कोई भी व्यक्ति जिसे अस्वच्छ शौचालय, खुले नाले या गड्ढे या रेलवे ट्रैक से असंक्रमित मानव अपशिष्ट को हटाने या साफ करने के लिए नियोजित किया जाता है, उसे मैनुअल स्कैवेंजर कहा जाता है। इस व्यक्ति को कोई भी नियुक्त कर सकता है-जैसे कि उनके गांव का कोई व्यक्ति या किसी एजेंसी या कोई ठेकेदार।यह मायने नहीं रखता कि उसे नियमित रोजगार दिया गया है या फिर उसे कॉन्ट्रेक्ट पर लगाया गया है।
कोई भी व्यक्ति जिसे मानव अपशिष्ट को साफ करने के लिए नियुक्त किया गया है और वह यह काम उचित सुरक्षात्मक गियर और उपकरण की मदद से करता है, तो उसे मैनुअल स्कैवेंजर नहीं माना जाएगा।
सफाई कर्मचारी
लोगों का एक अन्य समूह जिन्हें ‘सफाई कर्मचारी’ (“स्वच्छता कार्यकर्ता”) कहा जाता है, उन्हें भी कभी-कभी हाथ से मैला ढोने वाला या मैनुअल स्कैवेंजर माना जाता है-हालांकि, वे आमतौर पर नगरपालिकाओं, सरकारी या निजी संगठनों में सफाई कर्मचारी या सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले लोग होते हैं।