दोषी बच्चों को सजा

छोटे अपराधों और गंभीर अपराधों के लिए दंड:

• बच्चे को कड़ी चेतावनी देना, फिर माता-पिता की काउंसलिंग करने के बाद उन्हें घर जाने देना।

• बच्चे को ग्रुप काउंसलिंग में भाग लेने का आदेश देना।

• बच्चे को पर्यवेक्षित सामुदायिक सेवा करने का आदेश देना।

• बच्चे के माता-पिता या अभिभावकों को जुर्माना भरने का आदेश देना।

• बच्चे को प्रोबेशन पर रिहा करना। माता-पिता या अभिभावकों को 3 साल तक के लिए एक बॉन्ड का भुगतान करना होगा, जो उन्हें बच्चे के व्यवहार के लिए जिम्मेदार बनाता है। यह जिम्मेदारी किसी ‘उपयुक्त व्यक्ति’ या ‘उपयुक्त व्यवस्था’ को भी सौंपी जा सकती है, जैसे कोई व्यक्ति, सरकारी संस्था या एन जी ओ आदि, जो बच्चे की जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए तैयार हो।

• बच्चे को 3 साल तक के लिए स्पेशल होम में भेजना।

यदि बोर्ड को लगता है कि बच्चे को स्पेशल होम में रखना उनके सर्वोत्तम हित या उस होम में अन्य बच्चों के सर्वोत्तम हित के विरुद्ध होगा, तो बच्चे को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सकता है। बोर्ड बच्चे को स्कूल या व्यावसायिक प्रशिक्षण में भाग लेने का आदेश दे सकता है, या बच्चे को एक किसी विशेष स्थान पर जाने से भी रोक सकता है।

कानून यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है कि बच्चों का पुनर्वास किया जाए और इसके लिए बोर्ड या बच्चों की न्यायालय इंडिविजुअल केयर प्लान का गठन करती है। इंडिविजुअल केयर प्लान एक विकास प्लान है जो स्वास्थ्य, पोषण, भावनात्मक और शैक्षिक संबंधित मुद्दों पर काम करता है।

बच्चों का रिहेब्लिटेशन (पुनर्वास)

रिहेब्लिटेशन (पुनर्वास) का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि एक बच्चे को उनके माता-पिता या अभिभावक की देखरेख में वापस भेजा जा सके।

यदि यह संभव नहीं है, तो अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे को बाल देखभाल संस्थान की देखरेख में रखा जाए जिसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त है। इन संस्थानों में बच्चों के पुनर्वास में मदद करने के लिए कई सेवाएं हैं।

जब बच्चे 18 वर्ष के हो जाते हैं तब बच्चे की संबंधित संस्थान के प्रति जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती। जो बच्चे संस्थान को छोड़ते हैं वे समाज में अपनी स्थिति सुदृढ़ कर सके इसके लिए संस्थान द्वारा उन्हें वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए।

जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड

जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड वह निकाय है जो उन बच्चों के साथ डील करता है, जो किसी अपराध के आरोपी हैं। इन निकायों से अपेक्षा की जाती है, वे निम्नलिखित बातों से उन बच्चों की मदद करें, जिन्होंने अपराध किया है।

• बच्चों को कम से कम डराया-धमकाया जाए और उनके साथ चाइल्ड-फ्रेंडली रीति से व्यवहार किया जाए।

• यह सुनिश्चित करना कि बच्चे को पूरी तरह से सूचित किया गया है ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में भाग ले सकें।

• बच्चे के लिए कानूनी सहायता तक पहुंच सुनिश्चित करना।

• यदि बच्चे को समझ में न आने वाली भाषा में कार्यवाही हो रही है तो अनुवादक/दुभाषिया उपलब्ध कराना।

• मामले में बाल कल्याण समिति को शामिल करके अपराध करने वाले बच्चे की देखभाल करना।