अपना मतदान केंद्र ढूंढने के लिए नीचे बताई बातों को ध्यान में रखेंः
मतदान केंद्र/स्टेशन
अगर आप मतदाता पहचान पत्र के साथ पंजीकृत मतदाता हैं, तो आपको मतदान के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर जाना होगा। मतदान केंद्र या स्टेशन एक ऐसी बिल्डिंग या हॉल है, जहां संबंधित मतदान क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डालते हैं। आमतौर पर मतदान केंद्र स्कूलों, सरकारी बिल्डिंग आदि जैसे स्थायी जगहों पर बनाए जाते हैं। लेकिन जगह उपलब्ध न होने पर इन्हें मतदान क्षेत्र के बाहर के निजी बिल्डिंग या जगहों में भी बनाया जा सकता है।
अपना मतदान केंद्र ढूँढना
आप मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपका मतदान केंद्र कहां है। मतदान केंद्र आमतौर पर आपके घर से केवल 2 किलोमीटर दूर पर ही होगा। केवल पहाड़ी क्षेत्रों या वन क्षेत्रों में ही मतदान केन्द्र को ज्यादा दूरी पर बनाया जा सकता है।