लर्नर्स लाइसेंस एक अस्थायी लाइसेंस है जो 6 महीने के लिए वैध होता है, जो आपको कानूनी रूप से भारतीय सड़कों पर, एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले वयस्क के साथ, ड्राइविंग का अभ्यास करने की अनुमति देता है। कृपया ध्यान दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आवेदन करते समय आपको 18 वर्ष के आयु का होना चाहिए। इसलिए यदि आपने अपना लर्नर लाइसेंस 18 वर्ष की आयु से पहले प्राप्त किया है, तो इससे पहले कि आप 18 साल पूरे करें, आपको अपना लर्नर्स लाइसेंस नवीनीकृत कराने की, या एक नया ही लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि आपके राज्य के नियमों के हिसाब से, लर्नर्स लाइसेंस केवल 6 महीने के लिए ही वैध होता है।
आप किसी भी राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां आप या तो रहते हैं, या सामान्य रूप से व्यवसाय करते हैं, या जहां ड्राइविंग का वह स्कूल है, जहां से आपने अपना प्रशिक्षण लिया है। ड्राइविंग लाइसेंस, हर राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा जारी किया जाता है, जो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करते हैं।
लर्नर्स लाइसेंस के लिए मानदंड
निम्नलिखित मानदंड पूरे करने पर ही किसी भी व्यक्ति को लर्नर्स लाइसेंस दिया जा सकता हैः
आप कम से कम 16 साल के उम्र के हैं।
- यदि आप बिना गियर वाली मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं जिसको चलाने के लिए आपके माता-पिता/अभिभावकों ने आपको सहमति दे दी है।
- आप ड्राइविंग लाइसेंस रखने के अयोग्य घोषित नहीं हैं।
- लर्नर्स लाइसेंस के साथ वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां
लर्नर्स परमिट के साथ मोटर वाहन चलाते समय आपको निम्न सावधानियां बरतनी चाहिएः
- वाहन चलाते समय, वाहन पर/में आपके साथ एक ऐसा वयस्क होना चाहिए, जो एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस का धारक हो, और जो आवश्यकता पड़ने पर वाहन को नियंत्रित करने या रोकने में सक्षम हो।
- वाहन के आगे और पीछे, अक्षर ‘L’ को चित्रित किया गया है, या ‘L’ अक्षर चिपका एक संकेत है। इसकी पेंटिंग कम से कम 18 सेंटीमीटर वर्ग का होना चाहिए, और अक्षर ‘L’ कम से कम 10 सेंटीमीटर ऊँचा, 2 सेंटीमीटर मोटा और नीचे में 9 सेंटीमीटर चौड़ा होना चाहिए।
- यदि आप मोटरसाइकिल पर हैं, तो आप अपने प्रशिक्षक के अलावा, किसी और को आप अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
- नाबालिग को ड्राइविंग करने पर जुर्माना लगता है।
ऊपर उल्लेखित प्रावधानों का पालन किये बिना, किसी नाबालिग को अपना मोटर वाहन चलाने देने वालों के लिए भी कठोर दंड का प्रावधान है। इसके अलावा, उस नाबालिग को किशोर अपराध न्याय (Juvenile Justice) अधिनियम, 2000 के साथ-साथ मोटर वाहन (Motor Vehicles) अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत भी दंडित किया जाएगा।
आप एक नया लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, उसका नवीनीकरण करा सकते हैं या उसका नकल प्राप्त कर सकते हैं। किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता पड़ने पर कृपया यहाँ देखें।
अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें