यात्रा के दौरान किसी से चोरी करना अपराध है। उदाहरण के लिए, राम एक ऑटो रिक्शा में है, और शाम एक बाइक पर है, और श्याम राम का बैग छीन लेता है-इसे चोरी माना जाएगा।
यह 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडनीय है। यदि आपने यात्रा के दौरान चोरी का अनुभव किया है, तो शिकायत करने के लिए आप क्या कदम उठा सकते हैं, यह जानने के लिए यहां पढ़ें।