एक भारतीय नागरिक के रूप में किसी दूसरे देश के बच्चे को गोद लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
चरण 1: किसी दूसरे देश के बच्चे को गोद लेने के लिए, उस देश के कानून के अनुसार, उनके द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
चरण 2: संबंधित देश के प्राधिकारी, उस देश के कानूनों के आधार पर, केवल आवश्यक दस्तावेज और निम्नलिखित रिपोर्टें प्राप्त करने पर ही गोद लेने के लिए स्वीकृति या आदेश देगा। (कृपया प्राधिकरण से अधिक जानकारी के लिए पूछें) और वह रिपोर्ट्स निम्नलिखित हैं:
• गृह अध्ययन रिपोर्ट
• बाल अध्ययन रिपोर्ट
• बच्चे की चिकित्सा जांच रिपोर्ट
चरण 3: भारतीय नागरिकों द्वारा गोद लिए गए विदेशी बच्चे और विदेशी पासपोर्ट रखने वाले को भारत आने के लिए भारतीय वीजा की आवश्यकता होगी। इस वीजा को प्राप्त करने के लिए आप अपने संबंधित देश में भारतीय दूतावास में आवेदन कर सकते हैं।
चरण 4: गोद लिए गए बच्चे के लिए अप्रवासन मंजूरी उस देश की केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय और भारतीय राजनयिक मिशन के माध्यम से, गृह मंत्रालय से प्राप्त की जाएगी।