जब कोई कहता है कि कुछ संस्थाएं और आय को 'छूट' हैं, तो इसका मतलब है कि उनसे आयकर नहीं लिया जाएगा।

आयकर

यह एक्सप्लेनेर आयकर, कर दाखिल करने की मूल बातें, कटौती, सत्यापन प्रक्रिया और कर दाखिल करने के मुद्दों के लिए शिकायत तंत्र पर चर्चा करता है। यह मुख्य रूप से आयकर अधिनियम, 1961 में निर्धारित कानून से संबंधित है।