ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत प्रत्येक राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा कार्ड के रूप में जारी किया जाता है, जो आपको सार्वजनिक सड़क पर, एक या एक से अधिक प्रकार के वाहन, जैसे कि मोटरसाइकिल, कार आदि, चलाने की अनुमति देता है, और यह पहचान के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।

आप किसी भी राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं जहां:

  • आप या तो वहां रहते हैं, या वहां व्यवसाय करते हैं, या
  • जहाँ आपका ड्राइविंग स्कूल स्थित है जहाँ से आपने अपना प्रशिक्षण लिया है।

कृपया ध्यान दें कि एक समय में आपके पास केवल एक ड्राइविंग लाइसेंस रह सकता है। आपका ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में मान्य होगा, यानी आप भारत के किसी भी राज्य में ड्राइव करने के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं। यहां ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता की समय अवधि की जानकारी के बारे में देखें।

इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंस

अब, आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डिजि लॉकर (DigiLocker) या एमपरिवहन ऐप्प (mParivahan app) में भी लेकर जा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस का इलेक्ट्रॉनिक रूप, एक भौतिक कॉपी की तरह मान्य है। यदि आप एक ड्राइविंग लाइसेंस के बिना एक मोटर वाहन चलाते हैं, तो आपको 3 महीने तक की जेल की सजा और/या 5,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।

आप एक ड्राइविंग लाइसेंस तब ही प्राप्त कर सकते हैं, जब:

  • आप एक वयस्क हैं, यानी 18 साल से ऊपर हैं।
  • आपके पास एक मान्य लर्नर्स लाइसेंस है, जो एक अस्थायी लाइसेंस है, जो आपको जारी किए जाने की तारीख से 6 महीने तक के लिए वैध है।
  • आप ड्राइविंग लाइसेंस रखने के लिये अयोग्य घोषित नहीं हैं।

आप एक नया ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट कर सकते हैं, अपने ड्राइविंग लाइसेंस को नवीनीकृत कर सकते हैं, और एक डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और मदद की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

ड्राइविंग लाइसेंस का अद्यतन/अपडेट

कभी-कभी, आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पर कुछ विवरण अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है, जिसके बाद आपको एक नया ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा, और आपका पुराना ड्राइविंग लाइसेंस हटा दिया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करने के लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

चरण 1- आप अपने नाम, पते, आदि जैसे विवरण अपडेट कर सकते हैं, इसलिए आपको किसी विशिष्ट विवरण को अपडेट करने के लिये, आपको अपने राज्य की प्रक्रिया को समझना होगा। प्रक्रियाएं और आवश्यक दस्तावेजें विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न होते हैं, इसलिए आपको अपने राज्य के इन विवरणों को समझना होगा।

चरण 2-आपको अपने राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)/क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पर जाना होगा, और संबंधित आवेदन पत्र के बारे में पूछना होगा। उदाहरण के लिए, गुजरात में, 1) यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको अपना आवेदन एक सादे कागज पर, फॉर्म एल.एल.डी.(Form L.L.D), और मूल ड्राइविंग लाइसेंस के विवरण के साथ जमा करना होगा।

चरण 3-आपको संबंधित दस्तावेजों को जमा करना होगा। उदाहरण के लिए, गुजरात में, आपको प्रारम्भिक लाइसेंसिंग प्राधिकरण (original licensing authority) से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’, एनओसी (No Objection Certificate, NOC) ले कर जमा करना होगा।

चरण 4-फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट करने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए, गुजरात में, यह शुल्क 200 रुपया है। यह शुल्क अन्य राज्यों में भिन्न हो सकता है।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और मदद की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

नया ड्राइविंग लाइसेंस

आप किसी भी राज्य में नए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए आवेदन कर सकते हैं:

आप, या तो वहां रहते हैं, या वहां कोई व्यवसाय कर रहे हैं, या वहां आपका ड्राइविंग स्कूल स्थित है, जहाँ से आपने अपना प्रशिक्षण लिया है।

लर्नर्स लाइसेंस (Learner’s License) जारी होने के 30 दिनों के बाद, और 180 दिनों के भीतर (6 महीने) आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए आवेदन करना होगा। कृपया ध्यान रखें कि आपके पास, या तो लर्नर्स लाइसेंस होना चाहिये, या एक ऐसे ड्राइविंग स्कूल से एक ड्राइविंग प्रमाणपत्र (Driving Certificate) होना चाहिए, जिसे केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

