प्रसव पूर्व निदान प्रक्रियाओं में गर्भधारण से पहले या बाद में लिंग चयन के लिए कोई प्रसवपूर्व निदान परीक्षण करने हेतु किसी भी स्त्री रोग संबंधी, प्रसूति या चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे अल्ट्रासोनोग्राफी, एमनियोटिक द्रव, रक्त या किसी अन्य ऊतक या किसी व्यक्ति के तरल पदार्थ के सैंपल लेना या निकालना शामिल है।
इन प्रक्रियाओं का उद्देश्य प्रसव से पूर्व निदान परीक्षण करने के लिए सामग्री प्राप्त करना है ताकि किसी विशेष लिंग का भ्रूण प्राप्त करने की संभावना बढ़ सके।