नाबालिग या दिमागी रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के निकाह के लिए संविदा करने का अधिकार संरक्षकों को निम्नलिखित समूहों के अंतर्गत मिलता है:
• पिता।
• दादाजी, वह जिस भी पीढ़ी के हों।
• पिता की ओर से भाई और अन्य पुरुष संबंधी ।
अगर ये पैतृक संबंध नहीं हैं तो ये अधिकार जाता है:
• मां को।
• मामा या मौसी और अन्य मातृ सम्बन्धिओं को।
शिया कानून के तहत, नाबालिगों के निकाह के लिए एकमात्र सरंक्षक पिता और दादा होते हैं।