किसी भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की स्वामित्व भूमि या उनके नियंत्रण वाली या आवंटित किसी भी भूमि पर कब्जा करना अवैध है। एक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व्यक्ति को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर करना, जब तक कि यह कानूनी रूप से नहीं किया जाता है भी अवैध है।
अगर ऐसा:
• पीड़ित की सहमति के बिना, या
• उसे या उससे जुड़े किसी व्यक्ति को धमकी देकर, या
• झूठे रिकॉर्ड बनाकर,
किया जाता है तो संपत्ति का अधिग्रहण अवैध माना जाता है।
इसी तरह किसी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को उनकी संपत्ति से अवैध रूप से वंचित करना, या उस भूमि पर उनके अधिकारों का प्रयोग करने से रोकना भी एक अपराध है।
इसमें शामिल हैं:
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को वन अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी वन अधिकार तक पहुँचने से रोकना।
• किसी भी जल स्रोत या सिंचाई स्रोत के अधिकारों का उपयोग करने से रोकना।
• फसलों को नष्ट करना या ले जाना।
घरों, धार्मिक स्थलों और/या अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए आग या बम का उपयोग करने के लिए 6 महीने से 7 साल तक की कैद हो सकती है। आप ऐसे अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
Sameer kumar
October 19, 2023
Mera jamin gundagardi kar key ley liya tha aur paisa nahi diya tha ab phir sey wahi kar raha hai humlog sc categarey mein aatey hai jitna jamin liya us sey jaada par bana liya hai
Shelly Jain
February 21, 2024
Aap jinhone aapki zameen hadap li hai aur paise nahi diye hai unke khilaaf ek case darz kar sakte hai aur unhe che mahino ki kaid hojaigi jo panch salo tak bhi chal sakti hai aur unhe aapko ek zurmana chukana padega.
Sanjay
November 24, 2023
SC ki gair morushi keit ko obc ,gen, 2000 Shai pahalei kharid saktei hain kya
Alka Manral
June 17, 2024
aap Facts sahi se bata skte hain . thora jyda clear question ko bta den .
विकास कुमार
February 6, 2024
सर मैं अनुसूचित जाति का हूं सर 27/1/2024 को बिना नोटिस के मेरा घर गिरा दिया गया नोटिस के बारे में पूछने पर मुझे पीटा और थाने में बंद किया गया सर हम क्या करे
Umesh Kumar
April 3, 2024
Sir main sc cat belong karta hu 11year ago purchase st land on agreement basis. sir please guide me how I can take st land registry
Prakash Netam
July 1, 2024
सर मेरे आधे जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है सीमांकन कराने के बाद जमीन मेरे हिस्से में आ रहा है फिर भी वहां कब्जा नहीं छोड़ रहा है मैं अनुसूचित जनजाति से हूं क्या करू मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है कि वकील लगा सकू
ashok solanki
November 8, 2024
सर मेरे दादा की ज़मीन दादा के पिताजी के समय से करते आ रहे है जो की सेंधवा और सेमलिया मे है जस पर हमारा कब्ज़ा है और आज भी है मेरे दादा जी के पीताजी ने दण्ड भी भरा है पर हमारे पास आज कोई भी कागज नही है पहले हम 12 हेकड़ जमीन पर खेती करते थे हमें जमीन नाम पे करा देंगे बोल के आज हमारे पास 4.22 हैकड़ जमीन बची है जो को आज के समय मे सेंधवा मे आ रही है जीसे 2007 एवं 2017 मे बेच दी गई जिसकी जानकारी हमें नही मालूम थी और अब हमें हटने को बोल रहे है जिस पर हमारा 100 वर्ष से अधिक समय हो गया है। इसके लिया कया करें।
Sikha
January 18, 2025
आपके द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार, यह मामला संपत्ति विवाद और कब्जे से संबंधित है। इस प्रकार के मामलों में निम्नलिखित कानूनी पहलू और प्रावधान उपयोगी हो सकते हैं:
1. संपत्ति पर दीर्घकालीन कब्जा (Adverse Possession)
