छोटे अपराधों और गंभीर अपराधों के लिए दंड:
• बच्चे को कड़ी चेतावनी देना, फिर माता-पिता की काउंसलिंग करने के बाद उन्हें घर जाने देना।
• बच्चे को ग्रुप काउंसलिंग में भाग लेने का आदेश देना।
• बच्चे को पर्यवेक्षित सामुदायिक सेवा करने का आदेश देना।
• बच्चे के माता-पिता या अभिभावकों को जुर्माना भरने का आदेश देना।
• बच्चे को प्रोबेशन पर रिहा करना। माता-पिता या अभिभावकों को 3 साल तक के लिए एक बॉन्ड का भुगतान करना होगा, जो उन्हें बच्चे के व्यवहार के लिए जिम्मेदार बनाता है। यह जिम्मेदारी किसी ‘उपयुक्त व्यक्ति’ या ‘उपयुक्त व्यवस्था’ को भी सौंपी जा सकती है, जैसे कोई व्यक्ति, सरकारी संस्था या एन जी ओ आदि, जो बच्चे की जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए तैयार हो।
• बच्चे को 3 साल तक के लिए स्पेशल होम में भेजना।
यदि बोर्ड को लगता है कि बच्चे को स्पेशल होम में रखना उनके सर्वोत्तम हित या उस होम में अन्य बच्चों के सर्वोत्तम हित के विरुद्ध होगा, तो बच्चे को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सकता है। बोर्ड बच्चे को स्कूल या व्यावसायिक प्रशिक्षण में भाग लेने का आदेश दे सकता है, या बच्चे को एक किसी विशेष स्थान पर जाने से भी रोक सकता है।
कानून यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है कि बच्चों का पुनर्वास किया जाए और इसके लिए बोर्ड या बच्चों की न्यायालय इंडिविजुअल केयर प्लान का गठन करती है। इंडिविजुअल केयर प्लान एक विकास प्लान है जो स्वास्थ्य, पोषण, भावनात्मक और शैक्षिक संबंधित मुद्दों पर काम करता है।