हिंदू दत्तक ग्रहण के अलावा अन्य धर्मों के तहत दत्तक ग्रहण भी किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत आता है।

गोद लेना

यह लेख भारत में गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताता है। गैर-धार्मिक बच्चों को गोद लेने के लिए मुख्य कानून (यानी, हिन्दू दत्तक कानून से बाहर गोद लेना) किशोर न्याय अधिनियम, 2015 (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) है। हिंदू कानून के तहत गोद लेने के लिए, हम ‘हिंदू दत्तक तथा भरण-पोषण अधिनियम,1956’ की सहायता लेते हैं (“हिंदू कानून” के रूप में संदर्भित)।

गोद लेने के प्रभाव

गोद लेने की प्रक्रिया