● भारतीय कानून में, दीर्घकालीन कब्जा (Adverse Possession) का प्रावधान है।
● यदि कोई व्यक्ति किसी संपत्ति पर 12 वर्षों या उससे अधिक समय तक शांतिपूर्ण, निरंतर, और खुला कब्जा बनाए रखता है, तो वह व्यक्ति उस संपत्ति पर स्वामित्व का दावा कर सकता है।
● भारतीय सीमांकन अधिनियम, 1908 (Limitation Act, 1908) की धारा 27 के तहत यह प्रावधान लागू होता है।
● चूंकि आपने बताया कि आपका कब्जा 100 वर्षों से अधिक समय से है, तो यह दावे को मजबूत करता है।
2. भूमि अभिलेख प्राप्त करें (Land Records Verification)
● सबसे पहले, राजस्व विभाग से संबंधित जमीन के पुराने रिकॉर्ड प्राप्त करें।
● यदि आपके दादा या परदादा के नाम पर जमीन थी, तो उसके कागजात राजस्व विभाग में उपलब्ध हो सकते हैं।
● भू-अभिलेख कार्यालय (Land Records Office) या तहसील कार्यालय से जमीन का पूरा इतिहास जांचें।
3. रजिस्ट्री और बिक्री के दस्तावेज़ जांचें
● जो जमीन 2007 और 2017 में बेची गई है, उसके रजिस्ट्री दस्तावेज़ प्राप्त करें।
● देखें कि किसके नाम पर जमीन बेची गई और क्या बिक्री वैध थी।
● यदि बिक्री आपके परिवार के सहमति के बिना की गई है, तो आप न्यायालय में इसे चुनौती दे सकते हैं।
4. मुकदमा दायर करें (Civil Suit for Ownership and Injunction)
● आप सिविल कोर्ट में निम्नलिखित दावे कर सकते हैं:
1. स्वामित्व का दावा (Suit for Ownership): अदालत में यह सिद्ध करें कि जमीन पर आपका लंबे समय से कब्जा है।
2. स्थायी निषेधाज्ञा (Permanent Injunction): यदि कोई व्यक्ति आपको जमीन से हटाने की कोशिश कर रहा है, तो अदालत से स्थायी निषेधाज्ञा की मांग करें।
3. जाली दस्तावेज़ रद्द करवाना (Suit for Cancellation of Sale Deed): यदि बिक्री अवैध है, तो उसे रद्द करने की मांग करें।
5. पुलिस और प्रशासन में शिकायत
● यदि आपको जमीन से जबरदस्ती हटाया जा रहा है, तो आप पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
● संबंधित तहसीलदार और राजस्व अधिकारी को भी आवेदन देकर न्याय की मांग करें।
6. कानूनी प्रावधान
● भारतीय दंड संहिता, 1860 (IPC):
o यदि कोई व्यक्ति आपके कब्जे वाली संपत्ति में अनधिकार प्रवेश करता है, तो IPC की धारा 441 और 447 के तहत कार्रवाई हो सकती है।
● सीमांकन अधिनियम, 1908 (Limitation Act, 1908):
o दीर्घकालीन कब्जे के लिए धारा 27 लागू होती है।
● संविधान के अनुच्छेद 300A:
o यह अनुच्छेद संपत्ति के अधिकार की रक्षा करता है।
क्या करें?
1. कानूनी सलाहकार नियुक्त करें: किसी अनुभवी वकील से परामर्श लें जो भूमि विवादों में विशेषज्ञ हो।
2. भू-अभिलेख प्राप्त करें: जमीन के पुराने दस्तावेजों और बिक्री के रजिस्ट्री रिकॉर्ड जांचें।
3. अदालत में केस दर्ज करें: स्वामित्व और कब्जे के लिए दावा करें।
4. स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें: तहसीलदार और राजस्व विभाग को आवेदन देकर न्याय की मांग करें।
यदि आपके पास और जानकारी या कागजात हों, तो उन्हें साझा करें ताकि मामले का विश्लेषण बेहतर तरीके से किया जा सके।
Rakesh Sharma
July 31, 2024
Kya harijan ko apne ghar ke paas kisi genral jati wolo ki jamin par kabja karneka ya fashal churane ya nuksan karne ka adhikar samvidhan deta hei kya ?
Punam khariya
May 3, 2025
Jharkhand me Mera dada pardada ka st jameen hai jisme 10 dismil gair adivasi ke log 12 sal se kabja kar ke rakha hai kya jameen wapas mil sakti hai
Sikha
July 3, 2025
Agar zameen aapke dada-pardada ki thi aur woh Scheduled Tribe (ST) ke naam pe thi, to Chhota Nagpur Tenancy Act, 1908 (CNT Act) ya Santhal Parganas Tenancy Act ke tehat gair-adivasi log us zameen ka kabza nahi kar sakte.
Steps jo aapko lene chahiye:
● Deputy Commissioner (DC) ke office mein application dein, title proof ke sath.
