्रमाण का एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

LGBTQ+ व्यक्तियों के लिए लिंग पहचान का प्रमाण पत्र

लिंग की पहचान एक व्यक्ति की आत्म-पहचान को पुरूष, महिला, तीसरा लिंग (ट्रांसजेंडर) या अन्य निर्धारित किए गए वर्ग के रूप में संदर्भित करता है, जैसे इंटरसेक्स यानि मध्यलिंगी।

आधार कार्ड

आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, जिसे ई-आधार कहा जाता है, जो पासवर्ड-सुरक्षित एक वैध और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।

एलजीबीटी व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड

राशन कार्ड तब सहायक होते हैं, जब आप सरकार द्वारा स्थापित दुकानों से कम रियायती मूल्य पर आवश्यक चीजें, जैसे चावल, अनाज आदि लेना चाहते हैं।

आवास प्रमाण पत्र

आपकी पहचान प्रमाण के लिये, जारी किये जाने वाले किसी भी सरकारी दस्तावेज़ के लिए, आपको अपना आवास प्रमाण पत्र देना होगा |