स्वयम् व्यक्ति द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया

चरण 1– आपको अपने राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, आरटीओ (Regional Transport Office, RTO) या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, आरटीए (Regional Transport Authority, RTA) में जाना होगा।

चरण 2– वहां आपको अपना आवेदन पत्र भरना और जमा करना होगा।

चरण 3-आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करना होगा। यदि हो तो, एक वैध लर्नर्स लाइसेंस (Learner’s License) या ड्राइविंग स्कूल द्वारा दिया गया एक वैध ड्राइविंग सर्टिफिकेट (Driving Certificate) की मूल प्रति, और एक स्व-सत्यापित (self-attested) प्रति के साथ।

  • आपके पासपोर्ट आकार के 3 फोटोग्राफ, हाल ही के
  • पहचान का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति के साथ)
  • उम्र का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति के साथ)
  • निवास स्थान का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति के साथ)
  • शारीरिक फिटनेस की घोषणा, जो आपके राज्य की वेबसाइट या आपके राज्य के आरटीओ कार्यालय में उपलब्ध होगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए, आप फॉर्म डाउनलोड यहां कर सकते हैं।
  • निर्धारित शुल्क। यह शुल्क विभिन्न राज्यों में अलग अलग होता है।

चरण 4-आपको आरटीओ/आरटीए द्वारा निर्धारित तिथि पर, ड्राइविंग टेस्ट देना होगा, जो आपकी सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने और मोटर वाहन को संभालने की क्षमता को प्रमाणित करेगा। हालांकि, आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी यदि आपके पास पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस है, और उस लाइसेंस की समाप्ति और नए लाइसेंस के लिए आपके आवेदन तिथि के बीच का समय, 5 वर्ष से अधिक नहीं हुआ है।

चरण 5-टेस्ट पास करने के बाद, आपको अपने पासपोर्ट आकार के फोटो को जमा करना होगा, या आपको अपना फोटो वहां खिंचवाना होगा, और अपनी उंगलियों के निशानों को देना होगा।

चरण 6-आप अपनी आवेदन स्थिति, अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि डाल कर, यहां देख सकते हैं।

चरण 7-फिर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ/आरटीए आपके ड्राइविंग लाइसेंस को, आपके पते पर भेज दे सकता है, लेकिन आपको आरटीओ/आरटीए से, इस चरण के बारे में विस्तार से पूछना चाहिये।

 

ऑनलाइन प्रक्रिया

चरण 1– आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) के वेबसाइट पर जाना होगा, और “ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online)” पर क्लिक करना होगा, और फिर बाद में “नया ड्राइविंग लाइसेंस (New Driving License)” पर क्लिक करना होगा। यह आपको उस पृष्ठ पर पुन:र्निर्देशित करेगा जो आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए उचित निर्देश देगा।

चरण 2-आपको अपना आवेदन पत्र भरना होगा।

चरण 3-आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, जो वही सभी दस्तावेज़ हैं जो ऊपर बताया गया है, और आवेदन को, शुल्क के साथ जमा करना होगा।

चरण 4-आपको अपने भरे हुए आवेदन को, उसके रेफरेंस संख्या (reference number) के साथ, प्रिंट-आउट ले लेना होगा, और इसे संबंधित आरटीओ/आरटीए में जमा करना होगा।

चरण 5-आपको निर्धारित तिथि पर, आरटीओ/ आरटीए द्वारा संचालित ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। टेस्ट का विवरण ऊपर दिया गया है।

चरण 6– टेस्ट में पास करने के बाद, आपको अपनें फोटो और उंगलियों के छाप (फिंगर इंप्रेशन) जमा करने होंगे।

चरण 7-आप अपने आवेदन की प्रस्थिति (स्टेटस) को, आवेदन संख्या और जन्म तिथि डाल कर, यहां देख सकते हैं।

चरण 8-फिर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भेज सकता है, लेकिन आपको आरटीओ से इस कदम के बारे में विस्तार से पूछना चाहिए।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और मदद की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें

ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक सीमित समय अवधि के लिए ही वैध होता है, इसके बाद आपको इसे नवीनीकृत कराने की जरूरत पड़ती है। ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की वैधता, इसके जारी होने, या नवीनीकरण की समय सीमा की जानकारियां, नीचे प्रदान की गई है:

  • यदि आप 30 साल के नहीं हुए हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस उस समय तक प्रभावी रहेगा जब तक कि आप 40 साल के नहीं हो जाते हैं।
  • यदि आपकी आयु 30 से 50 वर्ष के बीच हैं, तो यह और 10 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।
  • यदि आपकी आयु 50 से 55 वर्ष के बीच हैं, तो यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक आप 60 वर्ष के नहीं हो जाते हैं।
  • यदि आपकी उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक है, तो यह और 5 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।

