भारतीय कानून बाल विवाह को प्रतिबंधित करता है, लेकिन यह बच्चों पर छोड़ देता है कि वे शादी को रद्द करना चाहते हैं या नहीं, अगर शादी हुई है।

बाल विवाह

यह व्याख्याता चर्चा करता है कि कैसे भारतीय कानून बाल विवाह पर रोक लगाता है।18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों और जो किसी भी बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले, भाग लेने वाले और करने वाले व्यक्तियों के लिए दंड बताता है । यह मुख्य रूप से बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में निर्धारित कानून से संबंधित है।