क्या अदालत के अवमानना ​​के फैसले के खिलाफ कोई अपील करने का अधिकार है?

हां, अदालत की अवमानना ​​( सिविल और फौजदारी/अपराधिक दोनों तरह की अवमानना) के अपराध के लिए दंडित किए गए व्यक्ति को निम्नलिखित तरीकों से अपील करने का अधिकार है:

सजा पारित?  आप किससे अपील कर सकते हैं?  समय सीमा 
उच्च न्यायालय की एकल न्यायपीठ एक ही उच्च न्यायालय के 2 या अधिक न्यायाधीशों की न्यायपीठ 30 दिन
उच्च न्यायालय के एक से अधिक न्यायाधीशों की न्यायपीठ उच्चतम न्यायालय 60 दिन
एक केंद्र शासित प्रदेश के न्यायिक आयुक्त उच्चतम न्यायालय 60 दिन

कानून केवल एक बार किसी व्यक्ति को निर्णय के खिलाफ अपील करने की अनुमति देता है। यदि अपील विफल हो जाती है, तो अदालतों की अवमानना ​​अधिनियम, 1971 के तहत कोई और उपाय मौजूद नहीं है। हालांकि, भारत का संविधान उच्च न्यायालय सहित किसी भी अदालत के किसी भी फैसले के खिलाफ अपील की अनुमति देता है। यह याचिका के एक अनूठे रूप के माध्यम से किया जाता है, जिसे ‘विशेष अनुमति याचिका’ के रूप में जाना जाता है। सर्वोच्च न्यायालय के पास यह तय करने का विकल्प है कि विशेष अनुमति याचिका से उत्पन्न अपील पर सुनवाई की जाए या नहीं।