गोद लेने के लिए बच्चा कौन दे सकता है?

आखिरी अपडेट Aug 18, 2022

गैर-धार्मिक कानून के तहत गोद लेने पर, आप अपने बच्चे को गोद लेने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं, लेकिन माता-पिता या अभिभावक के रूप में आपके पास अपने बच्चे को आत्मसमर्पण/सरेंडर करने का विकल्प है। सौंप देना या हार मान जाने का मतलब है कि आप अपने बच्चे को शारीरिक, भावनात्मक या सामाजिक कारणों से छोड़ देते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर होता है। ऐसा करने से बच्चे के साथ आपका कानूनी संबंध ख़त्म हो जायेगा और एक बार बाल कल्याण समिति (सी.डब्ल्यू.सी) द्वारा बच्चे को स्वीकार किए जाने के बाद, अब आपको उस बच्चे से संबंधित विशेषाधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं उठाना पड़ेगा। उसके बाद, सी.डब्ल्यू.सी यह तय करेगा कि उस बच्चे के साथ क्या करना है, और उसे गोद लेने के लिए कानूनी रूप से मुक्त घोषित कर सकता है।

हिंदू कानून के तहत गोद लेने पर, गोद लेने में निम्नलिखित व्यक्ति बच्चे को छोड़ सकते हैं:

• बच्चे की असली माता या पिता तब तक गोद नहीं दे सकता, जब तक कि बच्चे को गोद देने के इच्छुक व्यक्ति के पास अन्य असली माता/पिता की सहमति न हो। उदाहरण के लिए, यदि आप, राम की असली माँ के रूप में उसे गोद लेने के लिए देना चाहते हैं, तो आपके पास राम के असली पिता की सहमति होनी चाहिए। यह बात तब लागू नहीं होती है जब अगर अन्य माता या पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, या वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, या अब वे हिंदू नहीं हैं।

• एक बच्चे की देखभाल करने वाला अभिभावक, कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कुछ शर्तों के तहत उसे गोद लेने के लिए छोड़ सकता है।

Comments

    Rita

    May 31, 2024

    Ham baccha ko god dena chahte Hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए दंड

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दंडित करने की शक्ति केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के पास होती है।

ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी

बैंकों को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से एसएमएस अलर्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए कहना चाहिए।

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतें

खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल और अन्य उत्पादों से जुड़े अनुचित व्यापार व्‍यवहारों के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।