सर्वाइवर की पहचान सुरक्षित करना

ऐसे मामले में, किसी को भी ऐसा कुछ छापने या प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है, जिससे सर्वाइवर का नाम या उसकी पहचान का पता चलता हो। ऐसा करने की सजा दो साल तक की जेल और जुर्माना है। कोर्ट की अनुमति के बिना, अगर कोई सर्वाइवर का नाम या कोई अन्य बात छापता या प्रकाशित करता है, जिससे उसकी पहचान का पता चल सकता है, तो उसे दो साल तक की जेल और जुर्माने कि सजा हो सकती है। 

सर्वाइवर की पहचान केवल बताई जा सकती है, जबः 

  • जांच के लिए –  ऐसे मामले में, पहचान का खुलासा किसी थाने के प्रभारी अधिकारी या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी द्वारा की जा सकती है। 
  • सर्वाइवर द्वारा, या उसकी लिखित अनुमति से।
  • सर्वाइवर के परिवार या उनकी अनुमति से – अगर महिला मर गई है या नाबालिग या दिमागी तौर पर विकलांग है, तब ही ऐसी अनुमति दी जाती है। ऐसी स्थिति में, परिवार किसी भी मान्यता प्राप्त कल्याण संस्थान या संगठन के अध्यक्ष या सचिव को ही ऐसी अनुमति दे सकता है।

बलात्कार का मुकदमा

बलात्कार के अपराध की जांच और सुनवाई कैमरे के सामने की जाती है,और मुकदमा जनता के लिए नहीं खुला होता है। हालांकि, किसी भी एक पक्ष के आवेदन करने पर न्यायाधीश किसी व्यक्ति को अदालत के मुकदमे में रहने  या उसका निरीक्षण करने की अनुमति दे सकता है। जहाँ तक संभव हो, ऐसे केस के मुकदमाें की न्यायाधीश एक महिला होती है।

बलात्कार के कुछ मामलों में, जहां संभोग हुआ है, ये साबित हो जाता है और सर्वाइवर कहती है कि उसने सहमति नहीं दी। इस स्थिति में कोर्ट कानूनी रूप से मानती है कि सर्वाइवर ने सहमति नहीं दी थी। फिर, यह आरोपी व्यक्ति के वकील पर निर्भर करता है कि साबित करे कि पीड़िता ने सहमति दी थी और संभोग सहमति से हुआ है। 

चार्जशीट दाखिल करने की तारीख से दो महीने के भीतर जांच या ट्रायल पूरा हो जाना चाहिए।