परिवर्तन
आप तलाक के लिए केस फाइल कर सकते हैं यदि आपके पति या पत्नी ने दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन कर लिया हो और हिंदू नहीं रह गया हो।
मामला दर्ज करें
यह ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है कि चूंकि आपका जीवनसाथी दूसरे धर्म में परिवर्तित हो गया है, इसलिए यह स्वतः ही आपके विवाह को समाप्त नहीं करता है। आपको अभी भी तलाक के लिए केस फाइल करना होगा ।
यहां तक कि अगर आपके पति या पत्नी ने दूसरे धर्म में धर्मांतरण किया है, तो तलाक की कार्यवाही हिंदू कानून के तहत होगी, न कि आपके पति या पत्नी ने जिस धर्म को अपनाया है उस धर्म के अनुसार। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके जीवनसाथी से आपकी शादी हिंदू कानून के तहत हुई है।
तलाक के लिए फाइल करने से पहले शादी
जब तक न्यायालय द्वारा तलाक को अंतिम रूप नहीं दिया जाता तब तक आपका विवाह आपके जीवनसाथी के साथ बना रहेगा। आपका जीवनसाथी इससे पहले शादी नहीं कर सकता है और ऐसा विवाह कानून में वैध विवाह नहीं होगा।
सज़ा
यदि आपका जीवनसाथी आपसे तलाक लिए बिना दोबारा शादी करता है तो आप उन पर द्विविवाह का आरोप लगा सकते हैं जिसमें 7 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।
इस्लामिक निकाह कानून के तहत क्रूर व्यवहार पर प्रावधान हैं। क्रूरता कोई भी आचरण या वह व्यवहार है जो जीवनसाथी के मन में उत्पीड़न का कारण बनता है। इस्लामिक कानून के तहत, क्रूरता को विशेष रूप से तब समझा जाता है जब आपके पति:
• आदतन आप पर हमला करता है या आपको शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।
• अन्य महिलाओं के साथ यौन संबंध रखता है।
• आपको अनैतिक जीवन जीने के लिए मजबूर करता है।
• आपकी संपत्ति का निपटान करता है और आपको उस पर अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग करने से रोकता है।
• आपको अपने धर्म का पालन करने से रोकता है।
• ऐसे परिदृश्य में जहां उसकी एक से अधिक पत्नियां हों और वह आपके साथ अन्य पत्नियों की तुलना में समान व्यवहार न करे।
इस बात का सबूत कि आपका तलाक हो गया है, अदालत का अंतिम आदेश है जिसे ‘तलाक की डिक्री’ के रूप में जाना जाता है।
यह एक आदेश के रूप में है, जोकि एक दस्तावेज है जो आपके तलाक को लागू करता है।
जब निम्न दोनों में से कोई एक होता है तो तलाक की डिक्री अंतिम होती है:
• जो पति या पत्नी अदालत के फैसले से नाखुश हैं, उन्होंने पहले ही 90 दिनों के भीतर तलाक की डिक्री की अपील कर दी है और अदालत ने उस अपील को खारिज कर दिया है।
• अपील करने का कोई अधिकार नहीं है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया किसी वकील से सलाह लें।