एक वैध चेक वह होता है जिसे चेक काटने वाले के खाते से धन प्राप्त करने के लिए बैंक में जमा किया जा सकता है। चेक की वैधता उसके जारी करने की तारीख पर निर्भर करेगी। एक बार चेक जारी करने के समय एक तारीख लिख दी जाती है, तो वह उस तारीख से केवल 3 महीने तक ही वैध रहेगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई चेक 1 जनवरी, 2019 को जारी किया गया है, तो यह केवल 1 अप्रैल, 2019 तक ही वैध होगा। वैध चेक की दो व्यापक श्रेणियां हैं: