जब किसी कंपनी के खिलाफ चेक के बाउंस होने का मामला दर्ज किया जाता है तो कंपनी के कारोबार के संचालन के प्रभारी प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ कंपनी को भी अपराध का दोषी माना जाएगा। हालांकि, अगर कंपनी का प्रभारी व्यक्ति यह साबित कर देता है कि चेक उनकी जानकारी के बिना बाउंस हो गया था या उन्होंने चेक के बाउंस होने को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी तो उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा।
Mohammed Sabir
June 2, 2024
Maine ek finance company ko security ke tour pe cheque diya tha. Ab loan poora ho jane ke bad bhi vo cheque bounce ka case karne ki dhamkiya de rha hai jabki main poora payment installments me kar chuka.
अमित
December 22, 2024
किसी ने मुझे चेक दिया था वो बाउंस हो गया मैंने वकील साहब के जरिये उसे नोटिस भिजवाया लेकिन 15 दिन के अंदर वो नोटिस पता पूरा ना होने क़ी वजह से वापस हो गया. कृपया बताये क़ी अब क्या किया जाये ????