आप अपने स्थायी निवास स्थान के निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सर्विस वोटर के तौर पर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं आपके पास उस स्थान पर भी आम मतदाता के रूप में पंजीकरण करने का विकल्प भी है जहां आप तैनात (सैन्य छावनी क्षेत्र) हैं।
लेकिन ऐसा करने के लिए कुछ शर्तें जरूरी हैः
- आपको काफी समय तक अपने परिवार के साथ पोस्टिंग के स्थान पर रहना होगा, या
- आप उस पोस्टिंग के स्थान पर 3 साल या उससे ज्यादा समय के कार्यकाल में हो
- आप एक समय में केवल एक ही स्थान के निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण कर सकते हैं। इसलिए, जब आप पंजीकरण फार्म दाखिल कर रहे हों, तो आपको घोषणा करनी होगी कि आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं हैं।
पंजीकरण कैसे करें
अगर आप एक सर्विस वोटर हैं या सर्विस वोटर की पत्नी हैं, तो आपको मतदान पंजीकरण करने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा:
चरण 1: आप जिस सेवा श्रेणी में आते हैं, उससे संबंधित फाॅर्म को भरें। सशस्त्र बल (तीनों सेना) (फॉर्म 2) सशस्त्र पुलिस (फॉर्म 2ए) दूतावासों और मिशनों में कार्यरत राजनयिक/अधिकारी (देश बाहर रहने वाले सरकारी कर्मचारी) (फॉर्म 3)
चरण 2: फाॅर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें। आप जहां पंजीकरण कर रहे है, उस स्थान/निर्वाचन क्षेत्र के रिकॉर्ड कार्यालय या नोडल अधिकारी के पास फाॅर्म को जमा करें ।