पहचान प्रमाण प्राप्त करना (आईडी प्रूफ)

आखिरी अपडेट Jul 13, 2022

भारत में, अपने पहचान का प्रमाण प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण काम है, क्योंकि पहचान प्रमाण पत्र में आपका व्यक्तिगत विवरण रहता है, जो प्राधिकारियों के लिए आपकी पहचान को निर्धारित करने, और सत्यापित करने के लिए उपयोगी होता है। पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है जिनमें शामिल हैं:

  1. सरकारी सुविधाएं (हितलाभ): पहचान प्रमाण पत्र, जैसे कि राशन कार्ड, आपको सरकारी हितलाभों के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं, जैसे कि रियायती मूल्य पर खाद्य पदार्थ, आदि।
  2. आयु और पते/निवास का प्रमाण: विभिन्न पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) पते और आयु के प्रमाण के रूप में काम करते हैं, जो दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए आवश्यक हैं। उदाहरण के लिए, पैन कार्ड का उपयोग, बैंक में खाता खोलने के लिए किया जा सकता है।
  3. फोटो पहचान प्रमाण: विभिन्न पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) फोटो पहचान के प्रमाण के रूप में काम करते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप किसी हवाई अड्डे में प्रवेश करते हैं, तो आपको एक फोटो पहचान पत्र देने की आवश्यकता होती है, जैसे कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जो आपके चेहरे को पहचान करने में मदद करता है।
  4. सरकारी सेवाओं का उपयोग करने में: पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) आपको कई सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करते हैं, जैसे कि कार चलाना, मोटरसाइकिल चलाना आदि। उदाहरण के लिए, पासपोर्ट आपको विदेश यात्रा करने के लिये सक्षम बनाता है।
  5. आपको पहचान का कम से कम एक प्रमाण प्राप्त करने का प्रयास जरूर करना चाहिए, इससे अन्य पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) प्राप्त करने की प्रक्रिया सहज हो जाती है। कृपया ध्यान दें, कि भारत में नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं है। आपके अपने पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) और संबंधित दस्तावेजों का उपयोग केवल आपकी प्रमाणिकता और आप कौन हैं, को सत्यापित करने के लिए किया जाता है।

पहचान प्रमाण पत्रों (आईडी प्रूफ्स) के प्रकार

भारत सरकार विभिन्न पहचान दस्तावेजों को जारी करती है। सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले पहचान प्रमाण पत्र/दस्तावेज हैं:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी)
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मैट्रिक प्रमाणपत्र

पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों की पूरी सूची, यहां देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

Comments

    Ishvar dhondoba mahor

    April 26, 2023

    SSC board certificate I’d proof ke liye chalta hai kya.
    Maharashtra mai SSC board certificate par photo nahi hota hai pir I’d ke liye SSC board certificate vailde proof hai kya

    Shelly Jain

    February 21, 2024

    SSC Certificate valid ID proof chalega ya nahi wo aap jo document ke liye apply kar rahe ho uski upar depend karega. Phirbhi generally sirf ssc certificate se kaam nahi chalta hai. Aapko isi liye aur ek photo identity proof, jaise ki aadhar card, voter ID, pan card, drivers license ki zaroorat padegi.

    JiyaUlHaq

    May 28, 2024

    मुझे पहचान पत्र बनवाना है

    SAMIM Ansari

    October 23, 2024

    Sar pahchan parman padar banwana he

    Alka

    November 7, 2024

    आप पहचान प्रमाण पत्र के लिए अपना आधार कार्ड और वोटर कार्ड बना सकते हैं।

    आधार कार्ड – आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आपको भारत के नागरिक होने का प्रमाण प्रदान करता है। यहाँ एक लिंक है जहाँ आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html

    वोटर कार्ड-

    नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर घर बैठे बनाएँ अपना वोटर आईडी कार्ड।

    स्टेप 1. सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/
    पर जाना है।
    स्टेप 2. जिसके बाद आपको इसमें खुद को रजिस्टर करना होगा।
    स्टेप 3. रजिस्टर करने के बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन में सबसे पहले वाले रजिस्टर फोर न्यू इलेक्टर पर क्लिक करना होगा।
    स्टेप 4. आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उसको भरकर सबमिट करने के बाद आपके आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
    स्टेप 5. जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपके निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारी का वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा।

    स्टेप 6. वेरिफिकेशन के बाद एक बूथ लेवल अधिकारी आपके घर आएगा और वो उन दस्तावेजों की जांच करेगा जिनको आपने ऑनलाइन सबमिट किया है।
    स्टेप 7. बूथ लेवल अधिकारी आपसे उन डॉक्यूमेंट्स की हार्डकॉपी ले जाएगा जो आपने ऑनलाइन सबिमट किए थे। जिसके बाद उन सभी डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन होगा जिसमें 15 दिन का समय लगता है। सत्यापन होने के बाद एक महीने के अंदर ही आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाएगा।
    ये दस्तावेज हैं जरूरी।
    वोटर आईडी के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, बिजली या पानी का बिल, और उम्र के सत्यापन के लिए आपको दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट या आधार की जरूरत पड़ेगी।

