ऐसे मामले में, किसी को भी ऐसा कुछ छापने या प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है, जिससे सर्वाइवर का नाम या उसकी पहचान का पता चलता हो। ऐसा करने की सजा दो साल तक की जेल और जुर्माना है। कोर्ट की अनुमति के बिना, अगर कोई सर्वाइवर का नाम या कोई अन्य बात छापता या प्रकाशित करता है, जिससे उसकी पहचान का पता चल सकता है, तो उसे दो साल तक की जेल और जुर्माने कि सजा हो सकती है।
सर्वाइवर की पहचान केवल बताई जा सकती है, जबः
- जांच के लिए – ऐसे मामले में, पहचान का खुलासा किसी थाने के प्रभारी अधिकारी या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा की जा सकती है।
- सर्वाइवर द्वारा, या उसकी लिखित अनुमति से।
- सर्वाइवर के परिवार या उनकी अनुमति से – अगर महिला मर गई है या नाबालिग या दिमागी तौर पर विकलांग है, तब ही ऐसी अनुमति दी जाती है। ऐसी स्थिति में, परिवार किसी भी मान्यता प्राप्त कल्याण संस्थान या संगठन के अध्यक्ष या सचिव को ही ऐसी अनुमति दे सकता है।