यदि आपकी शादी हिंदू कानून के तहत हुई है, तो वही कानून आपके तलाक को नियंत्रित करेगा। आप उस कानून के कारणों के आधार पर ही अपने जीवनसाथी को तलाक दे सकते हैं। केवल इस आधार पर तलाक लेना कठिन है कि आप अब विवाहित नहीं रहना चाहते हैं।
हिंदू विवाह के लिए तलाक
यह व्याख्याता हिंदू विवाह के लिए तलाक को नियंत्रित करने वाले विभिन्न कानूनों और उन शर्तों पर चर्चा करता है जिनके तहत एक पति या पत्नी इसके लिए फाइल कर सकते हैं। यह मुख्य रूप से विशेष विवाह अधिनियम, 1954, हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 और अदालत के फैसलों में निर्धारित कानून से संबंधित है।