वेतन पर कोड, 2019

यह व्याख्याता चर्चा करता है कि न्यूनतम मजदूरी क्या है, मजदूरी का भुगतान, बोनस का भुगतान, नियोक्ता की जिम्मेदारियां, और कानून का उल्लंघन करने के लिए दंड। यह मुख्य रूप से वेतन पर संहिता, 2019 में निर्धारित कानून से संबंधित है, जो जल्द ही इन मौजूदा कानूनों जैसे वेतन भुगतान अधिनियम, 1936, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948, बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 और समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 की जगह लेगा।