शादी के समय आपको निम्नलिखित परिस्थितियों को ध्यान में रखना होगा:
- दम्पति में से कोई भी व्यक्ति पहले से शादी-शुदा न हो।
- दम्पति में से कोई भी व्यक्ति:
- के मन में किसी भी प्रकार की बेरुखी नहीं होनी चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप विवाह को वैध सहमति देने में असमर्थता पैदा हो।
- हालांकि, वैध सहमति देने में सक्षम होने के बावजूद कोई भी व्यक्ति मानसिक विकार से पीड़ित न हो, जिससे वे शादी और बच्चे पैदा करने में अयोग्य साबित हों।
- किसी भी व्यक्ति को बार-बार पागलपन या मिर्गी के दौरें न पड़ते हों।
 
- पुरुष की उम्र कम से कम 21 वर्ष और महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- कोई भी पक्ष प्रतिबंधित संबंध की डिग्री के भीतर न हों।
रीति-रिवाजों से होने वाली शादियां
ऐसे मामलों में जहां कोई जनजाति, समुदाय, समूह, या परिवार से संबंधित व्यक्ति के लिए रीति-रिवाज शामिल हैं, राज्य सरकार उन्हें नियमित करने और विवाह को विधिपूर्वक पूरा करने के नियम बना सकती है। यह उन मामलों में ज़रूरी नहीं है जहां:
- इस तरह के रिवाज सदस्यों के बीच लंबे समय से लगातार देखे गए हों।
- रीति-रिवाज़ या नियम सार्वजनिक नीति के खिलाफ न हों।
- रीति-रिवाज या नियम, जो केवल एक परिवार पर लागू होते हैं और परिवार अभी भी इस प्रथा को जारी रखे हुए है।
ऐसे मामलों में, जहां विवाह को जम्मू और कश्मीर राज्य में विधिपूर्वक पूरा किया गया है। इसके लिए दोनों पक्षों को भारत का नागरिक होना चाहिए और उन क्षेत्रों का निवासी होना चाहिए, जहां तक अधिनियम लागू होता है।
 परिवार और विवाह
परिवार और विवाह धन और संपत्ति
धन और संपत्ति अपराध और हिंसा
अपराध और हिंसा पुलिस और न्यायालय
पुलिस और न्यायालय काम और रोजगार
काम और रोजगार स्वास्थ्य और पर्यावरण
स्वास्थ्य और पर्यावरण नागरिक अधिकार और संविधान
नागरिक अधिकार और संविधान सरकार और चुनाव
सरकार और चुनाव मीडिया और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
मीडिया और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी गाइड
गाइड वीडियो
वीडियो सार्वजनिक
सार्वजनिक बच्चे
बच्चे महिलाएँ
महिलाएँ LGBTQIA+ समुदाय
LGBTQIA+ समुदाय कर्मचारी
कर्मचारी दिव्यांगजन
दिव्यांगजन अनुसूचित जाति और जनजाति
अनुसूचित जाति और जनजाति बुज़ुर्ग
बुज़ुर्ग अनौपचारिक कार्यकर्ता
अनौपचारिक कार्यकर्ता
