किसी भी प्रकार के व्यवसाय में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नियुक्त करना या काम करने की अनुमति देना गैरकानूनी है। नियोक्ता, माता-पिता या किसी बच्चे के अभिभावक, जो किसी बच्चे को किसी भी प्रकार के व्यवसाय में काम करने की अनुमति देते हैं, उनको दंडित किया जाएगा।
हालांकि, दो अपवाद हैं, जिनमें सरकार बच्चों को काम करने की अनुमति देती है:
- बाल कलाकार के रूप में, या
- पारिवारिक व्यवसाय में।
यदि आप ऐसे किसी भी घटना को जानते हैं जिसमें बाल श्रम के रूप में 14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे से काम कराया जाता है, तो कृपया इस अपराध की रिपोर्ट करें।
मूवीज / टीवी / स्पोर्ट्स में बच्चे
बच्चे फिल्मों / टीवी / खेल में काम कर सकते हैं और इसके लिए भुगतान किया जा सकता है। इन बच्चों को बाल कलाकार के रूप में जाना जाता है। फिल्मों, टीवी और खेल के संबंध में बच्चों के लिए जिन मनोरंजन और खेल गतिविधियों की अनुमति है उसकी सूची निम्नलिखित है:
फिल्में
- टीवी शो / रियलिटी शो / क्विज शो / टेलेंट शो
- खेल गतिविधियां जैसे प्रतियोगिताएं, कार्यक्रम या प्रशिक्षण
विज्ञापन
सिनेमा और डाक्यूमेंट्री शो
रेडियो
शो या कार्यक्रमों के एंकर के रूप में भागीदारी।
कुछ कलात्मक प्रदर्शन जो ऊपर नहीं दिए गए हैं, उन्हें भी केंद्र सरकार द्वारा अनुमति दी जा सकती है।
कानून विशेष रूप से बच्चों पर प्रतिबंध लगाता है:
- सर्कस में प्रदर्शन करने; तथा
- पैसे के लिए सड़क पर प्रदर्शन करने से।