मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करना जरूरी है। मतदान केंद्र पर जाने से पहले, आप नीचे बताए तरीकों में से किसी भी एक तरीके से यह सत्यापित कर सकते हैं कि आपका नाम आपके निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में है या नहींः
ऑनलाइन
आप एनवीएसपी की चुनावी खोज (Electoral Search) वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जहां आप रहते हैं। अगर आप मतदाता सूची में हैं, तो आपके ईपीआईसी नंबर के साथ आपकी जानकारी वेबसाइट द्वारा सत्यापित होंगी।
व्यक्तिगत रूप से (खुद से)
अगर आप अपना नाम ऑनलाइन सत्यापित नहीं कर पा रहे हैं, तो आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इस काॅल पर उस कार्यालय की जानकारी मांग सकते हैं, जहां आपको चुनावी सूची में अपना नाम जांचना है। वे आपको सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज़ की भी जानकारी दे सकते हैं।