अगर आप भारत के प्रवासी नागरिक (ओ.सी.आई) हैं या आप विदेशी हैं और भारत में हमेशा से रहते आ रहें हैं, तो बच्चे को गोद लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
चरण 1: आपको यह निर्धारित करना चाहिए कि क्या आप गोद ले सकते हैं। इसके माध्यम से बच्चे को आप तभी गोद ले सकते हैं जब आप एक ओ.सी.आई हो या विदेशी नागरिक हों जो भारत के निवासी हैं (अर्थात आप नियमित रूप से भारत में रहते हैं)।
चरण 2: आपको यहां केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए। यह आपको चाइल्ड एडॉप्शन रिसोर्स इंफॉर्मेशन एंड गाइडेंस सिस्टम (CARINGS) की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना आवेदन भरना होगा।
चरण 3: अपने आवेदन के साथ, आपको आवश्यक दस्तावेज जमा करने चाहिए, जो हैं:
• आपकी फोटो
• पैन कार्ड
• आपका जन्म प्रमाण-पत्र (विवाहित जोड़े के मामलों में, पति या पत्नी का भी जन्म प्रमाण-पत्र)
• निवास प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट/वर्त्तमान बिजली बिल/टेलीफोन बिल)
• पिछले वर्ष की आय प्रमाण-पत्र (वेतन पर्ची/सरकार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/आयकर रिटर्न)
• किसी चिकित्सक से प्राप्त किया ऐसा प्रमाण पत्र, जिससे यह साबित होता हो कि आप किसी भी पुरानी, संक्रामक, घातक या जानलेवा बीमारी से पीड़ित नहीं हैं और गोद लेने के लिए स्वस्थ हैं (विवाहित जोड़े के मामलों में, पति या पत्नी का भी चिकित्सा प्रमाण-पत्र जरूरी है)
• विवाह प्रमाण-पत्र/तलाक डिक्री या तलाक सम्बन्धी दिया गया कोर्ट का निर्णय/अदालत से दी गयी घोषणा-पत्र या व्यक्तिगत कानून के तहत तलाक से संबंधित हलफनामा/पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण-पत्र, अगर लागू हो तो।
चरण 4: विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी (एस.ए.ए) द्वारा एक होम स्टडी आयोजित किया जाएगा, और इसके आधार पर, गोद लेने के लिए आपके द्वारा किया गया आवेदन को स्वीकार या फिर रद्द किया जा सकता है। इसका परिणाम CARINGS की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
चरण 5: अगर आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है, तो आपकी वरीयता के आधार पर, CARINGS के माध्यम से आपके पास तीन बच्चों को SAA द्वारा भेजा जाएगा। आप 48 घंटों के भीतर गोद लेने योग्य किसी एक बच्चे को चुन सकते हैं, और उस बच्चे से आपका मिलान करने और योग्यता का आकलन करने के लिए एक बैठक तय की जाएगी। यह प्रक्रिया बीस दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी, और अगर आप बच्चे को स्वीकार नहीं करते हैं, तो आपका नाम वरीयता सूची में सबसे नीचे कर दिया जाएगा।
चरण 6: एस.ए.ए गोद लेने पर आगे की कार्रवाई करेगा, और दो साल तक हर छह महीने में एक अनुवर्ती रिपोर्ट तैयार करेगा। कोई भी समस्या होने पर, इनके द्वारा परामर्श या सलाह दी जाएगी, और अगर बच्चे को गोद लेने के बाद कोई दिक्कत आती है, तो बच्चे को वापस ले लिया जा सकता है और अन्य संभावित या भावी दत्तक माता-पिता के लिए, उस बच्चे को फिर से गोद लेने के लिए कानूनी रूप से मुक्त घोषित किया जा सकता है।