मुसलमानों के लिए तलाक कुछ अन्य धर्मों की तुलना में अधिक आसानी से प्रयोग योग्य है, क्योंकि विवाह इस्लाम के तहत एक अनुबंध है। यदि आप एक मुस्लिम हैं, तो आपके पास अपने पति या पत्नी को अदालत के माध्यम से तलाक देने या अपने पति या पत्नी के साथ समझौता करने का विकल्प है। अन्य धर्मों के विपरीत, आपको यह दिखाने की ज़रूरत नहीं है कि आपके पति ने तलाक की कार्यवाही शुरू करने में सक्षम होने के लिए आपके साथ अन्याय किया है।

मुस्लिम शादियों के लिए तलाक

यह व्याख्याता मुस्लिम विवाह के लिए तलाक को नियंत्रित करने वाले प्रथागत कानूनों और प्रथाओं और उन शर्तों पर चर्चा करता है जिनके तहत एक पति या पत्नी इसके लिए फाइल कर सकते हैं। यह मुख्य रूप से मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम, 1939 और प्रथागत कानूनों में निर्धारित कानून से संबंधित है।

आधार