एक गतिविधि देशद्रोह तब है, जब आपकी गतिविधि के कारण लोगों के बीच सरकार के प्रति घृणा या अवमानना की अनुभूति होती है। यदि कोई व्यक्ति कहे गए या लिखित शब्दों का, या इशारों का उपयोग करता है, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रोत्साहित करना है:
-सरकार के अधिकार की अवहेलना करने के लिये, या -सरकार के अधिकार का विरोध करने के लिये।
ये कार्य लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करे और सार्वजनिक अव्यवस्था पैदा करे।
सार्वजनिक अव्यवस्था या हिंसा के माध्यम से लोगों में, सरकार की अवज्ञा करने या सरकार का विरोध करने का प्रयास भी, देशद्रोह का कार्य हो सकता है।