[जारी चेतावनी: इस लेख में शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, दुर्व्यवहार और गाली-गलौज के बारे में जानकारी है जो कुछ पाठकों को विचलित कर सकती है।
अगर कोई किसी महिला को यौन या सेक्सुअल रूप से धमकी देने वाली कोई बात कहता है, तो यह कानून के तहत अपराध है। कानून के तहत केवल पुरुष को ही इस तरह के अपराध के लिए दंडित किया जा सकता है।
यौन टिप्पणियों के कुछ उदाहरण इस प्रकार है:
• कोई टिप्पणी या बयान जो किसी महिला को सेक्सुअल महसूस होता है।
• कोई सामान्य टिप्पणी जो बिल्कुल सेक्सुअल प्रकृति की नहीं है, लेकिन इसका सेक्सुअल निहितार्थ है। उदाहरण के लिए, ऐसे शब्द कहना जिनके कई अर्थ हो या इशारे करना।
यौन धमकी मौखिक, हावभाव से या लिखित हो सकती है। ऐसे कृत्यों के लिए और अधिक सजा का प्रावधान है। ऐसा बयान देना या व्यवहार करना एक यौन धमकी है यदि:
• यह सेक्सुअल है और इसका उद्देश्य किसी महिला को डराना, चोट पहुंचाना या परेशान करना है।
• यह किसी महिला को अनुचित स्पर्श या किसी जबरदस्ती यौन क्रिया के बारे में चेतावनी देने के लिए बनाया गया है जो होने वाला होता है।
यौन धमकी या टिप्पणी करने पर न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष तक की जेल की सजा है और साथ ही जुर्माना भी है।