● Aap Land Reforms Deputy Collector (LRDC) ko bhi likhit mein dena chahiye.
● Agar gair-tribal ne kabza kiya hai to DC usse evict kar sakta hai aur zameen wapas de sakta hai.
● Aap High Court ya Scheduled Tribe Welfare Commissioner ke paas bhi ja sakte ho agar local level par kuch nahi hota.
● Aapka case CNT Act ke violation ka ho sakta hai, aur agar gair-tribal ne bina approval kabza kiya hai to zameen legally wapas mil sakti hai.
Hajari lal bairwa
August 2, 2024
सर 2003संम्त मे दादाजी के नाम पर जमीन थी जिस पर मीणा ने कबजा कर रखा है दादागिरी से सन 1984एव1985 रामसाहय मीणाaml था मेन जमीन के कागज सन2022निकलाय तो फोर तरीके से जमीन सम्त2018 रामसाहय व चन्दा के नाम से बोल रही है ओर लालसोट के A. M. L है रामविलास मीणा सर यह जमीन परदादा के नाम पर थी सन्1965मे सर sc की जमीन ST के नहीं चढती
Vikash
January 6, 2025
Meri jamin pe kabja kar rkha h sir wo kabja chhodne ke liye agri nhi ho rhe h sir plz
rajesh togra
January 8, 2025
Sir,Haryana mai general category ki zamin SC kharide toh kya niyam hai
Plz reply 8287576909
Rahul
May 6, 2025
I have purchased a plot from General category…I come in SC category…some neighbors installed the common gate on my boundary wall leaving my gate only rest of part of my plot is now inside the gate…Now what to do ?? And I need to know what..I come SC category..what are my rights now after buying this plot.
Sikha
July 3, 2025
If neighbors have installed a common gate that blocks your personal access (your gate) or encroached upon your boundary, this is illegal. Even if the rest of your plot is inside the gate, no one can restrict your individual access or modify your boundary wall without your written consent.
– You Can Take the Following Legal Steps:
1. Serve a Legal Notice: Send a legal notice to the neighbors asking them to remove the illegal obstruction (the gate). This gives them a formal warning.
2. Police Complaint (Section 441 IPC – Criminal Trespass):
If they refuse or threaten you, you can file a complaint in the local police station for:
o Criminal trespass
o Obstruction of right to property
o Illegal construction
3. File a Civil Suit (Injunction Suit):
You can file a civil suit for permanent injunction in the court to:
o Remove the unauthorized gate
o Protect your right to peaceful enjoyment of your property
– Your Rights as an SC (Scheduled Caste) Individual
Being an SC, you are additionally protected under The Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989, especially if:
● The act of blocking your access is done deliberately due to caste bias
● You are being intimidated, humiliated, or harassed on account of your SC identity
– Action under SC/ST Act:
● File a complaint under the SC/ST Act if there is any caste-based discrimination or threat involved.
● Police are duty-bound to register your FIR under this act.
● The law provides for strong protection, including punishment for the offenders, and fast-track court proceedings.
– What to Keep Ready:
● Your property papers / registry
● Photographs of the gate and boundary
● Any communication or threats from neighbors
● Proof that your gate is blocked and access restricted
Gono Boipai
May 14, 2025
जाय हिंद सर ।मेरे परदादा जी और दादा जी के खतियान में संयुक्त लिखा गया है। खतियान में दादा जी का में भी दखल नहीं है तो क्या इसमें ग्रामीण वाले दवा कर सकता है सर।
ANURAG NAVARIYA
June 1, 2025
सर में sc का व्यक्ति हु और मेने 2012 में st के व्यक्ति को 8 लाख रुपए उधार दिए है उन रुपए के बदले में मेने 2 बीघा जमीन रहन रखी है 2012 में उस जमीन की कीमत 6 लाख के समथिंग थी और मेने 2012 में ही 500 रु के स्टाम्प पर लिखवा रखा है और अब वह st का व्यक्ति पैसे देने में असर्मथ है और बोलता है कि आप कोर्ट केस करदो में कोर्ट में बयान दे दूंगा की में पैसे देने में
असमर्थ और मेरी जो 2 बीघा जमीन है वह इनके नाम डिग्री की जाए जिसमे मेरे और मेरे परिवार जन को किसी भी प्रकार से कोई आपति नही है तो क्या उस जमीन की डिग्री मेरे नाम हो सकती है क्या में cs का हु प्लीज मेरे को सलाह दीजिए आप का हमेशा हमेशा के लिए ऋणी रहूँगा सर