चोरी के प्रकार

आखिरी अपडेट Sep 6, 2022

केवल निजी सामान चोरी होने पर ही चोरी करना एक अपराध नहीं है। चोरी के कई अन्य रूप हैं और कानून उन लोगों को दंडित करता है, जो स्थिति के आधार पर चोरी करते हैं, और साथ ही वे कौन हैं, इस पर निर्भर करते हैं। विभिन्न प्रकार की चोरी के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

• चोरी की गई वस्तु

निजी सामान

बिजली

पशु

वाहन

कंप्यूटर से संबंधित डेटा

घोटाला

• स्थिति

यात्रा करते समय

पिक-पॉकेटिंग (जेब काटना) और स्नैचिंग (छीनना)

दुकानों से सामान चोरी करना (शॉपलिफ्टिंग)

घर में चोरी करने के लिए घुसना(हाउस ब्रेक-इन)

चोरी के दौरान हिंसा का सामना करना

• चोरी करने वाला व्यक्ति

बच्चे द्वारा चोरी

सहायक (हेल्प)/नौकर द्वारा चोरी

किसी को चोरी करने में मदद करना

Comments

    Nidhi

    March 30, 2024

    Dara395 me bail kaise milegi heigh court se bail kharij ho Jane par jila judge se kaise milegi case36 year old h apradhi be kusur h aur jisne case Kiya h vah bhi case nhi ladna chahta samjhauta karna chahta hai
    Plz reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

कंप्यूटर से संबंधित डेटा की चोरी

पहचान की चोरी वह कार्य है जब कोई व्यक्ति आपकी किसी विशिष्ट पहचान सुविधा का उपयोग करता है, जैसे कि आपका पासवर्ड, इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर, आदि।
Crimes and Violence

टैक्स रिटर्न न भरने पर जुर्माना

यदि आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं या आप दाखिल करने में देरी करते हैं, तो आपको आयकर विभाग द्वारा अर्थदंड का सामना करना पड़ेगा।

चोरी की शिकायत

निजी सामान की चोरी या सफर के दौरान चोरी, तो आप निकटतम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। पुलिस आवश्यक जांच करेगी।
Crimes and Violence

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |