यदि आप पीड़ित या अत्याचार के शिकार हैं, पीड़ित के आश्रित हैं या अत्याचारों के गवाह हैं, तो राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको निम्नलिखित दिया जाए:
• एफआईआर की एक नि:शुल्क प्रति
• नकद या हमदर्दी के रूप में तत्काल राहत
• धमकी और उत्पीड़न से आवश्यक सुरक्षा
• मृत्यु, चोट या संपत्ति के नुकसान के संबंध में राहत
• भोजन, पानी, कपड़ा, आश्रय, चिकित्सा सहायता, परिवहन सुविधाएं या दैनिक भत्ता
• पीड़ितों और उनके आश्रितों को भरण पोषण खर्च देना
• शिकायत करने और एफआईआर दर्ज करने के समय आपके अधिकारों की जानकारी
• चिकित्सीय जांच के समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी
• राहत राशि की जानकारी
• जांच और मुकदमे की तारीखों और स्थान के बारे में जानकारी
• जहां भी आवश्यक हो मामले और कानूनी सहायता के संबंध में पर्याप्त जानकारी