आप निर्दिष्ट धूम्रपान क्षेत्रों में धूम्रपान कर सकते हैं, जैसे 30 से अधिक कमरों वाले होटलों, हवाई अड्डों, या 30 से अधिक लोगों के लिए बैठ कर खाने की व्यवस्था रखने वाले रेस्तराओं में, जहां धूम्रपान करने वालों के लिए एक अलग से क्षेत्र बनाया जाता है। अलग से निर्धारित धूम्रपान क्षेत्र एक अलग से संवातित (वेंटिलेटेड) धूम्रपान के लिये एक कमरा होता है:
- जो भौतिक रूप से अलग बना और चारो तरफ से उंची दिवारों से घिरा रहता है।
- जिसका प्रवेश द्वार, अपने आप बंद हो जाने वाला एक दरवाज़ा होता है।
- जिसमें एक ऐसी वायु प्रवाह प्रणाली होती है जो धुएं को सीधे बाहर ले जाती है, और फिर धुएं को उस बिल्डिंग के अन्य हिस्सों की हवा आपूर्ति से वापस घुलने-मिलने नहीं देती है। जिसके वायु प्रवाह प्रणाली को, निकास संवातन (एग्ज़ॉस्ट वेंटिलेशन) व्यवस्था, या वायु सफाई प्रणाली के साथ लगाया जाना चाहिए।
- जिसमें वायु का दवाब, भवन के शेष भाग की तुलना में कम रखा जाता है।
- जहां एक विशेष मार्किंग के साथ, ‘स्मोकिंग एरिया’ अंग्रेज़ी भाषा में, तथा समानार्थी शब्दों को एक अन्य भाषा में, साफ-साफ लिखा होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें