किसी मतदाता को चुनावी सूची से कैसे हटा सकते हैं?

किसी मतदाता को मतदाता सूची से हटाना संभव है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाताओं के नाम सूची ड्राफ्ट के साथ एक नोटिस जारी करता है। ताकि आप नोटिस में दिए किसी भी नाम पर आपत्ति कर सकें। यह सूची सभी राजनीतिक पार्टियों को भी भेजी जाती है। इस सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के नोटिस बोर्ड और मतदान केंद्रों पर भी लगाया जाता है।

आपत्ति दाखिल करना
अगर आप निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी या बूथ स्तर के अधिकारी को बताना चाहते हैं कि कोई मतदाता जिसे आप जानते हैं वह पते में बदलाव या मतदाता की मृत्यु जैसे किसी भी कारण से उस निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में शामिल नहीं हो सकता है। तो आपको फॉर्म 7 भरकर आपत्ति दर्ज करनी होगी। इस फॉर्म को भरकर आप किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची हटा सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आपके किसी जानने वाले की मृत्यु हो गई है या उसने दो अलग-अलग जगहों पर मतदाता पंजीकरण कराया है, तो आप ये सारी जानकारी फॉर्म 7 में भर सकते हैं। आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के पास जाकर फॉर्म 7 की काॅपी ले सकते हैं। आप इसे डाउनलोड करके या इसे ऑनलाइन भर भी सकते हैं।

समय सीमा
नोटिस छापने की तारीख से फॉर्म 7 भरकर अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए 30 दिन का समय होता है। आपत्ति आप अकेले या अपने परिवार के सदस्यों की ओर से कर सकते हैं। आप एक बार में एक ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

फॉर्म जमा करना
आप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को खुद से, डाक से या ऑनलाइन फॉर्म जमा करते हैं, तो अधिकारी फाॅर्म को तब ही संज्ञान में लेगा, जब फॉर्म पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान हो। साथ ही फॉर्म में दाखिल करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल हो आपत्ति फॉर्म में दी गई कोई भी जानकारी खाली ना हो और “पता नहीं है” जैसी बातें फॉर्म में नहीं लिखनी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदनों को देखेगा, अगर उसे लगता है कि आपके द्वारा की गई आपत्ति वैध है तो वह इसकी अनुमति दे देगा। लेकिन अगर उसे और ज्यादा जानकारी की जरूरत होगी, तो वह निर्णय लेने से पहले जांच करेगा। वह आपसे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने या आपके द्वारा की गई आपत्ति की जानकारी को साबित करने के लिए सबूत मांग सकता है।

वोटिंग मशीन (ईवीएम) क्या है?

एक ईवीएम मशीन में दो इकाइयाँ होती हैं – एक कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेटिंग यूनिट (जो पाँच.मीटर केबल से जुड़ी होती है)। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखा जाता है और बैलेटिंग यूनिट को वोटिंग डिब्बे के अंदर रखा जाता है, जहां आप मतदान करते हैं। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी आपके लिए इसमें मतपत्र देते है, ताकि आप उसमें अपना वोट डाल सकें।

उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिन्ह की एक सूची नीले बटन के साथ उसके बगल में होती है। आपको जिस उम्मीदवार को वोट देना है उसके नाम के आगे वाला बटन दबाना है। अगर आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं, तो आपके पास ईवीएम मशीन में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुनने का अधिकार है।

मतदान करने के ठीक बाद आपको ईवीएम मशीन के बगल में लगी वीवीपैट मशीन पर एक हरी बत्ती दिखाई देगी जो यह बताएगी कि आपने मतदान कर दिया है। आपको एक लिखी हुई पर्ची भी दिखाई देगी जिसमें उम्मीदवार का क्रमांक, नाम और प्रतीक लिखा होगा। आप इसे 7 सेकंड के लिए एक पारदर्शी विंडो से देख सकते हैं। यह छापी हुई पर्ची खुद ही कटकर वीवीपैट के सीलबंद ड्रॉप बॉक्स में गिर जाएगी।

आप एक से ज्यादा बार मतदान नहीं कर सकते हैं। अगर आपसे कोई गलती हो भी जाए तो आप उसे सुधार नहीं सकते। भले ही आपका नाम मतदाता सूची में दो बार आता हो या आपका नाम दो अलग अलग निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में हो, आप केवल एक बार ही मतदान कर सकते हैं। अगर आप दो बार वोट देते हैं तो आपके दोनों वोट नहीं गिने जाएंगे। ईवीएम मशीन में ये सब ख़त्म होने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। एक बार जब आप मतदान केंद्र से बाहर निकल जाते हैं, तो आपने अपनी मतदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

क्या आप वोटर आईडी कार्ड के बिना मतदान कर सकते हैं?

आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी मतदान कर सकते हैं।

आप अपना वोट डालने के लिए नीचे बताए गए किसी भी दस्तावेज़ को मतदान केंद्र पर ले जा सकते हैंः

  • वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) / ईपीआईसी
  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक/ डाकघर द्वारा जारी अपनी फोटो लगी पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सेवा पहचान पत्र (जो केंद्र या राज्य सरकार/पीएसयू पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी किया हो)
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन दस्तावेज़ (जिसमें आपका फोटो लगा हो )
  • एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी हो)
  • सांसदों/ विधायकों/ एमएलसी को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र

आप मतदान केंद्र कैसे ढूंढ सकते हैं?

अपना मतदान केंद्र ढूंढने के लिए नीचे बताई बातों को ध्यान में रखेंः

मतदान केंद्र/स्टेशन
अगर आप मतदाता पहचान पत्र के साथ पंजीकृत मतदाता हैं, तो आपको मतदान के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर जाना होगा। मतदान केंद्र या स्टेशन एक ऐसी बिल्डिंग या हॉल है, जहां संबंधित मतदान क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डालते हैं। आमतौर पर मतदान केंद्र स्कूलों, सरकारी बिल्डिंग आदि जैसे स्थायी जगहों पर बनाए जाते हैं। लेकिन जगह उपलब्ध न होने पर इन्हें मतदान क्षेत्र के बाहर के निजी बिल्डिंग या जगहों में भी बनाया जा सकता है।

अपना मतदान केंद्र ढूँढना
आप मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपका मतदान केंद्र कहां है। मतदान केंद्र आमतौर पर आपके घर से केवल 2 किलोमीटर दूर पर ही होगा। केवल पहाड़ी क्षेत्रों या वन क्षेत्रों में ही मतदान केन्द्र को ज्यादा दूरी पर बनाया जा सकता है।

आप मतदाता सूची में अपना नाम कैसे सत्यापित कर सकते हैं?

मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करना जरूरी है। मतदान केंद्र पर जाने से पहले, आप नीचे बताए तरीकों में से किसी भी एक तरीके से यह सत्यापित कर सकते हैं कि आपका नाम आपके निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में है या नहींः

ऑनलाइन
आप एनवीएसपी की चुनावी खोज (Electoral Search) वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जहां आप रहते हैं। अगर आप मतदाता सूची में हैं, तो आपके ईपीआईसी नंबर के साथ आपकी जानकारी वेबसाइट द्वारा सत्यापित होंगी।

व्यक्तिगत रूप से (खुद से)
अगर आप अपना नाम ऑनलाइन सत्यापित नहीं कर पा रहे हैं, तो आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इस काॅल पर उस कार्यालय की जानकारी मांग सकते हैं, जहां आपको चुनावी सूची में अपना नाम जांचना है। वे आपको सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज़ की भी जानकारी दे सकते हैं।

मतदान के दिन क्या होता है?

मतदान के दिन की घोषणा
मतदान की तारीखों की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाती है। मतदान की तारीखों की जानकारी उनकी वेबसाइट पर भी दी जाती है। इसमें वे तारीख भी शामिल होती हैं, जिसमें आपके राज्य में मतदान होगा।

सवैतनिक छुट्टी
जिस दिन आपके निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होता है, उस दिन को कानूनी रूप से सवैतनिक छुट्टी घोषित की जाती है। इसका मकसद आपको अपने कार्यस्थल से बिना दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति देना है। अगर आप किसी नौकारी, बिजनेस, उद्योग या अन्य प्रतिष्ठान में काम करते हैं, या यहां तक ​​कि दैनिक वेतन मजदूर के रूप में भी काम करते हैं, तो आपके नियोक्ता को आपको मतदान के दिन सवैतनिक छुट्टी देनी होगी।

छुट्टी ना देने पर नियोक्ता के लिए सजा
मतदान के दिन सवैतनिक छुट्टी नहीं मिलने पर, आपके नियोक्ता पर 500 रु. तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

आप वोटर आईडी कार्ड की जानकारी को कैसे बदल सकते हैं?

अपने वोटर कार्ड में आप केवल इन स्थितियों में बदलाव करा सकते हैंः

गलत नाम, गलत उम्र और गलत जन्मतिथि जैसे मामलों में अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना नाम, फोटो, उम्र, पता, जन्मतिथि, लिंग, रिश्तेदार का नाम या रिश्ते का प्रकार बदलना या सही करना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 8 भरना होगा। आप भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन रूप से निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

मकान बदलने के मामले में अगर आप अपना स्थायी निवास स्थान बदल रहे हैं, तो आपको अपना नाम मतदाता सूची में पिछले पते से कटवाकर नये पते में बदलना होगा। इसके बाद आपको पुराना वोटर आईडी कार्ड लौटाकर उसकी जगह पर नया वोटर आईडी कार्ड जारी करने का अनुरोध करना होगा। ऐसा करने के लिए, आपको फॉर्म 8 भरना होगा और अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी को ऑनलाइन या खुद से जाकर जमा करना होगा। इस फॉर्म में नया पता लिखा होना चाहिए। आपको इस फॉर्म के साथ बताए गए पते के प्रमाणपत्र की खुद से सत्यापित काॅपी भी संलग्न करनी होगी।

आप वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान) के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?

वोटर आईडी कार्ड सरकार द्वारा जारी एक पहचान प्रमाण पत्र की तरह भी काम करता है। आप नए वोटर आईडी कार्ड के लिए फॉर्म 6 भरकर मुफ्त में खुद से या ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। फाॅर्म 6 भारत में मतदाता पंजीकरण करने का फाॅर्म है। अगर आप फाॅर्म में दी गई सभी बातों को पूरा करते हैं तो आपका नाम ‘मतदाता सूची’ में जोड़ा जाएगा । मतदाता सूची किसी भी एक खास निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नामों की एक सूची है।

चरण 1 फॉर्म 6 भरें: फॉर्म 6 डाउनलोड करें, जो हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में उपलब्ध है। फाॅर्म को ऑनलाइन और ऑफलाइन भरें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों से भी फॉर्म 6 ले सकते हैं। अगर आप एक दिव्यांग हैं, तो ऊपर बताए कार्यालय में मदद मिलेगी।

चरण 2 जरूरी दस्तावेज़ शामिल करें: अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको अपने दस्तावेजों खुद सत्यापित करना होगा। जरूरी दस्तावेज हैंः एक हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो आयु प्रमाण पत्र की कापी (जैसे जन्म प्रमाण पत्र,दसवीं और बारहवीं स्कूल प्रमाण पत्र) पते के प्रमाण की कापी (पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

चरण 3 फॉर्म जमा करें: अगर आपने ऑफलाइन फाॅर्म भरा है, तो आपको फॉर्म और दस्तावेज अपने मतदान केंद्र के बूथ स्तर के अधिकारी को जमा करना होगा। यहां पता लगा सकते हैं कि ये कार्यालय कहां हैं। अगर आपने फॉर्म 6 ऑनलाइन भरा है तो आपको कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आप जरूरी खुद से सत्यापित दस्तावेजों के साथ फॉर्म को डाक के माध्यम से भी कार्यालयों में भेज सकते हैं।

चरण 4 वोटर आईडी कार्ड का इंतेजार करें: फाॅर्म में दिए गई जानकारी को जांचने के लिए एक बूथ स्तर अधिकारी फॉर्म में दिए गए पते जाएगा। वोटर आईडी बनने के बाद, बूथ स्तर का अधिकारी इसे आपके पते पर भेज देगा या आपसे इसे निर्वाचन पंजीकरण कार्यालय से लेने को कहेगा। इसके बाद आपका नाम ‘मतदाता सूची’ में जोड़ा जाएगा । यह सूची एक खास निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नामों की एक सूची है। आप ऑनलाइन भी अपना नाम इस सूची में चेक कर सकते हैं ।

आप वोट कैसे कर सकते हैं?

वोट करने के लिए इन बातों का पालन करेंः

मतदान केंद्र पर जाने से पहले यह देख लें कि आपका नाम आपके निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है या नहीं। आप यहां से सूची की जांच करके अपना नाम देख सकते हैं।

भारत में रहने वाले मतदाता: मतदान केंद्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र यानी आईडी कार्ड अपने साथ ले जाएं। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप दूसरे पहचान पत्र भी ले जा सकते हैं। लेकिन केवल वे ही पहचान पत्र जिनमें आपके निर्वाचन क्षेत्र (जिस जगह पर आप वोट दे रहे हैं ) का पता एक सामन हो।

भारत से बाहर रहने वाले (एनआरआई) मतदाता: मतदान केंद्र पर अपना पासपोर्ट अपने साथ ले जाएं। आपको वोट देने की बारी आने तक लाइन में इंतजार करना होगा। महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांग लोगों को अलग-अलग लाइन से मतदान केंद्र में जाने की अनुमति होती है। साथ ही एक समय पर केवल एक मतदाता ही अन्दर जा सकता है। आपको एक नोटिस दिखाई देगा जो मतदान केंद्र भवन या हॉल पर चिपका या लगा होगा, जिसमें नीचे दी गई जानकारी लिखी होगीः

  • मतदान क्षेत्र, और अलग-अलग मतदान केंद्र और उनके पते (अगर एक से ज्यादा हैं, तो)।
  • हर एक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लिस्ट।
  • चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट।

पोलिंग बूथ के अंदर: जैसे ही आप मतदान केंद्र के अन्दर आएंगे, तो सबसे पहले मतदान अधिकारी यह देखेगा कि क्या आपके पास वैध आईडी है और आपका नाम मतदाता सूची में हैं। एक बार जब यह चेक हो जाएगा, तो दूसरा मतदान अधिकारी आपकी उलटे हाथ की उंगली (बायीं तर्जनी) पर स्याही का निशान लगा देगा। ऐसा मतदान अधिकारी इसलिए करते हैं, कि आपने मतदान कर लिया है और किसी व्यक्ति को कई बार मतदान करने की अनुमति नहीं है। उंगली पर स्याही का निशान एक निशानी है, कि आपने अपना वोट दे दिया। अगर आपकी बायीं तर्जनी नहीं है तो क्या करना होगा, ये समझने के लिए ये वीडियो देखें। अगर आपकी उंगली पर पहले से ही स्याही का निशान है या आप स्याही का निशान लगाने से मना करते हैं, तो आपको वोट भी नहीं देने दिया जाएगा।

अधिकारी के काम:

  • फॉर्म 17ए में आपके वोटर आईडी नंबर का रिकॉर्ड बनाएंगे।
  • आपको मतदाताओं के रजिस्टर नामक किताब में अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर करने के लिए कहेंगे।
  • मतदाता सूची की एक प्रति पर आपका नाम लिखकर देंगे, जिसके बाद आप मतदान कर सकते हैं।

इसके बाद आपको वोटिंग कंपार्टमेंट की ओर जाना होगा। एक मतदाता के रूप में आप अपना मतदान ईवीएम मशीन (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ) का इस्तेमाल करके करेंगे। यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो वोटों को रिकॉर्ड करने में मदद करती है।

वोटिंग कम्पार्टमेंट में जाना एक ईवीएम मशीन में दो इकाइयाँ होती हैं – एक कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेटिंग यूनिट (जो पाँच.मीटर केबल से जुड़ी होती है)। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखा जाता है और बैलेटिंग यूनिट को वोटिंग डिब्बे के अंदर रखा जाता है, जहां आप मतदान करते हैं। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी आपके लिए इसमें मतपत्र देता है, ताकि आप उसमें अपना वोट डाल सकें।

उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिन्ह की एक सूची उसके बगल में एक नीले बटन के साथ होती है। आपको जिस उम्मीदवार को वोट देना है उसके नाम के आगे वाला बटन दबाना है। अगर आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं, तो आपके पास ईवीएम मशीन में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं ) का विकल्प चुनने का भी अधिकार है।

मतदान करने के ठीक बाद आपको ईवीएम मशीन के बगल में लगी वीवीपैट मशीन पर एक हरी बत्ती दिखाई देगीए जो यह बताएगी कि आपने मतदान कर दिया है। आपको एक लिखी हुई पर्ची भी दिखाई देगी जिसमें उम्मीदवार का क्रमांक, नाम और प्रतीक लिखा होगा। आप इसे 7 सेकंड के लिए एक पारदर्शी विंडो से देख सकते हैं। यह छापी हुई पर्ची खुद ही कटकर वीवीपैट के सीलबंद ड्रॉप बॉक्स में गिर जाएगी।

आप एक से ज्यादा बार मतदान नहीं कर सकते हैं। अगर आपसे कोई गलती हो भी जाए तो आप उसे सुधार नहीं सकते। भले ही आपका नाम मतदाता सूची में दो बार आता हो या आपका नाम दो अलग अलग निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में हो, आप केवल एक बार ही मतदान कर सकते हैं। अगर आप दो बार वोट देते हैं तो आपके दोनों वोट नहीं गिने जाएंगे। ईवीएम मशीन में ये सब ख़त्म होने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। एक बार जब आप मतदान केंद्र से बाहर निकल जाते हैं, तो आपने अपनी मतदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

लोकसभा चुनाव में कौन मतदान कर सकता है?

8 साल या उससे अधिक उम्र के हर भारतीय नागरिक को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और साथ ही स्थानीय सरकारी निकाय चुनावों में भाग लेने और वोट देने का अधिकार है। इसके लिए आपको अपने निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत करना होता है।

मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए जरूरी है कि-

  • आप भारत के नागरिक हो
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो
  • आप मानसिक रूप से स्वस्थ हों


आप नीचे बताए गए अपराधों को करने के लिए अदालत से दोषी नहीं ठहराए गए हो-

  1. रिश्वत देने
  2. किसी दूसरे के नाम पर मतदान देने
  3. किसी को डरा धमका कर वोट देने से रोकने की कोशिश में
  4. लोगों के बीच नफरत और हिंसा को भड़काने में
  5. चुनाव प्रक्रियाओं को रोकने या उसे जुड़े दस्तावेजों को नष्ट करने में