चाहे बाल विवाह रद्द किया गया हो या नहीं, कानून के अनुसार, बाल विवाह के अंतर्गत पैदा हुए बच्चों को धर्मज माना जायेगा यानि उनके जनम को वैध माना जाएगा।
बच्चों की अभिरक्षा
जहां तक ऐसे बच्चों की अभिरक्षा का सवाल है, तो शादी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए ही जिला न्यायालय यह तय करेगा कि बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी ।
अभिरक्षा प्रदान करने के समय न्यायालय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेगा:
• बच्चे की अभिरक्षा पर अपना निर्णय लेते समय न्यायालय बच्चे के कल्याण और सर्वोत्तम हितों को सर्वाधिक महत्व देगा।
• न्यायालय दूसरे पक्षकार को ऐसे बच्चों तक पहुंच की अनुमति भी दे सकता है यदि उसे ऐसा लगे कि ऐसा करना बच्चे के सर्वोत्तम हित में होगा।
• जिला न्यायालय पति को, या अवयस्कों के मामलों में, माता-पिता या संरक्षकों को निर्देश दे सकते हैं की वह लड़की को उसके भरण-पोषण के लिएराशि का
Manoj kumar
March 16, 2025
Sir मेरा बालविवाह हो गया और 21वर्ष की उम्र तक 2बच्चे भी हो गये और अब में मेरे विवाह का रजिस्ट्रेशन ओर बच्चों के document कैसे तैयार करवा सकता हु में अभी टीचिंग लाइन में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहा हूं तो मेरे जॉब लगने में तो कोई दिक्कत नहीं आएगी
Sir please koi सही समाधान बताओ