हालाँकि, यह समय सीमा विभिन्न राज्यों में भिन्न भिन्न हो होती है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में, एक ड्राइविंग लाइसेंस अगले 20 साल के लिये, या आपके 50 साल की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, उस समय तक के लिये वैध होता है।

यदि आप ड्राइव करते रहना चाहते हैं तो आपको इसकी समय अवधि के बीतने से एक महीने पहले, अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करा लेना जरूरी है। आप किसी भी राज्य में, किसी भी उपयुक्त प्राधिकारी के माध्यम से ऐसा करा सकते हैं। दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में, इसकी वैधता की समाप्ति के 1 वर्ष के भीतर अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होता है, अन्यथा आपको ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ सकता है। यदि आवेदन करने में, लाइसेंस के समाप्ति की तारीख से पांच से अधिक वर्षों का, विलंब हो गया है तो, आवेदक को उन सभी औपचारिकताओं से गुजरना पड़ेगा जिनसे एक नया लाइसेंस प्राप्त करने के लिए गुजरना पड़ता है।

आप किसी भी राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ:

  • आप रहते हैं, या व्यवसाय करते हैं, या
  • जहाँ आपका ड्राइविंग स्कूल है, जिससे आपने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया हो स्थित है।

अपने ड्राइविंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1– अपने राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।

चरण 2 – निम्नलिखित चीजें जमा करायें,

  • 3 हाल ही का, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • आपके आयु का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • आपके निवास का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • शारीरिक फिटनेस का घोषणा पत्र, जो आपके राज्य की वेबसाइट या आपके राज्य के आरटीओ कार्यालय से प्राप्त हो जायेगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए, आप फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आपको एक चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, यदि आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक है, जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,।
  • निर्धारित शुल्क। यह राज्यों के अनुसार भिन्न भिन्न होता है।
  • अन्य कोई भी दस्तावेज, जो उस राज्य के अनुसार आवश्यक हो जहाँ आप रहते हैं।

चरण 3-फिर आप अपने नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भी भेज देता है, लेकिन इस चरण के बारे में आप आरटीओ से जरूर पूछ लें।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है , तो कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

नया लर्नर्स लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने की जरूरत होती है, बशर्ते आपके पास राज्य से मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल द्वारा प्राप्त ड्राइविंग प्रमाणपत्र हो। लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, ऑनलाइन और व्यक्तिगत, दोनो ही प्रक्रियाओं की जानकारी नीचे दी गई है:

 

व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने की प्रक्रिया

नया लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1-अपने राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)/क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पर जाएं।

चरण 2-आवेदन पत्र भरें और जमा करें।

चरण 3– आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें।

  • आयु का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति
  • निवास का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति
  • 3 हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • शारीरिक फिटनेस का घोषणापत्र, जो आपके राज्य की वेबसाइट या राज्य के आरटीओ कार्यालय से प्राप्त हो जायेगा। उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए, आप फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • निर्धारित शुल्क। यह शुल्क विभिन्न राज्यों का भिन्न भिन्न होता है।

चरण 4- इसके बाद, आपको प्रारंभिक लर्नर्स टेस्ट में भाग लेना और पास करना होगा, जो यह जांचे करेगा कि आपको ट्रैफ़िक प्रक्रियाओं, वाहन इत्यादि की कितनी जानकारी है। हालांकि, यदि आपके पास कोई ऐसा प्रमाण पत्र है जो आपकी वाहन, ट्रैफिक इत्यादि के ज्ञान को प्रमाणित करता है तो आपको इस परीक्षा में भाग लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में इस परीक्षा का पाठ्यक्रम यह है।

चरण 5-आपको एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा, जहां आपकी वर्णाधता (colour-blindness) और आपके अंगो के संचलन की जांच की जाएगी।

चरण 6-यदि आप अपना परीक्षण पास कर लेते हैं, तो आपके लर्नर लाइसेंस के तैयार होने के बाद आप इसे प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भी भेज देता है, लेकिन आप इस चरण के बारे में आरटीओ से विस्तार से पूछ लें।

चरण 7-आप अपने आवेदन की स्थिति, अपने आवेदन की संख्या और जन्मतिथि डाल कर, यहां भी देख सकते हैं।

 

