बाल विवाह कानून के तहत कुछ मामलों में विवाह पूरी तरह से अवैध होगा और यह माना जायेगा कि यह विवाह कभी क्रियान्वित हुआ ही नहीं था। इसके उदाहरण इस प्रकार हैं:
1. जब शादी के लिए बच्चे का अपहरण किया गया हो।
2. जब किसी बच्चे को शादी के लिए बहलाया-फुसलाया गया हो।
3. जब किसी बच्चे को:
- विवाह के उद्देश्य से बेच दिया गया हो
- विवाह के बाद बेच दिया गया हो या उसकी तस्करी की गई हो
4. अगर कोर्ट ने बाल विवाह के खिलाफ आदेश दिया होलेकिन विवाह फिर भी घटित हो.