पीड़िता के पहचान की रक्षा करना

किसी को भी ऐसे मामले को छापने या प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है जिससे पीड़िता का नाम या किसी की पहचान का पता चलता हो। ऐसा करने की सजा दो साल तक की कैद और जुर्माना है। अदालत की अनुमति के बिना, यदि कोई वर्तमान में अदालत में चल रहे बलात्कार के मामले के बारे में छापता या प्रकाशित करता है, तो उसे दो साल की अधिकतम कारावास की सजा और जुर्माना हो सकता है।

पीड़िता की पहचान केवल प्रकट की जा सकती है जब:

• जांच के उद्देश्य से-इस मामले में, पहचान का खुलासा किसी थाने के प्रभारी अधिकारी या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा सकता है।

• पीड़िता द्वारा, या उसकी लिखित अनुमति से।

• पीड़िता के करीबी परिवार द्वारा, या उनकी अनुमति से-यदि महिला मर गई है, या नाबालिग है, या विकृत दिमाग की है तो इसकी अनुमति है। ऐसे में परिवार किसी भी मान्यता प्राप्त कल्याण संस्थान या संगठन के अध्यक्ष या सचिव को ही ऐसी अनुमति दे सकता है।

बलात्कार का मुकदमा

बलात्कार के अपराध की जांच और परीक्षण कैमरे में किया जाता है, यानी जनता के लिए खुला नहीं। हालाँकि,यदि कोई एक पक्ष इसके लिए आवेदन करता है तो न्यायाधीश किसी व्यक्ति को अदालत के मुकदमे तक पहुँचने या उसका निरीक्षण करने की अनुमति दे सकता है। जहाँ तक संभव हो, मुकदमा एक महिला न्यायाधीश द्वारा चलाया जाता है।

बलात्कार के कुछ मामलों में, जहां संभोग साबित हो जाता है और पीड़िता कहती है कि उसने सहमति नहीं दी, अदालत कानूनी रूप से मानती है कि पीड़िता ने सहमति नहीं दी थी। फिर, यह आरोपी व्यक्ति के वकील पर निर्भर करता है कि यदि संभव हो तो, वह साबित करे कि, पीड़िता ने सहमति व्यक्त की थी। चार्जशीट दाखिल करने की तारीख से दो महीने के भीतर जांच या ट्रायल पूरा हो जाता है।