ऑनलाइन प्रक्रिया

नया लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जायें और “ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online)” पर क्लिक करें, और फिर “न्यू लर्नर्स लाइसेंस (New Learner’s License)” पर क्लिक करें। यह आपको उस पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा जो आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें के बारे में बतायेगा।

चरण 2-आप आवेदन पत्र को भरें।

चरण 3-ऊपर दिए गए सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।

चरण 4-आप आवेदन को जमा करें।

चरण 5-संदर्भ संख्या (reference number) के साथ आवेदन का प्रिंट-आउट ले लें और संबंधित आरटीओ (RTO) पर जमा करें।

चरण 6-लर्नर्स टेस्ट में भाग लें और पास करें। इसकी विस्तृत जानकारी, ऑफ़लाइन प्रक्रिया के चरण 4 में दी गई हैं।

चरण 7– आपको एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा। इसकी विस्तृत जानकारी ऑफ़लाइन प्रक्रिया के चरण 5 में दी गई हैं।

चरण 8-आप अपने आवेदन की स्थिति, अपने आवेदन की संख्या और जन्मतिथि को डाल कर, यहां देख सकते हैं।

चरण 9-आप अपना लर्नर्स लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भेज देता है, लेकिन इस चरण की विस्तृत जानकारी आप आरटीओ से पहले पूछ लें।

 

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें

नकल (डुप्लिकेट)/खोये ड्राइविंग लाइसेंस

यदि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है या क्षतिग्रस्त कर दिया है, तो आप एक नकल (डुप्लिकेट) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। उस स्थिति में आपको एक नया ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा।

एक नकल (डुप्लिकेट) ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए नीचे दिये गये चरणों का पालन करें:

चरण 1-जहां से आपने मूल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्‍त किया है, उस राज्य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)/क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) को आपको सूचित करना चाहिए कि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है या क्षतिग्रस्त कर दिया है, और आप उनसे एक नकल, (डुप्लिकेट) ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए लिखित में आवेदन करें।

चरण 2-आपको आवेदन पत्र भरना और जमा करना चाहिए।

चरण 3-आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करना चाहिए-

  • खोये हुए ड्राइविंग लाइसेंस का एफआईआर (FIR).
  • शारीरिक फिटनेस की घोषणा, जो आपके राज्य की वेबसाइट या आपके राज्य के आरटीओ कार्यालय में उपलब्ध होगी। उदाहरण के लिए, दिल्‍ली के लिए, आप यह फॉर्म यहां डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपने निवास का प्रमाण (मूल और एक स्व-सत्यापित प्रति)
  • निर्धारित शुल्क। यह शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है।
  • आपके राज्य के अनुसार, हो सकता है कि कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ आवश्यक हो।

चरण 4-फिर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी, आरटीओ इसे आपके पते पर भेज दे सकता है, लेकिन आपको इस चरण की विस्तृत जानकारी आरटीओ से ले लेनी चाहिए। यदि आप नकल (डुप्लिकेट) लाइसेंस प्राप्‍त करने में असमर्थ हैं, या आपका राज्य इसकी अनुमति नहीं देता है, तो आप एक नया आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको यह दिखाना होगा कि आपने एक नकल (डुप्लिकेट) लाइसेंस प्राप्‍त करने का प्रयास किया था, और इसे आप इसे प्राप्‍त नहीं कर पाये थे।

अतिरिक्त सहायता और समर्थन की ज़रूरत महसूस होने पर कृपया यहाँ देखें

लर्नर्स लाइसेंस

लर्नर्स लाइसेंस एक अस्थायी लाइसेंस है जो 6 महीने के लिए वैध होता है, जो आपको कानूनी रूप से भारतीय सड़कों पर, एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले वयस्क के साथ, ड्राइविंग का अभ्यास करने की अनुमति देता है। कृपया ध्यान दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आवेदन करते समय आपको 18 वर्ष के आयु का होना चाहिए। इसलिए यदि आपने अपना लर्नर लाइसेंस 18 वर्ष की आयु से पहले प्राप्‍त किया है, तो इससे पहले कि आप 18 साल पूरे करें, आपको अपना लर्नर्स लाइसेंस नवीनीकृत कराने की, या एक नया ही लर्नर्स लाइसेंस प्राप्‍त करने की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि आपके राज्य के नियमों के हिसाब से, लर्नर्स लाइसेंस केवल 6 महीने के लिए ही वैध होता है।

आप किसी भी राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां आप या तो रहते हैं, या सामान्य रूप से व्यवसाय करते हैं, या जहां ड्राइविंग का वह स्कूल है, जहां से आपने अपना प्रशिक्षण लिया है। ड्राइविंग लाइसेंस, हर राज्‍य के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा जारी किया जाता है, जो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करते हैं।

