चुनाव के दौरान होने वाली शिकायतों को रिपोर्ट करने और शिकायत करने के कई विकल्प मौजूद हैं। अगर आपको अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों में कार्रवाई की कमी से जुड़ी कोई शिकायत है, तो चुनाव अधिकारियों से भी नीचे बताए तरीको से संपर्क कर सकते हैं:
अगर अधिकारी के पास जा रहे हैं
आप निर्वाचन क्षेत्रीय अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप यहां से कार्यालय कहां हैं, ये पता लगा सकते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइटें
चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल में आप सभी शिकायतें, सुझाव दर्ज कर सकते हैं या जानकारी दे सकते हैं।
ईमेल
आप किसी भी सुझाव या शिकायत के बारे में ईमेल भेज कर सकते हैं और किसी भी जानकारी को जानने का अनुरोध भी कर सकते हैं। अगर आप भारतीय नागरिक हैं, तो आप complaints@eci.gov.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं । वहीं अगर आप एक विदेशी निर्वाचक हैं, तो आपoverseas.elector@eci.gov.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन
अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें। इस मोबाइल ऐप में अब आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस ऐप के बारे में ज्यादा समझने के लिए सी-विजिल मैनुअल देखें।
डाक से
आप निर्वाचन क्षेत्रीय अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी को डाक से पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप यहां से कार्यालय कहां हैं, ये पता लगा सकते हैं।