आपका पासपोर्ट, सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज़ है, जो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने की अनुमति देता है। विदेश मंत्रालय, केंद्रीय पासपोर्ट संगठन (Central Passport Organisation, CPO) के माध्यम से पासपोर्ट जारी करता है। आप भारत में पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
एक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने, या पासपोर्ट अपडेट कराने के दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण अधिकार दिए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं:
नया पासपोर्ट बनवाना / अपडेट कराना और पुनः जारी कराना
नए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया, अपने पासपोर्ट को अपडेट कराने की प्रक्रिया, और आपके पासपोर्ट के खो जाने या क्षतिग्रस्त होने पर, पासपोर्ट को पुनः जारी कराने की प्रक्रिया, भारत में ये सभी प्रक्रियाएं एक ही है। पासपोर्ट के संबंध में, एक पासपोर्ट को पुनः जारी कराना, उसके नवीकरण कराने के समान है। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन या ऑफ-लाइन, दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। नया पासपोर्ट बनवाने, पासपोर्ट के विवरण को अपडेट कराने, या पासपोर्ट को पुनः जारी कराने के तरीकों को समझने के लिए, यहां पढ़ें।
-
नाम
: यदि आपने अपने निर्धारित लिंग को प्रतिबिंबित करने के लिए अपना नाम बदल दिया है, तो आप पासपोर्ट आवेदन फॉर्म में अपना नया नाम भर सकते हैं। आपको अपने बदले हुए नाम के केंद्रीय / राज्य राजपत्र की एक प्रति और किसी अन्य पहचान प्रमाण पत्र की एक प्रति अपने साथ ले जानी चाहिए, जो पासपोर्ट अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर आपके नए नाम की प्रमाणिकता को दे सके।
-
लिंग विवरण
: नया पासपोर्ट बनवाते समय, आपके पास लिंग के लिए 3 विकल्प होते हैं, “पुरुष”, “महिला” और “तीसरा लिंग (ट्रांसजेंडर)”। यह विकल्प भारत के सभी पासपोर्ट कार्यालयों और पासपोर्ट आवेदन फॉर्म में उपलब्ध है।
पासपोर्ट अधिकारी आपसे अपने लिंग की पहचान के दस्तावेज, या नाम बदलने के प्रमाण दस्तावेज़ की मांग कर सकते हैं, लेकिन वे आपका किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं कर सकते हैं, और ना ही लिंग सत्यापन की मांग मौके पर कर सकते हैं। यदि आपको किसी उत्पीड़न या भेदभाव का सामना करना पड़ा है, तो आपको पासपोर्ट अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। अगर वे अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो आप वकीलों, गैर सरकारी संगठनों आदि की मदद ले सकते हैं ताकि यह प्रक्रिया आपके लिये सहज हो सके, और साथ ही आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई भी कर सकते हैं।