इस बात का सबूत कि आपका तलाक हो गया है, अदालत का अंतिम आदेश है जिसे ‘तलाक की डिक्री’ के रूप में जाना जाता है।
यह एक आदेश के रूप में है, जोकि एक दस्तावेज है जो आपके तलाक को लागू करता है।
जब निम्न दोनों में से कोई एक होता है तो तलाक की डिक्री अंतिम होती है:
• जो पति या पत्नी अदालत के फैसले से नाखुश हैं, उन्होंने पहले ही 90 दिनों के भीतर तलाक की डिक्री की अपील कर दी है और अदालत ने उस अपील को खारिज कर दिया है।
• अपील करने का कोई अधिकार नहीं है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया किसी वकील से सलाह लें।