पत्नी द्वारा तलाक शुरू किए जाने पर इस्लामिक कानून के तहत निकाह के लिए तलाक के प्रावधान नीचे दिए गए हैं।
खुला
खुला तलाक पत्नी द्वारा शुरू किया जाता है। अगर आप अपने पति को तलाक देना चाहती हैं तो आप या तो सीधे कोर्ट जा सकती हैं या फिर किसी मुफ्ती के पास जा सकती हैं। अदालत या मुफ्ती पति को उपस्थित रहने के लिए कहेगी। और पति की उपस्थिति में अदालत या मुफ्ती पति से पूछेगी कि क्या वह प्रस्ताव स्वीकार करता है। एक बार जब पति प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है, तो तलाक पूरा हो जाता है।
तलाक-ए-तफवीद
निकाह के समय आपका पति निकाह के अनुबंध (कबी-नामा) के माध्यम से आपको तलाक का अधिकार सौंप सकता है तो आप उसे तलाक दे सकते हैं।
आपके पति के पास निकाह के समय निकाह के अनुबंध (कबीनामा) के माध्यम से आपको या किसी तीसरे व्यक्ति को तलाक का अधिकार सौंपने या स्थानांतरित करने की शक्ति है। यह समझौता अधिकार के ऐसे हस्तांतरण के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को सूचीबद्ध करता है।
यह आमतौर पर तलाक के लिए पूछने पर अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए आपको मेहर की राशि को त्यागना पड़ता है।