घरेलू हिंसा के लिए आप किसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं?

आखिरी अपडेट Jul 13, 2022

आप घरेलू हिंसा के लिए पुरुष और महिला दोनों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। आप निम्नलिखित के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं:

  • आपका परिवार: आप अपने परिवार के बारे में शिकायत कर सकते हैं, यदि वे आपको निम्न परिस्थितियों में घरेलू हिंसा के अधीन कर रहे हैं:
  • यदि आपका उत्पीड़क के साथ खून का रिश्ता है तो आप उनके खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं। उदाहरण के लिए आपके पिता, भाई आदि।
  • यदि आपका अपने उत्पीड़क के साथ शादी का रिश्ता है तो आप उनके खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं जैसे कि आपके ससुराल वाले, पति, आदि।
  • यदि आप अपने उत्पीड़क के साथ एक संयुक्त परिवार में रहते हैं तो आप उनके खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपकी दादी, चाचा, दत्तक भाई, आदि। हालांकि, आप केवल उन लोगों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं जो हिंसा में शामिल थे। 1) उदाहरण के लिए, यदि आप दस लोगों के साथ एक संयुक्त परिवार में रहते हैं और केवल आपकी सास और पति ने आपके साथ हिंसा की है तो आप केवल उन्हीं के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
  • आपका लिव-इन पार्टनर: यदि आपका लिव-इन पार्टनर आपको चोट पहुंचाता है या आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • नाबालिग: आप एक नाबालिग के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं जो आपके साथ घरेलू हिंसा करता है।2) उदाहरण के लिए, यदि आपके परिवार में एक 16 वर्ष का लड़का आपको शारीरिक रूप से परेशान कर रहा है तो आप उसके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कोर्ट में जाते समय, ध्यान रखें कि आप जिसके द्वारा घरेलू हिंसा के शिकार हुए, उसके साथ आपने न केवल घरेलू संबंध साझा किया हो बल्कि एक ही घर में साथ भी रहे हों।

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

Comments

    Nitin kumar

    February 23, 2023

    Dear sir
    Mera naam Nitin Kumar hai or mujhe meri wife lgatar dhamkiya deti hai ki tujhe or tere ghr valo ko jhute case main fasa dungi sir plz🙏🙏🙏 help

    Alka Manral

    June 24, 2024

    Agar aapki wife aisi kar rahi hai to aap kuch chizein kar sakte ho. Jaise ki;
    1. Abhi se aap sabut rakho ki wife aisi dhamki de rahi hai. Vice recording, video recording, yap hir likha hua kuch.
    2. Agar ho sake toh in sab sabut lekar police ke paas jake aap unko inform kar sakte ho aur General Diary mein aap likhwa sakte ho.
    3. Koshish kijiye ki aas paas padosi ya fir aur log bhi ye dekh paye ki aapka biwi aisa vyavahar kar rahi hai.
    In saab karne se agar aapki biwi jhuti case lagwa bhi deti hai toh prove karna bohoto mushkil hoga.

    अजय कुमार

    May 26, 2024

    सेवा में श्रीमान महोदय डीएम सर/एसडीएम जी मैनपुरी। विषय. मैं अजय कुमार S/O ताराचंद कठेरिया महोदय मेरी आपसे विनती है कि मेरे पापा 2 से 3 साल पहले खत्म हो चुके हैं उनकी मृत्यु हो चुकी है मेरी मां ने किसी दूसरे आदमी से अफेयर कार लिया है पहले भी एक-दो बंदे से उसका अफेयर था मेरे पापा के मना करने से भी वह नहीं मानी दूसरा मेरे पापा की मौत के बाद मेरी मां मुन्नी देवी ने दूसरे आदमी से अफ़ैहर कार लिया हे सर मुझे मेरा भाई सोनू मेरी मां घर पर आने से मना करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं घर में हिस्सा नहीं देने कि धाम कि देते हैं जमीन में हिस्सा देने के लिए मना कर रहे हैं महोदय और मुझे गुंडागर्दी दिखाते हैं मुझे डर है महोदय पापा मृत्यु कर जाने के बाद ताकि यह मुझे कहीं फसाना दें जिससे अफेयर है मेरी मां का उसमें रुकावट ना पड़े मैं चाहता हूं कि महोदय संपत्ति जो है ताकि यह जमीन हमारे पीछे जमीन को सील ना कर सके वह संपत्ति को मेरी मां किसी और को सेल ना कर सके महोदय मैं आप कि सहायता चाहता हूं मेरी मां मुन्नी देवी मेरा छोटा भाई सोनू कुमार मेरी जान से मारने की धमकी देते हैं घर में न घुसने देने की धमकी देते हैं संपत्ति में हिस्सा न देने के लिए धमकी देते हैं मैं महोदय इसलिए नहीं आता हूं ताकि यह मुझे कहीं ना कहीं फस सके और क्योंकि वह संपत्ति उसको देना चाहती है और अभी दो खेतों को सेल कर चुकी है मेरी आपसे विनती है मेरी विनती स्वीकार की जाए और मेरी हेल्प की जाए आपकी महान कृपा होगी मैं दिल्ली में MHA में सरकारी ड्राइवर हूं मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर से भारत सरकार में नाम .अजय कुमार S/O ताराचंद कठेरिया ग्राम.नंगला रते आगरा रोड मैनपुरी। थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी. PH.9990232779

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

घरेलू हिंसा के लिए परामर्श

अदालत या तो उत्पीड़क को या आपको, या तो अकेले या एक साथ, किसी सेवा प्रदाता नियुक्त काउंसलर से परामर्श करने का आदेश पारित कर सकती है।
Crimes and Violence

घरेलू हिंसा के लिए तत्काल सुरक्षा

यदि उत्पीड़क आदेश देने के बाद भी आपको परेशान कर रहा है, तो आप 6) अपने वकील को अदालत को सूचित करने को कह सकती हैं।
Crimes and Violence

प्रोटेक्शन ऑफिसर की भूमिका

दि आप घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो प्रोटेक्शन ऑफिसर आपके लिए संपर्क करने का पहला बिंदु होता है।
Crimes and Violence

घरेलू हिंसा कहां हो सकती है?

जरूरी नहीं है कि घरेलू हिंसा आपके घर तक ही सीमित हो, कहीं भी हो सकती है, जैसे आपके रोजगार या शिक्षा का स्थान, आपके बच्चे का स्कूल, आदि।
Crimes and Violence

वैवाहिक बलात्कार

हालांकि कानून वैवाहिक बलात्कार को दंडित नहीं करता है, एक महिला को घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के तहत राहत मिल सकती है।
Crimes and Violence

बलपूर्वक यौन व्यवहार क्या है?

भारत में वैवाहिक बलात्कार कोई अपराध नहीं है और अगर पति ने पत्नी के साथ बलात्कार किया है तो वह पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा सकती है।
Crimes and Violence