    Pinki

    June 18, 2024

    Han mujhe pahchan Patra banvana hai kaise Banega aur kya lagega

    Himanahu kumar

    January 7, 2025

    Paccha patar bnawana hai

    Alka

    January 10, 2025

    पहचान पत्र (Identity Card) बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों और प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है:
    आधार कार्ड (Aadhaar Card)
    आवेदन केंद्र पर जाएं:
    अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। इन केंद्रों की जानकारी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
    आवेदन पत्र भरें:
    आधार नामांकन केंद्र पर आवेदन पत्र भरें। यह फॉर्म आपको केंद्र पर ही मिलेगा।
    दस्तावेज़ जमा करें:
    पहचान के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट) और पते के प्रमाण (जैसे बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट) की कॉपियाँ जमा करें।
    अपने पासपोर्ट आकार के फोटो भी साथ रखें (हालांकि अधिकांश केंद्र पर फोटो खींची जाती है)।
    बायोमेट्रिक जानकारी दें:
    अपनी बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट्स, आईरिस स्कैन, और फोटो) प्रदान करें।
    रसीद प्राप्त करें:
    सफलतापूर्वक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपको एक पावती रसीद मिलेगी जिसमें आपका नामांकन नंबर होगा। इस रसीद को सुरक्षित रखें।
    आधार कार्ड प्राप्त करें:
    आपका आधार कार्ड डाक द्वारा आपके पते पर भेजा जाएगा। आप इसे UIDAI की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
    पैन कार्ड (PAN Card)
    आवेदन पत्र भरें:
    पैन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म 49A भरें। यह फॉर्म आपको इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट या नजदीकी टीआईएन-एफसी केंद्र पर मिलेगा।
    दस्तावेज़ जमा करें:
    पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज़ जमा करें, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, या राशन कार्ड।
    पासपोर्ट आकार की फोटो भी साथ रखें।
    फीस का भुगतान करें:
    आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भुगतान ऑनलाइन या टीआईएन-एफसी केंद्र पर किया जा सकता है।
    रसीद प्राप्त करें:
    आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें एक्नॉलेजमेंट नंबर होगा। इसे सुरक्षित रखें।
    पैन कार्ड प्राप्त करें:
    आपका पैन कार्ड डाक द्वारा आपके पते पर भेजा जाएगा। आप पैन कार्ड की स्थिति इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
    वोटर आईडी (Voter ID)
    आवेदन फॉर्म भरें:
    फॉर्म 6 भरें, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट या नजदीकी चुनाव कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
    दस्तावेज़ जमा करें:
    पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज़ जमा करें, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
    नजदीकी बूथ स्तर अधिकारी से संपर्क करें:
    फॉर्म 6 जमा करने के बाद, बूथ स्तर अधिकारी आपके पते की जांच करेंगे।
    वोटर आईडी प्राप्त करें:
    सत्यापन के बाद, आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेजा जाएगा।
    ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
    लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें:
    ऑनलाइन या आरटीओ कार्यालय में आवेदन करें।
    दस्तावेज़ जमा करें: पहचान और पते का प्रमाण, आयु का प्रमाण।
    लर्नर लाइसेंस के लिए टेस्ट दें और पास करें।
    स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करें:
    लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिन बाद, स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
    आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट दें।
    ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें:
    टेस्ट पास करने के बाद, आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

भारत में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों पर गाइड

गाइड में किन कानूनों पर बात होगी? इस गाइड में, भारत के संविधान में शामिल ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 और ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 के प्रावधानों पर बात होगी। ऐसे कानून क्यों बनाए गए? सामाजिक स्वीकृति की कमी के कारण ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज का हिस्सा नहीं माना जाता […]
citizen rights icon

आयु का प्रमाण

आपके पहचान प्रमाण के विभिन्न सरकारी दस्तावेज़ों के लिए, आपको अपने आयु के प्रमाण का एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

LGBTQ+ व्यक्तियों के लिए लिंग पहचान का प्रमाण पत्र

लिंग की पहचान एक व्यक्ति की आत्म-पहचान को पुरूष, महिला, तीसरा लिंग (ट्रांसजेंडर) या अन्य निर्धारित किए गए वर्ग के रूप में संदर्भित करता है, जैसे इंटरसेक्स यानि मध्यलिंगी।

एलजीबीटी व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड

राशन कार्ड तब सहायक होते हैं, जब आप सरकार द्वारा स्थापित दुकानों से कम रियायती मूल्य पर आवश्यक चीजें, जैसे चावल, अनाज आदि लेना चाहते हैं।

आधार कार्ड

आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, जिसे ई-आधार कहा जाता है, जो पासवर्ड-सुरक्षित एक वैध और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।

आवास प्रमाण पत्र

आपकी पहचान प्रमाण के लिये, जारी किये जाने वाले किसी भी सरकारी दस्तावेज़ के लिए, आपको अपना आवास प्रमाण पत्र देना होगा |