लर्नर्स लाइसेंस के लिए मानदंड

निम्नलिखित मानदंड पूरे करने पर ही किसी भी व्यक्ति को लर्नर्स लाइसेंस दिया जा सकता हैः

आप कम से कम 16 साल के उम्र के हैं।

  • यदि आप बिना गियर वाली मोटरसाइकिल चलाना चाहते हैं जिसको चलाने के लिए आपके माता-पिता/अभिभावकों ने आपको सहमति दे दी है।
  • आप ड्राइविंग लाइसेंस रखने के अयोग्य घोषित नहीं हैं।
  • लर्नर्स लाइसेंस के साथ वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां

लर्नर्स परमिट के साथ मोटर वाहन चलाते समय आपको निम्न सावधानियां बरतनी चाहिएः

  • वाहन चलाते समय, वाहन पर/में आपके साथ एक ऐसा वयस्क होना चाहिए, जो एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस का धारक हो, और जो आवश्यकता पड़ने पर वाहन को नियंत्रित करने या रोकने में सक्षम हो।
  • वाहन के आगे और पीछे, अक्षर ‘L’ को चित्रित किया गया है, या ‘L’ अक्षर चिपका एक संकेत है। इसकी पेंटिंग कम से कम 18 सेंटीमीटर वर्ग का होना चाहिए, और अक्षर ‘L’ कम से कम 10 सेंटीमीटर ऊँचा, 2 सेंटीमीटर मोटा और नीचे में 9 सेंटीमीटर चौड़ा होना चाहिए।
  • यदि आप मोटरसाइकिल पर हैं, तो आप अपने प्रशिक्षक के अलावा, किसी और को आप अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
  • नाबालिग को ड्राइविंग करने पर जुर्माना लगता है।

ऊपर उल्लेखित प्रावधानों का पालन किये बिना, किसी नाबालिग को अपना मोटर वाहन चलाने देने वालों के लिए भी कठोर दंड का प्रावधान है। इसके अलावा, उस नाबालिग को किशोर अपराध न्याय (Juvenile Justice) अधिनियम, 2000 के साथ-साथ मोटर वाहन (Motor Vehicles) अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत भी दंडित किया जाएगा।

आप एक नया लर्नर्स लाइसेंस प्राप्‍त कर सकते हैं, उसका नवीनीकरण करा सकते हैं या उसका नकल प्राप्‍त कर सकते हैं। किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्‍यकता पड़ने पर कृपया यहाँ देखें

अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें 

लर्नर्स लाइसेंस का नवीनीकरण

चूंकि लर्नर्स लाइसेंस केवल 6 महीने के लिए वैध होता है, इसलिए इस अवधि के बीत जाने के बाद आपको इसका पुनः नवीनीकरण करवाने, या नया लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ती है।

आप अपने लर्नर्स लाइसेंस, जो 6 महीने के लिए वैध है, उसका नवीनीकरण करवा सकते हैं, या अपने राज्य के नियमों के आधार पर, उसकी वैधता की तारीख बीत जाने के बाद, एक नया प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती है, इसलिए विशेष तौर पर अपने राज्य से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उदाहरण के लिए, आप हरियाणा में अपने लर्नर्स लाइसेंस का, सिर्फ एक ही बार नवीनीकरण करवा सकते हैं।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें

डुप्लिकेट/खोये लर्नर्स लाइसेंस

यदि आपका लर्नर्स लाइसेंस खो या क्षतिग्रस्त हो गया है, तो आप अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि देकर, उसका एक और प्रिंट ले सकते हैं। अपने लर्नर्स लाइसेंस का प्रिंट-आउट प्राप्‍त करने के लिए नीचे दिये गये चरणों का पालन करें :

चरण 1-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की वेबसाइट पर जाएं, और “प्रिंट लाइसेंस विवरण (Print License Details)” पर क्लिक करें, और बाद में “प्रिंट लर्नर्स’ लाइसेंस (Print Learner’s License)” पर। यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जो आपसे आपकी आवेदन संख्या और आपका जन्म तिथि पूछेगा।

चरण 2-यहां आपको आवश्यक विवरण भरना होगा।

चरण 3-तब आप अपने लर्नर्स लाइसेंस का प्रिंट ले सकते हैं।

यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें। यदि आपको किसी अतिरिक्त सहायता और समर्थन की आवश्यकता है, तो कृपया यहाँ देखें